सिंगल यूज्ड प्लास्टिक से पर्यावरण और जीव जगत को खतरे के प्रति समाज में फैलाएं जागरूकता : गरिमा

बेतिया : नगर के सुप्रिया रोड स्थित रोटरी क्लब के द्वारा "सिंगल यूज्ड प्लास्टिक पर्यावरण व जीव जगत के लिए खतरनाक" विषयक कार्यशाला का आयोजन डॉ प्रदीप कुमार के निवास पर किया गया। 

कार्यक्रम का उद्घाटन नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया के साथ नगर आयुक्त शंभू कुमार व रोटरी क्लब की अध्यक्ष इक़बाल रजा ने किया।

उद्घाटन के बाद महापौर ने कहा कि सिंगल यूज्ड प्लास्टिक से पर्यावरण और जीव जगत को खतरे के प्रति समाज में जागरूकता फैलाना सबसे जरूरी है। इसके साथ ही हम और आप सब जैसे समाज के अग्रिम पंक्ति के लोगों को अपने अपने दैनिक जीवन में व्यवहार परिवर्तन की आदत डालनी होगी। इसके लिए सबसे जरूरी है कि हम अपने घर से बाजार के लिए जब भी जाएं या घर से किसी को भेजे तो हमारे हाथ जुट या कपड़े का थैला होना ही चाहिए। 

कहा कि दुकानदार हमें समान प्लास्टिक के थैले या पॉलिथिन में देना भी चाहें तो हम विनम्रता के साथ उन्हें मना करने के साथ ऐसे गैर कानूनी कार्य से परहेज ही अपील भी करें। 

महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि हमारे और आपके ऐसे व्यवहार परिवर्तन का उदाहरण बनने का सामाजिक वातावरण पर बड़ा और रचनात्मक प्रभाव पड़ेगा। 

उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब और आप सबके जैसी अन्य संगठन अगर अपने एक एक सदस्य के व्यवहार में ऐसे परिवर्तन का संकल्प लें तो कुछ दिनों में ही समाज बदलने लगेगा।

वहीं नगर आयुक्त शंभू कुमार ने कहा कि अब तक नगर प्रशासन की कार्रवाई बहुतायत प्लास्टिक रखने वाले दुकानदार और कुछ ग्राहकों पर ही ज्यादा हुई है। अगर सिंगल यूज्ड प्लास्टिक के थोक कारोबारियों पर कारगर रोक लगानी है तो समाज के जागरूक लोगों को नगर प्रशासन तक सूचना मुहैया कराने की मदद के साथ आप जैसे सभी सामाजिक संगठनों को समाज में जागरूकता का साझा अभियान चलाना होगा। 

सिटी मैनेजर अरविंद कुमार ने सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाली हानियों के बारे में विस्तृत चर्चा की। 

कार्यशाला में उपाध्यक्ष सुजय सिन्हा, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ शीला रंजन, डॉ प्रमोद तिवारी, गिरिन्द्र नाथ तिवारी, देवऋषि शरण, अजय प्रसाद आदि ने भी संबोधित किया।

विद्यार्थी परिषद के 75वे स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर महारानी जानकी कुँवर महाविद्यालय के प्राँगण में नगर मंत्री रंजीत श्रॉफ के नेतृत्व में किया गया पौधरोपण


बेतिया - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेतिया द्वारा आज विद्यार्थी परिषद के 75वे स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर महारानी जानकी कुँवर महाविद्यालय के प्राँगण में नगर मंत्री रंजीत श्रॉफ के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया। 

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुरेन्द केशरी एवं चिकित्स्क डॉ• उमेश कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद दलगत राजनीति से ऊपर उठकर छात्र हित का कार्य करती है एवम आज विद्यार्थी परिषद 75 साल की हो चुकी है। 

इस द्वारान विद्यार्थी परिषद ने धारा 370,चिकेन नेक ,शिक्षा का व्यवसायीकरण रोकने ,बंगलदेशी घुसपैठ सम्बन्धी एवम अन्य राष्ट्रीय मुद्दे पर सराहनीय कार्य किया है जो एक छात्र संगठन के लिये गर्व की बात है।

