*डीसीएम के चपेट में आने से सब्जी विक्रेता की मौत ,परिजनों में मचा कोहराम*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ ) । दीदारगंज थाना क्षेत्र के खरसहन खुर्द गांव स्थित स्वास्थ्य केंद्र (एएनएम सेंटर) के पास मंगलवार को डीसीएम की चपेट में आने से सब्जी बिक्रेता की मौत हो गई। डीसीएम चालक डीसीएम छोड़कर फरार हो गया । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया । अधेड़ दीदारगंज चौक पर काफी दिनों से सब्जी की दुकान लगाता था ।

दीदारगंज थाना क्षेत्र के खरसहनकला गांव निवासी श्री राम गुप्ता उर्फ घुरपतरी 52 वर्ष पुत्र हीरा मंगलवार की सुबह फ्रिज बनवाने के लिए किसी इलेक्ट्रेशियन के यहां खरसहनखुर्द गांव में बाइक से गये थे, वापस घर लौटते समय जैसे ही वह दीदारगंज-मार्टिनगंज मार्ग पर पहुंचे कि एनएम सेंटर के पास दीदारगंज की तरफ से मार्टिनगंज की तरफ जा रही लोहे की एंगल लदी तेज रफ्तार डीसीएम ट्रक की चपेट में आ गए, और मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई ,तथा बाइक के परखच्चे उड़ गए।

डीसीएम चालक मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना पाकर अगल बगल के लोग जुट गए । मौत की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। किसी ने दीदारगंज पुलिस को सूचना दिया ।

सूचना पर मौके पर पहुंची दीदारगंज पुलिस ने शव तथा वाहन को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। थानाध्यक्ष दीदारगंज अनुराग कुमार का कहना है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है । डीसीएम को कब्जे में ले लिया गया है । अभी कोई तहरीर परिजनो द्वारा नही मिली है । तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा ।

मृतक श्रीराम उर्फ घुरपतरी की दीदारगंज चौक पर काफी दिनों से सब्जी की दुकान करता था । सब्जी बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था । मृतक दो लड़के एवं पांच लड़की के पिता है ।

आजमगढ़ : दुर्वासा में महायज्ञ की तैयारी को लेकर हुई बैठक , महायज्ञ समिति के अध्यक्ष बने मुन्ना बाबा

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । फूलपुर के पौराणिक स्थल ऋषि दुर्वासा धाम के तपोस्थली पर 2 अगस्त से शुरू होने वाले हरिहरात्मक महायज्ञ की तैयारी को दैवज्ञ दुर्वासा मण्डल मुन्ना बाबा की अध्यक्षता में बैठक किया गया । इस दौरान हरिहरात्मक महायज्ञ समिति का गठन सर्वसम्मति से किया गया।

दैवज्ञ दुर्वासा मण्डल मुन्ना बाबा ने कहा कि पौराणिक स्थल ऋषि दुर्वासा के तपोस्थली तमसा मंजूषा संगम तट पर हरिहरात्मक महायज्ञ 2 अगस्त से 8अगस्त 2023तक मलमास माह में सर्व समाज के कल्याणार्थ महायज्ञ होना है ।

हर तीसरे वर्ष पड़ने वाले मलमास में ब्रह्मलीन मौनी बाबा द्वारा यह महायज्ञ कराया जाता था ,उसी परिपाटी को जीवंत रखने के लिए दुर्वासा धाम में यह महायज्ञ कराये जाने का संकल्प लिया गया ।

जिसमें हरिहरात्मक महायज्ञ समिति का गठन सर्वसम्मति से किया गया। इस महायज्ञ यज्ञकर्ता बाल संत शुभम बाबा होंगे , अध्यक्ष दैवज्ञ मुन्ना बाबा, संयोजक बाबू बेचू सिंह, कोषाध्यक्ष अरविंद राय एवं गणमान्य सदस्यों में बाबा बालक दास,राम मिलन सिंह ,ज्वाला राय,राजेंद्र राय प्रभु नारायण सिंह भानु यादव को सर्वसम्मति से कमेटी का गठन हुआ । गठन के बाद सभी को हरिहरात्मक महायज्ञ को सम्पन्न कराने के लिए जिम्मदारी दी गयी ।

