*गरीब के आवास को मनबढ़ ने गिराई , 5 फुट ऊंची और 12 फुट लंबी थी दीवार*
आजमगढ़ ।दीदारगंज थाना क्षेत्र के कादनपुर गांव निवासी चंद्रेश यादव पुत्र बिजेंद्र प्रसाद यादव ने बुधवार को दीदारगंज थाने में लिखित तहरीर देकर बताया कि वह अपने गांव स्थित अपनी जमीन में सरकार द्वारा मिला गरीब योजना का आवास बनवा रहा था।
बुधवार को मकान की दीवार का निर्माण हो रहा था कि इसी दौरान मकान से सटे खडंजे के उस पार के घरवाले दबंग एवं मनबढ़ हरीराम पुत्र नंदलाल ने मेरे दरवाजे पर आकर वाद विवाद करते हुए बहन मनीषा को लाठी डंडे से मारे पीटे और मकान के लिए बनी 5 फुट ऊंची तथा 12 फुट लंबी दीवार को गिरा दिया।
पीड़ित चंद्रेश ने आगे बताया कि हरीराम ने हाथ में लिए राइफल से डराकर - धमकाकर लेबर और मिस्त्री को भगा दिया । इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि दीवार गिराने के संबंध में तहरीर मिली है जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
































Jul 06 2023, 18:15
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
33.7k