जिला संयोजक अभिजीत राय प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशाल झा व सुशांत सिंह ने कहा कि हमारी शुभकामना है कि विद्यार्थी परिषद ऐसे ही छात्रों के बीच राष्ट्रवाद एवम देशभक्ति की भावना का प्रचार-प्रसार करती रहे। 

नगर मंत्री रंजीत श्रॉफ ने कहा कि आज के दिन छात्र इसे राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में मना रहे है एवम अपने स्थापना काल से ही जिस प्रकार से विद्यार्थी परिषद छात्रों की एक मजबूत आवाज बन के उभरी है। यह हमारी सबसे बड़ी सफलता है। 

कहा कि इसके लिये हम छात्रों को धन्यवाद देते है कि आपलोग विद्यार्थी परिषद पर भरोसा करते है और आप लोग के कारन ही आज विद्यार्थी परिषद दुनिया की सबसे बड़ी छात्र संगठन है।

नगर सह मंत्री प्रिन्स शर्मा, प्रशांत मिश्रा,अनमोल तिवारी, राष्ट्रीय कला मंच के जिला प्रमुख विशाल दीक्षित, कॉलेज अध्यक्ष शितांशु मिश्रा ने कहा कि 9 जुलाई से 15 जुलाई तक विद्यार्थी परिषद पूरे जिले में अधिक से अधिक कार्यक्रम करेगी जिससे छात्रों के अनुभव एवं संस्कृति युक्त शिक्षा की भावना का विकास हो।

इस अवसर पर नहर विस्तारक आदित्य सिंह,रसायनशास्त्र विभाग के अविनाश कुमार, कर्मचारी सुरेश मेहता,उत्कर्ष मिश्र, सूरज पाण्डेय, विपिन गुप्ता, रामबाबू कुमार, अमन शर्मा, शैलेश कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

धनहा पुलिस ने किया हत्याकांड मामले के दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार, भेजा जेल

बगहा: बगहा पुलिस जिला के धनहा थाना पुलिस ने गुरुवार की रात छापेमारी अभियान चला कर हत्याकांड मामले की दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

 धनहा थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना क्षेत्र के मुसहरी बैरा बाजार गांव के स्व रामधारी यादव के पूत्र कमल यादव व हीरा यादव है। उन्होंने बताया कि धनहा थाना कांड संख्या - 121/ 23 के नामजद अभियुक्त है। तथा वे मुसहरी बैरा बाजार में लगातार वृद्ध व्यक्तियों की हत्या धारदार हथियार से किया करते थे।

 जिससे थाना क्षेत्र में काफी दहशत व भय का माहौल बन गया था। उक्त गांव में लगातार हत्या करने से लोग काफी सहमें थे। हत्यारों की आतंक से लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया था। 

थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्याकांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी थी। गौरतलब हो कि ये दोनों प्राथमिकी अभियुक्त कांड के अन्य प्राथमिकी अभियुक्तों के सहयोग से गिरफ्तार किया गया। 

थानाध्यक्ष ने बताया कि कांड में शेष बचें अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों हत्याकांड के नामजद अभियुक्तों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में बगहा भेजा गया।

बेतिया: पतिलार पंचायत के वार्ड तीन में पीसीसी सडक निर्माण से लोगों में खुशी


बगहा: प्रखंड बगहा एक अंतर्गत पतिलार पंचायत के वार्ड नंबर 3 में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य की शुभारंभ मुखिया प्रतिनिधि डॉ अभिषेक मिश्रा के नेतृत्व में पूजा अर्चना के उपरांत शुरु की गई। सड़क निर्माण कार्य मंत्रोचार के साथ किया गया। पूजा संजय राव ने की। मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि यह सड़क की मांग बहुत समय से की जा रही थी।

 परन्तु बनती नही थी केवल आश्वासन मिलता था। हमने चुनाव में यहां के लोगो को भरोसा दिलाया कि हमारे आने के बाद ये सड़क निश्चित रूप से बनेगी।तथा लोगो ने भरोसा दिखाया और हमने अपना वादा पूरा किया। उन्होंने बताया की यह सड़क बरसात के दिनों में चलने के लायक नही रह गई थी। मैं मुखिया नही था तब भी बरसात में अपने निजी स्तर से राविश गिरवाता था। 