सभी कमेटी के लोगों ने ब्रह्मलीन ब्रह्मर्षि मौनी बाबा की आरती किया और उनकी ही प्रेरणा से इस महायज्ञ को करने का निर्णय लिया गया। हर तीसरे वर्ष पड़ने वाले मलमास में ब्रह्मलीन मौनी बाबा द्वारा यह महायज्ञ कराया जाता था ,उसी परिपाटी को जीवंत रखने के लिए दुर्वासा धाम के श्रद्धालुओं ने मौनी महाराज की स्मृति में यज्ञ कराने का संकल्प कमेटी के लोगो ने लिया है। इस निर्णय से क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी । सभी लोगों ने बम बम भोले कहते हुए इस महायज्ञ को पूरा करने का संकल्प लिया।

*आजमगढ़ : शिवालयों पर शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक ,माहुल और फूलपुर में कावरियों का हुआ स्वागत*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । सावन माह के प्रथम सोमवार को फूलपुर , माहुल नगर और ग्रामीण क्षेत्रो के शिवालयों पर ॐ नमः शिवाय , हर हर महादेव की मनमोहक ध्वनि से शिवालय गूंज उठा। पौराणिक स्थल दुर्बासा धाम में भगवान शिव के जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक, बेलपत्र,

अक्षत,चन्दन,आदि संग कावरिया संग काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की आराधना किया ।

इस दौरान माहुल नगर के शुक्रवार में समाज सेवी आशु जायसवाल सहित श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के भक्त कावरियों का पद पखार कर उनका स्वागत किया ,और उन्हें जलपान कराया । इस दौरान हर हर महादेव की गगनचुंबी उदघोष से वातावरण शिवमय हो उठा।

महर्षि दुर्वासा के तमसा मंजुषा संगम तट पर रविवार के शाम से ही काँवरियो का जमावड़ा शुरू हो गया ,महर्षि दुर्वासा के पौराणिक शिव मंदिर पर सोमवार सुबह तक हजारो लोगों ने दर्शन पूजन किया।दूर दूर से आये काँवरियो के जत्थे में युवा, बुजुर्ग, महिला, सँग नन्हे बच्चे कावर उठाये, मनमोहक अन्दाज में शिवधुन में मस्त जत्थे की शोभा यात्रा को शोभायमान कर रहे थे,पाँव में छालो को प्रभावहीन कर निष्कंटक भाव से अपने मंजिल की ओर बढ़े जा रहे थे।

क्षेत्र के मुंडेश्वर नाथ मन्दिर और झरखंड प्रकट लिंग मकासुदिया शिव मंदिर पर भी श्रद्धालुओं की काफी संख्या कतारबद्ध होकर सोमवार शाम तक शिव दर्शन को आतुर दिखे। गांव की महिलाओं ने सोमवार का व्रत रखकर भगवान शिव की विधिवत पूजा किया । हर तरफ शिव भक्तों ने वातावरण शिवमय बना रहा । बाबा परमहंस जी,शंकर जी तिराहा, उटवां शिवमंदिर,सहित सभी शिवालयों पर श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर शिव आराधना श्रद्धालुओं के द्वारा किया गया । फूलपुर के शंकरजी तिराहा पर नवयुवक क्रान्ति दल द्वारा कांवरियों के लिए जल पान की विशेष व्यवस्था की गई थी। हर साल की भांति इस वर्ष भी दुर्वासा धाम से जल लेकर माहुल के रास्ते से बिलवाई शिव मंदिर पर जलाभिषेक करने जाने वाले सभी शिव भक्तों को नगर पंचायत माहुल शुक्र बाजार चौराहा पर जलपान वा विश्राम करने की व्यवस्था किया गया था । वही समाजसेवी आँशु जायसवाल ने कावंरियों का पद पखार कर आशीर्वाद लिया । यह सिलसिला सोमवार दिनभर चलता रहा । इस मौके पर समाजसेवी आशु जायसवाल , सुशांत सिंह, प्रीतम मोदनवाल, कमलेश अग्रहरि ,राहुल प्रजापति, पंकज गुप्ता ,सोहन लाल सोनी, इंद्रेश बिंद, संगम राजभर, बिट्टू गौतम ,अमित अग्रहरि, अखिलेश अग्रहरि आदि श्रद्धालु रहे ।

आजमगढ़: धर्मांतरण के आरोप में 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, निषाद पार्टी के जिलाउपाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय ने की शिकायत

