जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में 62 भूतपूर्व सैनिकों का ऑन स्पॉट हुआ समाधान, स्पर्श पेंशन के बारे में दी गई जानकारी

गया। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, गया , पीसीडीए इलाहाबाद, रिकॉर्ड कार्यालय सिख रेजिमेंट के द्वारा भूतपूर्व सैनिकों और वीर नारियों के लिए सभी पेंशन और वन रैंक वन पेंशन संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु एक कैंप प्रोग्राम 06 & 07 जुलाई को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय गया में चलाया जा रहा है।

आज 06 जुलाई को लगभग 62 भूतपूर्व सैनिकों का ऑन स्पॉट समाधान किया गया। साथ ही जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा, एवम पीसीडीए के कर्मचारी आनंद कुमार और आकाश कुमार के द्वारा सभी सैनिकों को स्पर्श पेंशन के बारे में सभी जानकारी दी गई।

साथ ही सिख रेजिमेंट के कैप्टन करियप्पा भी पेंशन संबंधित समस्या का निराकरण एवम जानकारी देने हेतु मौजूद थे। यह कैंप 07 जुलाई को भी सैनिक कल्याण कार्यालय गया में जारी रहेगा जिसमे सभी भूतपूर्व सैनिक एवम उनपर आश्रित आ कर अपने पेंशन संबंधित समस्या का निराकरण करवा सकते है। 

इसे भूतपूर्व सैनिकों द्वारा काफी सराहा गया जैसे एक्स नायक निवास सिंह और भरत राम का स्पर्श पेंशन के समस्या का 30 मिनट में ही निराकरण कर दिया गया जिससे वें काफी खुश थे क्योंकि उनका यह समस्या काफी दिनों से लंबित था।

गया के फल्गु में स्नान करने गए 24 घंटे बाद मिला डूबे युवक का शव, परिजनों में मचा कोहराम

गया में नहाने के दौरान बुधवार को फल्गु नदी में डूबे युवक का शव 24 घण्टे बाद गुरुवार की सुबह बरामद हुआ। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शहर के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के केंदुई घाट के पास फल्गु नदी में अपने दोस्तों के साथ नहाने क्रम में युवक लापता हो गया था। जिसके बाद डूबे युवक की खोजबीन एसडीआरएफ की टीम कर रही थी। तभी गुरुवार की सुबह शव बरामद हुई

मृतक युवक की पहचान केंदुई के भुईं टोली निवासी संजय मांझी के पुत्र ;(16) नीतीश कुमार के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को मृतक नीतीश अपने चार दोस्तों के साथ फल्गु नदी में नहाने गया था, तभी नदी में बने गड्ढे में डूब गया। देर शाम तक डूबे युवक की पता नहीं चल सका तो आक्रोशित लोगों ने एसडीआरएफ की टीम की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया था। एसडीआरएफ की काफी खोजबीन करने के बाद भी देर रात तक पता नहीं चला सका था। वहीं सुबह में काफी खोजबीन के बाद शव को बाहर निकाला गया। डूबे युवक शव बरामद होते ही स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जुट गई। वहीं परिजनों में कोहराम मच गया है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है।

शैरघाटी में राजद कार्यकर्ताओं ने राजद की 27वां स्थापना दिवस धूम-धाम से मनाई

गया/शेरघाटी। बुधवार को स्थानीय राजद कार्यकर्ताओं ने राजद की 27वां स्थापना दिवस धूम-धाम से मनाई। जिसको लेकर बडी तदात में राजद कार्यक्रता पार्टी कार्यालय में इक्ट्ठा हुए। 

जहॉ केक काटकर स्थापना दिवस मनाये और एक दूसरे को केक खिलाकर स्थापना दिवस की मुबारक वाद दी। उक्त मौके पर प्रखंड अध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद यादवर वरिष्ठ राजद नेता प्रमोद वर्मा, सकील खान, वसीम रजा, रामचंद्र यादव, उमेश यादव, राम लखन पासवान, मुखिया राजेश यादव, रामा शिष यादव के अलावा दर्जनों कार्यकर्ता शरीक हुए।