ताकि कुछ राहत मिल सके। वार्ड सदस्य मोतीलाल राम ने बताया कि विगत दो दशकों से यह सड़क उपेक्षा कि शिकर रही है। लगातार सड़क के निर्माण के लिए मांग की जाती थी। आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिलता था। लेकिन इस बार हमने अपने वार्ड की इस समस्या से मुखिया से अवगत कराया, उन्होने सड़क निर्माण कार्य करा दिया। इससे कुछ माह पूर्व ही एक और पीसीसी का निर्माण मुखिया के द्वारा किया गया था।

 उन्होंने सड़क नाली गली जैसी हर एक मूलभूत सुविधाओं को देने का पूरा भरोसा दिया। सड़क का निर्माण शमसूदीन देवान के घर से हीरालाल साह के घर तक है। जिसकी लम्बाई लगभग 600 फिट है। 

इस अवसर पर समाजसेवी अभय कुमार उपाध्याय, राजकिशोर राव, कृष्णा पासवान, गोबिंद कुमार, अभिनंद्न कुमार, दुर्गेश कुमार, समसूदीन देवान सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

बेतिया: एसएसबी ने एक देसी कट्टा, पांच कारतूस व एक पल्सर बाइक के साथ एक युवक को धर दबोचा

बेतिया: वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के तीन आर डी पुल चौक पर शुक्रवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर गंडक बराज पर तैनात एसएसबी 21 वीं वाहीनी बी कंपनी के अधिकारियों की मिली गुप्त सूचना पर एसएसबी के द्वारा टीम गठित कर टीम कमांड अंग्रेज सिंह के नेतृत्व में छापामारी कर एक देसी कट्टा के साथ पॉच अदद कारतूस और एक पल्सर बाइक के साथ एक युवक नवनीत तिवारी उम्र लगभग 30 वर्ष,पिता पारस तिवारी ग्राम तीन नंबर पर उपरी शिविर गंडक कॉलोनी निवासी को धर दबोचा।

 इस आशय की जानकारी देते हुए गंडक बराज पर तैनात एसएसबी के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार मंडल ने बताया,कि गुप्त सूचना मिली थी,कि पल्सर बाइक पर सवार एक युवक नवनीत तिवारी उम्र लगभग 30 वर्ष एक देसी कट्टा व पांच आदत कारतूस के साथ वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के तीन आर डी पुल चौक से कही जाने के फिराक में था। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसएसबी के द्वारा टीम को गठित कर छापेमारी कर देसी कट्टा व कारतूस के साथ युवक को धर दबोचा। 

एसएसबी के द्वारा पकड़े गए युवक नवनीत तिवारी को देसी कट्टा व कारतूस तथा पल्सर बाइक के साथ गिरफ्तार कर वाल्मीकि नगर थान के हवाले कर दिया। 

इधर वाल्मीकि नगर थाना के थाना अध्यक्ष विजय कुमार राव ने बताया कि एसएसबी के द्वारा पकड़े गए युवक व देसी कट्टा, कारतूस एवं पलसर बाइक को जप्त कर युवक नवनीत तिवारी के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में बगहा भेजने की प्रक्रिया जारी है।

बेतिया: भूमि विवाद में नाबालिग की हत्यारोपी को नौतन पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेतिया: पश्चिम चम्पारण के बेतिया पुलिस जिला के नौतन थानान्तर्गत ग्राम धुमनगर, नोनीअरवा टोला, वार्ड नं0–09 में मार-पीट के क्रम में एक नाबालिग बच्चा की हत्या की घटना हुई थी

पश्चिम चम्पारण के बेतिया पुलिस जिला के नौतन थानान्तर्गत ग्राम धुमनगर, नोनीअरवा टोला, वार्ड नं0–09 में मार-पीट के क्रम में एक नाबालिग बच्चा की हत्या की घटना हुई थी एवं एक व्यक्ति जख्मी हुआ था। 

