*तहसील परिसर में साफ सफाई का अभाव ,अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान*
फूलपुर ( आजमगढ़ )। फूलपुर तहसील परिसर में इन दिनों साफ सफाई का अभाव है । जगह जगह घास फूस उग आए हैं , नालियों की की सफाई नही हो रही है। परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है।
तहसील परिसर में बरसात के पानी की निकासी के लिए मंदिर और उसके आस पास नाली का निर्माण कराया गया है। लेकिन इसकी सफाई काफी दिनों से नही हो रही है। वर्तमान समय में संचारी रोग नियंत्रण जागरूकता अभियान भी चल रहा है। ऐसे में तहसील प्रशासन की नजर गंदगी पर नही जा रही है। नाली में गंदगी और पानी भरा रहने से संक्रामक रोग बदने की संभावनाएं बढ़ गई है।
यही नहीं तहसील प्रागण स्थित आवाशिय परिसरों में परिवार के साथ रहने वाले तहसील कर्मचारीयो की स्थित सबसे खराब है जब तहसील परिसर के आवाशिय परिसर में एसडीएम सीओ का भी आवास है फिर भी सफाईं के प्रति अधिकारी भी उदासीन है।
पूरा तहसील परिसर व क्षेत्राधिकारी कार्यालय थाना कोतवाली जल जमाव व गन्दगी का दंश झेल रहे है ।
अधिवक्ता महेन्द्र यादव ,नीरज पाण्डेय ,प्रदीप सिंह , शिव शंकर मिश्रा , राम नरायन यादव , भालचंद्र मुमताज मंसूरी , शमीम काजिम आदि ने एसडीएम से सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की।






























Jul 07 2023, 18:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
59.1k