शेरघाटी पुलिस ने तीन पियकड़ के अलावे मारपीट करने के जुर्मा में दर्ज मुकदमे में नामजद दो अभियुक्त गिरफ्तार

गया/शेरघाटी। बुधवार को स्थानीय थाना की पुलिस गस्ती के दौरान तीन पियकड़ के अलावा मारपीट करने के जुर्म को थाने में दर्ज मुकदमे में नामजद दो अभियुक्तों को गिरफ्तार की है। 

शेरघाटी थाना के मुताबिक आज स्थानीय शहर से शराब की नशे के हालत में अखिलेश मंडल चन्दर मंडल एवं प्रदीप मंडल को गिरफ्तार किया गया है। जिन्होंने स्थानीय शहर के चट्टी मुहल्ले में शराब पी थी। सभी पड़ोसी थाना क्षेत्र डोभी के गांव पीपरघटी के वासी हैं। वहीं मारपीट की घटना में शामिल दो अभियुक्त सोहराइ मंडल एवं मनोज मंडल को गिरफ्तार किया गया है। जो स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव भुसभुसिया के वासी हैं।

रिपोर्ट : अरविंद कुमार सिंह।

युवक और मासूम बच्चे की मौत हत्या या दुर्घटना?. गया में पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड पर कटी हुई मिली 4 लाशें, शवों की शिनाख्त नहीं

गया। बिहार के गया में पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड के परैया रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक के पास एक युवक और एक मासूम बच्चे की लाश मिली है. 35 वर्षीय युवक और एक साल के बच्चे की कटी लाश बरामद होने के बाद सनसनी फैल गई.

रेल पुलिस ने इन दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इन दोनों शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है. वहीं, इसी रेलखंड के डाउन ट्रैक पर एक और शव मिला. 3 कटी लाश के मामले का पुलिस पटाक्षेप भी नहीं कर सकी थी कि इस बीच गया के मानपुर में रेलवे ट्रैक के पास से एक और शव की बरामदगी हुई है. 

युवक और मासूम बच्चे की मौत हत्या या दुर्घटना?

पंडित दीनदयाल रेलखंड-गया रेलखंड के परैया स्टेशन पर युवक और मासूम बच्चे का शव मिलने के बाद कई तरह की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि यह हत्या का भी मामला हो सकता है. हालांकि रेल अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही यह सामने आ पाएगा कि युवक और बच्चे की मौत हत्या है या दुर्घटना. फिलहाल शव की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.

थानाध्यक्ष, जीआरपी सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि इस तरह की लगातार घटनाएं होती है, जब रेल से कटकर लोगों की मौतें हो जाती है. फिलहाल में चार शव बरामद किए गए हैं. लगता है कि ट्रेन से कटकर इनकी मौत हुई है. अभी लाश की शिनाख्त नहीं हो सकी है. रेल पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. फिलहाल यूडी केस दर्ज किया गया है। 

गया में धर्म प्रचारक रंगनाथ स्वामी पर जानलेवा हमला, बादमाशों द्वारा चातुर्मास महायज्ञ में विघ्न डालने के लिए घिनौनी करतूत किया, मामला दर्ज

गया। गया में धर्म प्रचारक रंगनाथ स्वामी पर जानलेवा हमला हुआ है। जिसमें वो बुरी तरह जख्मी हो गए। घटना जिले के पंचानपुर ओपी थाना अंतर्गत विष्णु पंचायतन मंदिर परिसर रामेश्वर बाग की है। 

घटना को लेकर पीड़ित स्वामी के द्वारा पंचानपुर ओपी में मामला दर्ज कराया गया है। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है। दरअसल, मामल बीते दो जुलाई की देर रात की है। उनका आरोप है कि यह एक सुनियोजित घटना है।