जिस संदर्भ में जख्मी वादी संजय राम, पे० स्व० मोहन राम, सा० – धुमनगर, नोनीअरवा टोला, वार्ड नं0–9, थाना- नौतन, जिला – पश्चिम चम्पारण, बेतिया के फर्दब्यान के आधार पर नौतन थाना कांड सं0-274 / 23, दिनांक – 07.07.2023, धारा 307 / 302 / 34 भा०द०वि० विरूद्ध पन्नालाल राम एवं तीन अन्य के विरूद्ध अंकित किया गया।

उक्त जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर महताब आलम ने बताया कि इस कांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए नौतन थानाध्यक्ष खालिद अख्तर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिनके द्वारा कांड के नामजद अभियुक्त 1. पन्नालाल राम उम्र 40 वर्ष, पिता–स्व0 मोहन राम, 2. विकास कुमार उम्र 18 वर्ष, पिता-पन्नालाल राम एवं 3. संतोषी देवी उम्र–38 वर्ष, पति–पन्नालाल राम तीनों सा० धुमनगर, नोनीअरवा टोला, वार्ड नं0–09, थाना-नौतन, जिला – पश्चिम चम्पारण, बेतिया को गिरफ्तार किया गया।

छापेमारी टीम में प्रशिक्षु अवर निरीक्षक कुमार विवेकानंद के साथ नौतन थाना के रिजर्व गार्ड शामिल रहें।

वनों के संरक्षण को आगे आए विश्व की नई पीढ़ी, सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों ने की नई पीढ़ी से अपील

बेतिया: सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा 1जुलाई 2023से 7 जुलाई 2023 को संपन्न हुआ। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता , डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड डॉ शाहनवाज अली डॉ अमित कुमार लोहिया मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट की निदेशक एस सबा पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन हिंदुस्तान समाचार के डॉ अमानुल हक, निरोजा ग्रीन इंडिया परिवार के संस्थापक डॉ नीरज गुप्ता , डॉ महबूब उर रहमान ने संयुक्त रूप से कहा कि वन महोत्सव मनाने के पीछे का उद्देश्य स्थानीय लोगों को वृक्षारोपण अभियान में शामिल रखना एवं पर्यावरण जागरूकता फैलाना है।

 वन महोत्सव दिवस एक वृक्षारोपण उत्सव है जो जुलाई के पहले सप्ताह में 1 से 7 जुलाई तक मनाया जाता है। यह हमारे जीवन में जंगलों, जंगलों और पेड़ों के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है। इन दिनो, लोगों को पेड़ लगाने के महत्व के बारे में शिक्षित करने के लिए विभिन्न स्थानीय गतिविधियाँ एवं सेमिनार आयोजित किए जाते हैं। भारत में वन महोत्सव दिवस, वन महोत्सव, सात दिनों तक चलने वाला त्योहार है। इसकी शुरुआत 1950 में तत्कालीन केंद्रीय कृषि और खाद्य मंत्री केएम मुंशी ने की थी।

वन महोत्सव मनाने के पीछे का उद्देश्य स्थानीय लोगों को वृक्षारोपण अभियान में शामिल रखना और पर्यावरण जागरूकता फैलाना है।

प्रत्येक भारतीय से अपेक्षा की जाती है कि वह सप्ताह भर चलने वाले उत्सव के दौरान एक पेड़ लगाए और उसे अगली पीढ़ी तक पहुँचाए। पर्यावरण संरक्षण और वनों के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए त्योहार के दौरान पूरे देश में हजारों पेड़ लगाए जाते हैं।

कुछ लोग इसे अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस के साथ भ्रमित करते हैं, जो 21 मार्च को पड़ता है। यह सरकारों, समुदायों और आम जनता के सहयोग से मनाया जाने वाला संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित दिवस है। अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस 2023 का विषय "वन और स्वास्थ्य" था।

इस दिन के आयोजकों में संयुक्त राष्ट्र वन मंच और संयुक्त राष्ट्र का खाद्य एवं कृषि संगठन शामिल हैं। वे सरकारों, वन विभागों और इस क्षेत्र में प्रासंगिक अन्य संगठनात्मक निकायों के सहयोग से गतिविधियाँ संचालित करते हैं।

