सिंगल यूज्ड प्लास्टिक से पर्यावरण और जीव जगत को खतरे के प्रति समाज में फैलाएं जागरूकता : गरिमा
बेतिया : नगर के सुप्रिया रोड स्थित रोटरी क्लब के द्वारा "सिंगल यूज्ड प्लास्टिक पर्यावरण व जीव जगत के लिए खतरनाक" विषयक कार्यशाला का आयोजन डॉ प्रदीप कुमार के निवास पर किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया के साथ नगर आयुक्त शंभू कुमार व रोटरी क्लब की अध्यक्ष इक़बाल रजा ने किया।
उद्घाटन के बाद महापौर ने कहा कि सिंगल यूज्ड प्लास्टिक से पर्यावरण और जीव जगत को खतरे के प्रति समाज में जागरूकता फैलाना सबसे जरूरी है। इसके साथ ही हम और आप सब जैसे समाज के अग्रिम पंक्ति के लोगों को अपने अपने दैनिक जीवन में व्यवहार परिवर्तन की आदत डालनी होगी। इसके लिए सबसे जरूरी है कि हम अपने घर से बाजार के लिए जब भी जाएं या घर से किसी को भेजे तो हमारे हाथ जुट या कपड़े का थैला होना ही चाहिए।
कहा कि दुकानदार हमें समान प्लास्टिक के थैले या पॉलिथिन में देना भी चाहें तो हम विनम्रता के साथ उन्हें मना करने के साथ ऐसे गैर कानूनी कार्य से परहेज ही अपील भी करें।
महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि हमारे और आपके ऐसे व्यवहार परिवर्तन का उदाहरण बनने का सामाजिक वातावरण पर बड़ा और रचनात्मक प्रभाव पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब और आप सबके जैसी अन्य संगठन अगर अपने एक एक सदस्य के व्यवहार में ऐसे परिवर्तन का संकल्प लें तो कुछ दिनों में ही समाज बदलने लगेगा।
वहीं नगर आयुक्त शंभू कुमार ने कहा कि अब तक नगर प्रशासन की कार्रवाई बहुतायत प्लास्टिक रखने वाले दुकानदार और कुछ ग्राहकों पर ही ज्यादा हुई है। अगर सिंगल यूज्ड प्लास्टिक के थोक कारोबारियों पर कारगर रोक लगानी है तो समाज के जागरूक लोगों को नगर प्रशासन तक सूचना मुहैया कराने की मदद के साथ आप जैसे सभी सामाजिक संगठनों को समाज में जागरूकता का साझा अभियान चलाना होगा।
सिटी मैनेजर अरविंद कुमार ने सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाली हानियों के बारे में विस्तृत चर्चा की।
कार्यशाला में उपाध्यक्ष सुजय सिन्हा, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ शीला रंजन, डॉ प्रमोद तिवारी, गिरिन्द्र नाथ तिवारी, देवऋषि शरण, अजय प्रसाद आदि ने भी संबोधित किया।
Jul 09 2023, 21:13