किसी अज्ञात बादमाशों द्वारा चातुर्मास महायज्ञ में विघ्न डालने के लिए ऐसी घिनौनी करतूत किया गया है। इस मामले को लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीड़ित स्वामी रंगनाथाचार्य जी ने बताया कि बीते 29 जून से जिले के पंचानपुर ओपी थाना अंतर्गत विष्णु पंचायतन मंदिर परिसर रामेश्वर बाग में दिव्य चातुर्मास व्रतानुष्ठान सह श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ चल रहा है। 

इसी दरम्यान दैनिक प्रवचन के बाद बीते दो जुलाई की देर रात बादमाशों ने सोये अवस्था मे जानलेवा हमला किया है। बादमाशों ने हथियार से मेरे सिर पर प्रहार किया है। जिसमें मैं बुरी तरह जख्मी हो गया। उसके बाद उनके शोर शराबे के बाद ग्रामीणों व और उनके शिष्य-समर्थक उठे, लोगों के आने के बाद बादमाश उनके गाड़ी को आग लगाने का प्रयास किया और उसके बाद कई राउंड फायरिंग करते हुए फरार हो गए। ये लोग कौन थे और कितने की संख्या में थे, ये स्पष्ट नहीं।

लेकिन यह एक सुनियोजित घटना है। किसी अज्ञात बादमाशों द्वारा चातुर्मास महायज्ञ में विघ्न डालने के लिए धर्म विरोधी के द्वारा ऐसा घिनौना करतूत किया गया है। उन्होंने कहा कि बिहार में आरजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई है। यहां न तो साधु संत सुरक्षित है न ही आम आदमी। इस मामले में उन्होंने पंचानपुर ओपी में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है।

गुरुआ बाजार में डेंटल डॉक्टर की हुई संदेहास्पद मौत, फर्श पर आसपास गिरा मिला खून, जांच में जुटी पुलिस

गया/गुरुआ। जिले के गुरुआ बाजार में एक डेंटल डॉक्टर की मौत सोमवार की देर रात संदेहास्पद स्थिती में हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सासाराम जिले के नोखा गांव का एक डेंटल डॉक्टर बीके तिवारी गुरुआ में रह कर अपना प्रैक्टिस करते थे।

डेंटल डॉक्टर गुरुआ बाजार में ही एक घर में एक कमरा किराया पर लेकर रहा करते थे। जिसकी मौत गत रात्रि कमरे में हो गई। मकान मालिक की नजर पड़ी शव पर पड़ी। मकान मालिक संजय कुमार ने बताया कि मंगलवार की दोपहर तक कमरे से डॉक्टर साहब को बाहर नही निकलते देखा तो उनके कमरे के पास गए। दरवाजा बंद नही थी।

दरवाजा को उन्होंने खोला तो देखा कि डॉक्टर साहब फर्श पर पड़े हुए है। आसपस खून गिरा हुआ था। मकान मालिक ने बताया कि घटना की सूचना तुरंत थाने को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही गुरुआ थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर घटना की छानबीन में जुट गई। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। मृतक की मौत कैसे हुई। इसका स्पष्ट कारणों के बारे में पता नही चल सकी है।

रिपोर्ट: दिलीप कुमार पांडेय।

गया-कोडरमा रेल खंड के पहाड़पुर बंशीनाला के बीच युवक का शव बरामद, मृतक के पास रेलवे टिकट नहीं मिला

गया/फतेहपुर। गया-कोडरमा रेल खंड के पहाड़पुर एवं बंशीनाला के बीच किलोमीटर 441/05 के पास रेल पटरी के नीचे एक शव मिला। शव का पहचान परिजनों द्वारा कर लिया गया है। मृतक का नाम धनंजय कुमार, ग्राम-डेरागांव, थाना-नरहट, जिला-नवादा का रहने वाला था।

