बगहा-चंपारण के विकास के लिए मेरा स्वाभिमान संस्था ने राज्यपाल से की मुलाकात
![]()
बेतिया : बगहा के मेरा स्वाभिमान संस्था के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल के नेतृत्व में संस्था की एक टीम ने बिहार के महामहिम राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से पटना राजभवन में चम्पारण के विकास करने के लिए मुलाकात की है।
इस दौरान राज्यपाल को मेरा स्वाभिमान टीम ने अंगवस्त्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित भी किया।उक्त आशय की जानकारी संस्था के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने दी है।
उन्होंने बताया है कि इस दौरान संस्था द्वारा चलाए जा रहे चंपारण के विकास के लिए शिक्षा,स्वास्थ्य और कृषि के क्षेत्र में दी जा रही योजनाओं को बताया है।
उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों और वर्गों के विकास के लिए संस्था प्रतिबद्ध हैं।किसान, युवा, महिला, छात्रा और वंचित परिवारों के लिए चलाए जा रहे योजनाओं और उससे लाभान्वित हो रहे लोगों की भी जानकारी दी गई।
अध्यक्ष अग्रवाल ने बताया कि मेरा स्वाभिमान समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचने की लगातार प्रयास कर रही है। मेरा स्वाभिमान का मुख्य उद्देश्य चंपारन के किसानों की आमदनी बढ़ाना तथा कृषि पर आधारित उद्योगों को बढ़ावा देना हैं।जिस पर महामहिम ने संज्ञान लिया तथा देश के विभिन्न संस्थाओं जैसे पूसा इंस्टीट्यूट,ICAR, भारत सरकार के कृषि मंत्रालय तथा देश के विभिन्न संस्थाओं से जोड़ने के लिए आश्वासन दिया तथा मेरा स्वाभिमान द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरी- भूरी प्रशंसा की।
चंपारण के विकास में प्रयासरत दिनेश अग्रवाल को और आगे तक जाने की मंगलकामना दी।
इस मौके पर मेरा स्वाभिमान टीम के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल के साथ महामंत्री उमेश अग्रवाल,संयोजक जितेन्द्र कुमार तथा मंत्री राजीव कुमार उपस्थित रहें।
वहीं संस्था द्वारा किए गए आत्मीय मुलाकात से चंपारण के कई सामाजिक संस्था तथा गणमान्य व्यक्तियों ने शुभकामना एवम बधाईयां दी है।
Jul 07 2023, 09:18