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़- पवई थाना क्षेत्र के ढाका नरवारी ग्राम सभा में प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण का मामला सामने आया है। इसके बाद पवई थाना में निषाद पार्टी के जिलाउपाध्यक्ष की तहरीर पर 6 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

पवई थाना के ढाका नरवारी गांव में विजय बहादुर बिंद के घर पर धर्मांतरण की पाठशाला चल रही थी। जहां पर एक कमरे में कुछ महिलाएं मिली। अंदर तंत्र मंत्र के सामान के साथ धार्मिक पुस्तक आदि सामान भी मिला। कमरे में प्रार्थना सभा के साथ-साथ तंत्र मंत्र का खेल चल रहा था। महिलाओं को झाड़-फूंक भी की जा रही थी। मौके पर एक महिला ने बताया कि उसे काफी दिनों से टी. बी. हुई थी, लेकिन ईसा मसीह की शरण में आने के बाद टी.बी. ठीक हो गई। वही एक महिला का कहना है मुझे पूरे शरीर में छाला हुआ था और ईसा मसीह की शरण में आने से छाला ठीक हो गया।

मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पवई थाने की पुलिस ने रविवार देर शाम 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में निषाद पार्टी के जिला उपाध्यक्ष बृजेश पांडेय की तरफ से लिखित शिकायत पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन अधिनियम के तहत 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। वही भाजयुमो मंडल अध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि जिले में रविवार, मंगलवार और गुरुवार को प्रार्थना सभाओं पर आए दिन धर्मांतरण किया जाता है। इस पर जिला प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है। वही पवई थानाध्यक्ष रमेश कुमार का कहना है कि लिखित तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं।

मनायी जाएगी कॉलेज संस्थापक स्व जगत भूषण की पुण्यतिथि

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़- फूलपुर तहसील के राम बचन यादव महाविद्यालय जगत इंटर कालेज के संस्थापक जगत भूषण विश्वकर्मा की पुण्यतिथि 10 जुलाई को मनाने के साथ पठन पाठन और प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दिया जाएगा।

रामबचन महाविद्यालय के प्राचार्य उमेश प्रताप यादव ने बताया कि कालेज में 10 जुलाई को सुबह 10 बजे स्व जगत भूषण विश्वकर्मा की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि समारोह के बाद पठन पाठन के अलावा प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगा। जगत इंटर कालेज के प्रधानाचार्य हीरालाल आर्य ने बताया की कालेज के संस्थापक जगत भूषण विश्वकर्मा की पुण्यतिथि साढ़े 12 बजे पुण्यतिथि मनायी जाएगी। श्रद्धांजलि में प्रबन्धक एवं पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर सभी की उपस्थिति जरूरी है।

हरी मिर्च ने टमाटर को पछाड़ा, हरी मिर्च 190 से 200 तो टमाटर 140 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़- आजमगढ़ जिले के नगर और ग्रामीण इलाकों में टमाटर के भाव अचानक बढ़ने के बाद हरी मिर्चा ने भी छलांग लगा दी है। सब्जी व्यापारियों से लेकर आम जनता परेशान है। मंडियों से टमाटर मांग के सापेक्ष नहीं आने के कारण परेशानियां बढ़ने लगी हैं। व्यापारियों की माने तो जौनपुर जिला के शाहगंज मंडी में टमाटर नहीं मिल रहा है। इस कारण टमाटर के भाव 60 रुपये प्रति किलो से अचानक बढ़कर 120 से 140 रुपये प्रति किलो हो गए हैं।

वही हरी मिर्च टमाटर को पछाड़ते हुए 190 से लेकर 200 रुपये प्रतिकीलो बाजार में मिल रही है। जबकि हरी मिर्ची का प्रयोग सब्जी में हर जगह किया जाता है। मंडियों में टमाटर के न आने का असर बाजार में साफ दिख रहा है। अधिकांश सब्जियों की दुकानों से टमाटर गायब होने लगा है। सब्जी व्यापारी चंद्रेश मौर्य एवं इंद्रजीत बिंद ने बताया कि मंडी से जो टमाटर आ रहा है उसके दाम लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसा ही रहा तो टमाटर की कीमत में और उछाल आ सकता है।

