*आजमगढ़ : प्रधानमंत्री के वर्चुअल संवाद के दौरान 100 पात्रों को गृह प्रवेश के लिए वितरित किया गया आवास की चाभी*
आजमगढ़ । हाऊसिंग फार ऑल के तहत फूलपुर ब्लाक परिसर में 100 पात्र को ऑनलाइन प्रधानमंत्री आवास का वितरण किया गया । इस दौरान ब्लाक सभागार में लोगों के द्वारा टीबी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री के वर्चुअल संवाद के तहत आवास योजना के बारे में बताया गया एवं पात्रों को गृह प्रवेश की चाभी वितरित किया गया ।
फूलपुर ब्लाक परिसर में टीबी स्क्रीन के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।देश और प्रदेश में चलायी जा रही योजनाओं के बारे प्रधानमंत्री ने विस्तार से चर्चा किया ।
वर्चुअल संवाद के तहत लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से रूबरू हुए । इस अवसर पर ब्लाक के अधिकारियों के द्वारा प्रधान मंत्री योजना के 100 पात्र आवास धारकों को उनके घर की चाभी देकर गृहप्रवेश कराया गया ।
आवास की चाभी पाकर आवास धारक खुश नजर आए । मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत नेवादा के प्रधान ओवैदुल्लाह ने कहा कि सरकार के द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही है ,सभी प्रधान ,क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं अधिकारी कर्मचारी अगर योजनाओं को ईमानदारी पूर्वक पात्र लोगों उपलब्ध करावे ,तो निश्चित रूप से वह गांव आदर्श गांव के रूप में बन सकता है । इन्ही योजनाओं में से प्रधानमंत्री आवास योजना है ।
खण्ड विकास अधिकारी बाबू राम पाल ने कहा कि सरकार के द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है । उन्ही योजनाओं में से मुख्यमंत्री आवास योजना है , सरकार की मंशा है कि सभी पात्र लोगों को पक्का आवास मिले । इसी के तहत ब्लाक परिसर में 100 आवास की चाभी गृह प्रवेश के लिए वितरित किया गया हैं ।
इस अवसर समाज कल्याण अधिकारी गौरव यादव अरबिंद अस्थाना , बाबूराम पाल , मनोज कुमार यादव, एडीसीओ रहमतुल्लाह खा, सुनील ,गुलाब शर्मा, राजेश पहलवान आदि रहे ।
Jul 09 2023, 18:29