इसका यह भी मानना ​​है कि वन गरीबी उन्मूलन और सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हालाँकि, वनों की कटाई और अन्य हानिकारक गतिविधियों के बढ़ते मामलों के साथ, इस वार्षिक कार्यक्रम का उद्देश्य वनीकरण के बारे में जागरूकता बढ़ाना और इस पर अंकुश लगाने के उपाय भी करना है 1जुलाई से 7 जुलाई तक विभिन्न चरणों में वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाये गए।

महेश्वरनाथ महामाया महिला महाविद्यालय बेतिया पश्चिम चंपारण, सर्वोदय मध्य विद्यालय, सरस्वती शिशु बालिका विद्या मंदिर, राज्य संपोषित कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रांगण में वन महोत्सव के अवसर पर कार्यशाला एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं को स्वच्छता ,पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन की रोकथाम एवं जल संरक्षण का संकल्प दिलाया गया ।साथ ही प्रकृति एवं मानव के विषय पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। 

इस अवसर पर डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ भारत मिशन सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन ने छात्र छात्राओं को स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया। 

डॉ नीरज गुप्ता फाउंडर निरोजा ग्रीन इंडिया फाउंडेशन, डॉ अमानुल उल हक संस्थापक मदर ताहिरा टेबल ट्रस्ट सह चीफ ब्यूरो हिंदुस्तान समाचार, प्रधानाध्यापिका महेश्वरनाथ महामाया महिला महाविद्यालय एवं विभिन्न मीडिया संगठनों के प्रतिनिधियों ने इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण पर विस्तृत रूप से अपने विचार रखें।

मतदाता सूची की तैयारी हेतु सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न।

मतदाता सूची की तैयारी हेतु सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, श्री लालबहादुर सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 का कैलेन्डर, विधिक नियम, प्रपत्र, इआरओ नेट वर्जन 2 एवं बीएलओ एप, अभिलेख तैयार, पीएसई एंड डीएसई, लिंगानुपात एवं ईपी रेसिओ की वर्तमान स्थिति, 100 से उपर आयु वाले मतदाता एवं 80 से उपर वाले मतदाता की स्थिति, मतदान केन्द्रों का युक्तीकरण आदि से संबंधित विस्तृत जानकारी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को दी गयी।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, श्री लालबहादुर राय द्वारा बताया गया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा-13 ख के अंतर्गत राज्य में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष 01 जनवरी की अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक सूची पुनरीक्षित किये जाने का प्रावधाण वर्णित है। इस अधिनियम के अन्तर्गत भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा प्रत्येक वर्ष निर्वाचक सूची का पुनरीक्षण कार्य सम्पन्न कराया जाता है। 

उन्होंने कहा कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 13 ख 2 के तहत प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के निमित एक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी पदाभिहित किये जाते हैं। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 13 ग के अंतर्गत निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी की सहायता के निमित प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी की नियुक्ति किये जाने का प्रावधान है। तदालोक में भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली की अधिसूचना द्वारा पश्चिम चम्पारण जिला के 09 विधान सभा क्षेत्रों में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी अंचलाधिकारी को सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के रूप में पदाभिहित किया गया है।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिलाएं। इसके साथ ही संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के कैलेन्डर के अनुसार सभी कार्य ससमय निष्पादित कराना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी द्वारा सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों से कहा गया कि निर्वाचन कार्य में आप सभी की महती भूमिका है। अच्छे तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करें तथा इसी के अनुरूप निर्वाचन कार्यों को सम्पादित कराएं। 

उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार द्वारा सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि आधार केन्द्र की निगरानी कराएं। समय-समय पर आधार केन्द्रों का निरीक्षण भी करें। सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतें।

जल और हरियाली के बिना जीवन की कल्पना बेमानी : जिलाधिकारी।

74 वां वन महोत्सव अंतर्गत आज स्थानीय पुलिस केन्द्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, वन संरक्षक-सह-क्षेत्र निदेशक, वाल्मीकि व्याघ्र आरक्ष, डॉ0 नेशामणि सहित वन प्रमंडल पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि वन महोत्सव के तहत 01-07 जुलाई तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य पर्यावरण का संरक्षण करना है। इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को पर्यावरण के महत्व को समझना होगा। सभी को इसे अपने जीवन में अपनाना होगा।