फूलपुर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रो के बाजारों में अचानक आज हरी मिर्ची का दाम बढ़ गया है। जिससे व्यापारी और आम जनता परेशान हैं। बाजार में टमाटर 140 रुपये, हरी मिर्ची 190 से 200,भिंडी 60 रुपये,कद्दू 50 रुपये, नेनुआ 60 रूपए, शिमला मिर्च 190 से 200 रुपये, पत्ता गोभी 50 रुपये, अदरक 300 रुपए सहित सब्जियां महंगे दामों पर बिक रही है। वर्तमान समय में टमाटर पेट्रोल से भी महंगा मिल रहा है। अचानक सब्जियों के दाम बढ़ने से व्यापारी और आम जनमानस परेशान हो गए हैं।

*आजमगढ़ : प्रधानमंत्री के वर्चुअल संवाद के दौरान 100 पात्रों को गृह प्रवेश के लिए वितरित किया गया आवास की चाभी*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । हाऊसिंग फार ऑल के तहत फूलपुर ब्लाक परिसर में 100 पात्र को ऑनलाइन प्रधानमंत्री आवास का वितरण किया गया । इस दौरान ब्लाक सभागार में लोगों के द्वारा टीबी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री के वर्चुअल संवाद के तहत आवास योजना के बारे में बताया गया एवं पात्रों को गृह प्रवेश की चाभी वितरित किया गया ।

फूलपुर ब्लाक परिसर में टीबी स्क्रीन के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।देश और प्रदेश में चलायी जा रही योजनाओं के बारे प्रधानमंत्री ने विस्तार से चर्चा किया ।

वर्चुअल संवाद के तहत लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से रूबरू हुए । इस अवसर पर ब्लाक के अधिकारियों के द्वारा प्रधान मंत्री योजना के 100 पात्र आवास धारकों को उनके घर की चाभी देकर गृहप्रवेश कराया गया ।

आवास की चाभी पाकर आवास धारक खुश नजर आए । मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत नेवादा के प्रधान ओवैदुल्लाह ने कहा कि सरकार के द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही है ,सभी प्रधान ,क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं अधिकारी कर्मचारी अगर योजनाओं को ईमानदारी पूर्वक पात्र लोगों उपलब्ध करावे ,तो निश्चित रूप से वह गांव आदर्श गांव के रूप में बन सकता है । इन्ही योजनाओं में से प्रधानमंत्री आवास योजना है ।

खण्ड विकास अधिकारी बाबू राम पाल ने कहा कि सरकार के द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है । उन्ही योजनाओं में से मुख्यमंत्री आवास योजना है , सरकार की मंशा है कि सभी पात्र लोगों को पक्का आवास मिले । इसी के तहत ब्लाक परिसर में 100 आवास की चाभी गृह प्रवेश के लिए वितरित किया गया हैं ।

इस अवसर समाज कल्याण अधिकारी गौरव यादव अरबिंद अस्थाना , बाबूराम पाल , मनोज कुमार यादव, एडीसीओ रहमतुल्लाह खा, सुनील ,गुलाब शर्मा, राजेश पहलवान आदि रहे ।

*तहसील परिसर में साफ सफाई का अभाव ,अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ )। फूलपुर तहसील परिसर में इन दिनों साफ सफाई का अभाव है । जगह जगह घास फूस उग आए हैं , नालियों की की सफाई नही हो रही है। परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है।

तहसील परिसर में बरसात के पानी की निकासी के लिए मंदिर और उसके आस पास नाली का निर्माण कराया गया है। लेकिन इसकी सफाई काफी दिनों से नही हो रही है। वर्तमान समय में संचारी रोग नियंत्रण जागरूकता अभियान भी चल रहा है। ऐसे में तहसील प्रशासन की नजर गंदगी पर नही जा रही है। नाली में गंदगी और पानी भरा रहने से संक्रामक रोग बदने की संभावनाएं बढ़ गई है।

यही नहीं तहसील प्रागण स्थित आवाशिय परिसरों में परिवार के साथ रहने वाले तहसील कर्मचारीयो की स्थित सबसे खराब है जब तहसील परिसर के आवाशिय परिसर में एसडीएम सीओ का भी आवास है फिर भी सफाईं के प्रति अधिकारी भी उदासीन है।

पूरा तहसील परिसर व क्षेत्राधिकारी कार्यालय थाना कोतवाली जल जमाव व गन्दगी का दंश झेल रहे है ।

