आजमगढ़ : दुर्वासा में महायज्ञ की तैयारी को लेकर हुई बैठक , महायज्ञ समिति के अध्यक्ष बने मुन्ना बाबा
आजमगढ़ । फूलपुर के पौराणिक स्थल ऋषि दुर्वासा धाम के तपोस्थली पर 2 अगस्त से शुरू होने वाले हरिहरात्मक महायज्ञ की तैयारी को दैवज्ञ दुर्वासा मण्डल मुन्ना बाबा की अध्यक्षता में बैठक किया गया । इस दौरान हरिहरात्मक महायज्ञ समिति का गठन सर्वसम्मति से किया गया।
दैवज्ञ दुर्वासा मण्डल मुन्ना बाबा ने कहा कि पौराणिक स्थल ऋषि दुर्वासा के तपोस्थली तमसा मंजूषा संगम तट पर हरिहरात्मक महायज्ञ 2 अगस्त से 8अगस्त 2023तक मलमास माह में सर्व समाज के कल्याणार्थ महायज्ञ होना है ।
हर तीसरे वर्ष पड़ने वाले मलमास में ब्रह्मलीन मौनी बाबा द्वारा यह महायज्ञ कराया जाता था ,उसी परिपाटी को जीवंत रखने के लिए दुर्वासा धाम में यह महायज्ञ कराये जाने का संकल्प लिया गया ।
जिसमें हरिहरात्मक महायज्ञ समिति का गठन सर्वसम्मति से किया गया। इस महायज्ञ यज्ञकर्ता बाल संत शुभम बाबा होंगे , अध्यक्ष दैवज्ञ मुन्ना बाबा, संयोजक बाबू बेचू सिंह, कोषाध्यक्ष अरविंद राय एवं गणमान्य सदस्यों में बाबा बालक दास,राम मिलन सिंह ,ज्वाला राय,राजेंद्र राय प्रभु नारायण सिंह भानु यादव को सर्वसम्मति से कमेटी का गठन हुआ । गठन के बाद सभी को हरिहरात्मक महायज्ञ को सम्पन्न कराने के लिए जिम्मदारी दी गयी ।
सभी कमेटी के लोगों ने ब्रह्मलीन ब्रह्मर्षि मौनी बाबा की आरती किया और उनकी ही प्रेरणा से इस महायज्ञ को करने का निर्णय लिया गया। हर तीसरे वर्ष पड़ने वाले मलमास में ब्रह्मलीन मौनी बाबा द्वारा यह महायज्ञ कराया जाता था ,उसी परिपाटी को जीवंत रखने के लिए दुर्वासा धाम के श्रद्धालुओं ने मौनी महाराज की स्मृति में यज्ञ कराने का संकल्प कमेटी के लोगो ने लिया है। इस निर्णय से क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी । सभी लोगों ने बम बम भोले कहते हुए इस महायज्ञ को पूरा करने का संकल्प लिया।
Jul 11 2023, 15:31