उन्होंने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अंतर्गत वन महोत्सव का आयोजन जिले में सफलतापूर्वक किया जा रहा है। जल और हरियाली के बिना जीवन की कल्पना ही बेमानी है। जल और हरियाली सुरक्षित रहेगा तभी जीवन भी सुरक्षित होगा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए यह अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्य है। 

वन महोत्सव के उपलक्ष्य पर बताया गया कि पश्चिम चम्पारण जिला मेंं वन विभाग, एनजीओ, सरकारी संस्थान, गैर सरकारी संस्थान, वन सीमांत ग्रामों के ग्रामीण कृषक, जीविका दीदियों तथा मनरेगा द्वारा लगभग 16 लाख 62 हजार पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है, जिसे पूर्ण किया जाना है। इस हेतु विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के बीच निबंध, लेखन, चित्रांकन, क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

जिलाधिकारी द्वारा उक्त प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले श्री अशोक राम एवं श्री लालसा यादव को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही जल जीवन हरियाली एवं प्रत्येक प्रखंड में लोगों को सुलभता से पौधा उपलब्ध कराये जाने हेतु चलाये जा कृषि वानिकी रथ/चलंत पौधा बिक्री वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी सहित उपस्थित अन्य वरीय अधिकारियों द्वारा पौधारोपण किया गया।

परवरिश योजना के तहत 563 बच्चों को किया गया है लाभान्वित।

चिल्ड्रेन स्ट्रीट सिचुएशन के तहत 119 बच्चों को किया गया है चिन्हित, शीघ्र बच्चों तथा उनके अभिभावकों को किया जायेगा लाभान्वित।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न।

परवरिश योजना के तहत चिन्हित शेष बच्चों को अविलंब अभियान चलाकर लाभान्वित करने का निर्देश।

जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। इस बैठक में सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, श्री अभय कुमार, सिविल सर्जन, डॉ0 श्रीकांत दूबे, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री रजनीकांत प्रवीण, डीपीओ, आइसीडीएस, श्रीमती नीना सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी, श्री विपिन कुमार यादव, विशेष कार्य पदाधिकारी, श्री सुजीत कुमार सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक में चाईल्ड हेल्प लाइन, चिल्ड्रेन स्ट्रीट सिचुएशन, परवरिश योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, वृहत आश्रय गृह, बालिका गृह, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, पर्यवेक्षण गृह सहित एनसीपीसीआर से संबंधित बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा हुयी।

समीक्षा के क्रम में सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, श्री अभय कुमार ने बताया कि परवरिश योजना के तहत 563 बच्चों को लाभान्वित किया गया है। साथ ही अन्य चिन्हित बच्चों को शीघ्र लाभान्वित कर दिया जायेगा। चिल्ड्रेन स्ट्रीट सिचुएशन के तहत 119 बच्चों को चिन्हित कर लिया गया है था उन्हें शीघ्र ही लाभान्वित किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि परविरश योजना अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। इस योजना के क्रियान्वयन में तत्परता दिखायी जाय। 563 बच्चों को इस योजना से आच्छादित किया गया है, यह अच्छी बात है। शेष चिन्हित बच्चों को शीघ्र लाभान्वित किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि चिल्ड्रेन स्ट्रीट सिचुएशन के तहत चिन्हित 119 बच्चों को अविलंब लाभान्वित किया जाय। बच्चों के लिए विद्यालय में पठन-पाठन की व्यवस्था के साथ ही उनके अभिभावकों को विभिन्न योजनाओं से आच्छादित किया जाय।

उन्होंने निर्देश दिया कि बालगृह, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान तथा पर्यवेक्षण गृह का विभागीय दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए संचालन कराना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि कुमारबाग में निर्माणाधीन वृहत आश्रय गृह का निर्माण कार्य ससमय पूर्ण कराने हेतु नियमित रूप से अनुश्रवण एवं समीक्षा की जाय।