अधिवक्ता महेन्द्र यादव ,नीरज पाण्डेय ,प्रदीप सिंह , शिव शंकर मिश्रा , राम नरायन यादव , भालचंद्र मुमताज मंसूरी , शमीम काजिम आदि ने एसडीएम से सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की।

आजमगढ़ : न्यू कैम्ब्रिज सीनियर सेकेंडरी में मनाया गया ग्रीन डे , बन महोत्सव के अवसर पर पौधरोपण के लिए दिलाया गया संकल्प

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । फूलपुर नगर स्थिति न्यू कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बृहस्पतिवार को वन महोत्सव को ग्रीन डे के रूप में मनाया गया। इस दौरान छोटे बच्चो ने अंग्रेजी भाषा में सामूहिक कविता के माध्यम से पौध संरक्षण को लेकर शपथ लिया। 

बच्चो द्वारा चार्ट पेपर पर हरा भरा पौध बनवा गया। प्रीसिपल मोहम्मद राजिक  और प्रबंधक नैय्यर आज़म  खां द्वारा बच्चो को सम्मानित किया गया। टीचर्स द्वारा बच्चो को ग्रीन कलर और पौध मुहैया कराया गया। स्कूल के वायस प्रिंसिपल रियाज अहमद ने कहा कि पृथ्वी की सुंदरता हरियाली से है ,और पेड़-पौधों से ही मानव जाति का अस्तित्व है इसलिए पेड़ पौधों की सुरक्षा प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।

प्राचीन समय में साधन सम्पन्न व्यक्ति अधिक से अधिक पौधे लगवाता  एवं उचित पानी की व्यवस्था करवाता था। लेकिन आज औधोगिकरण के युग में उल्टा हो रहा है। पेड़ों की सुरक्षा के बजाए उन्हें काटा जाता है। इससे वातावरण में कार्बनडाइ आक्साइड, मीथेन और अन्य जहरीली गैसों की मात्रा बढ़ती जा रही है। दूषित वातावरण के कारण मनुष्य कई प्रकार की बीमारियों से पीड़ित हो रहा है। जिससे जीना मुश्किल हो गया है । 

असमय वर्षा, बाढ़ व सूखा जैसी स्थिति हर वर्ष बन जाती है, जिससे मानव को अनेक प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ता है। ऐसी दशा में अधिक पेड़ लगाकर हम पर्यावरण को सवच्छ बना सकते हैं। अनेक प्रकार के जानलेवा रोगों से छुटकारा पाने के लिए भी पेड़-पौधों के संरक्षण की अति आवश्यकता है। सम्पूर्ण स्टाफ ने भी बच्चो के साथ पोधे लगाने तथा उनकी सुरक्षा की शपथ ली। इस मौके पर मुस्कान फातेमा, जरगुल, मोनिका, फिरदौश, लीना, साक्षी, शिष्टा, निगार, मोहम्मद , सादिक , अब्बास वसी मुहम्मद थे।

*आजमगढ़ : डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की मनायी गयी जयंती ,लोगों ने अर्पित किया श्रद्धासुमन*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । नगर पंचायत फूलपुर के तत्वाधन में गुरुवार को कार्यालय में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म दिन धूम -धाम से मनाया गया । इस दौरान सभी सभासदों और कर्मचारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की।

नगर पंचायत कार्यालय परिसर में एक पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरूवात की गई। नगर पंचायत अध्यक्ष राम आशीष बरनवाल ने कहा कि श्यामा प्रसाद जी ने देशहित में अनेक कार्य किए, जिन्हें भुलाना संभव नहीं है। हम सभी को उनके जीवन तथा उनके कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए और यह संकल्प लेना चाहिए कि स्वहित से बड़ा देशहित होता है। उन्होंने कश्मीर समस्या को लेकर बड़े संघर्ष किए डाक्टर मुखर्जी देश के सच्चे सपूत थे।

इस मौके पर ईओ विक्रम, मानिक चांद बरनवाल, सभासद अनिल सोनकर, आबिद, अमरनाथ बरनवाल, मोहम्मद अरशद, पंकज पांडे, अनिल रावत, सुधीर रावत, आशीष गुप्ता, मनोज कुमार, गुड़िया, रामसूरत गौड़, सुजीत, अमित कुमार, राजेश थे।