रेल कीमैन एमडी इरशाद आलम को शव की जानकारी मिली। इसकी सूचना आरपीएफ को दिया। कैंप ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षी गजेंद्र राय घटनास्थल पर पहुंकर फतेहपुर थाना को सूचना दिया। पुलिस को शव के पास से एक मोबाइल रेडमी कम्पनी का और नगद 3045 रुपया मिला।

मृतक के पास रेलवे टिकट नहीं था। पुलिस को घटनास्थल से प्राप्त मोबाइल में दर्ज नम्बर से परिजनों को फोन करके जानकारी दिया गया। फतेहपुर थाना उप निरीक्षक राजेश कुमार यादव ने घटना के बारे में बताया शव को कब्जे में लेकर शब की समीक्षा रिपोर्ट तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया गया।

रिपोर्ट: राहुल कुमार।

लापता युवक का इंस्टाग्राम से हुआ था प्यार, लड़की से मिलने के लिए दोस्त के साथ पहुंचा था पटना, लड़की ने करवा दी थी अपहरण, तीन गिरफ्तार

गया। बिहार के गया में बेलागंज थाना क्षेत्र का रहने वाला लापता युवक ऋषभ कुमार को गया पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. इसकी खुलासा एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर पर्दाफाश की है। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि लापता युवक ऋषभ कुमार (उम्र 18-20 साल) एक जुलाई को लड़की से मिलने के लिए पटना पहुंचा था.

वह अपने परिजनों को यह कहकर निकला कि शाम में पटना से लौट आएगा. पटना में लड़की से मिलने के बाद ऋषभ ने अपने दोस्त को वापस भेज दिया. इसके बाद लड़की ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर लड़के का अपहरण करवा लिया. तथाकथित प्रेमी के मोबाइल से ही उसके परिजनों से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई. नहीं देने पर हत्या कर देने की धमकी दी जा रही थी। युवक जेईई की तैयारी कर रहा था. इंस्टाग्राम के जरिए लड़की से बात करता था और मिलने के लिए गया से पटना अपने दोस्त के साथ निकल पड़ा था.

इस पूरे मामले में परिजनों ने बेलागंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया और पुलिस पदाधिकारियों एवं टेक्निकल सेल के अधिकारियों की एक एसआईटी का गठन किया. पटना के गर्दनीबाग से लड़की को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. उसकी निशानदेही पर उसके तीन दोस्त प्रीतम कुमार, रौशन कुमार और शुभम कुमार को गिरफ्तार किया गया, लड़की नाबालिग है. एसएसपी ने कहा कि युवक को इंस्टाग्राम के जरिए लड़की ने 26 जून को भी पटना मिलने के लिए बुलाया था, लेकिन वह किसी कारण नहीं जा सका था. वहीं बिना फिरौती की राशि दिए सकुशल युवक को बरामद किया गया है.

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

बैंक खाते से धोखाधड़ी कर ग्राहक के खाते से रुपये निकालने वाला बैंक कैशियर गिरफ्तार, एक-एक पैसा मजदूरी, मेहनत करके किया था जमा

गया/बाराचट्टी। बैंक खाते से धोखाधड़ी कर 14 हजार रुपये निकालने वाले बैंक कैशियर उपेंद्र कुमार सिंह को बाराचट्टी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बाराचट्टी में फरियादी अनीता देवी ने 01 फरवरी 2022 को रिपोर्ट की थी कि उसके पंजाब नेशनल बैंक के खाता संख्या 1205000100299812 से किसी ने धोखाधड़ी कर 14 हजार रूपए निकाल लिये हैं। इस पर से थाना नरवर में अपराध क्रमांक 01/2022 आईपीसी पंजीबद्ध कर विवेचना की गई। थानाध्यक्ष राम लखन पंडित ने बताया कि अवैध निकासी मामले मे पीएनबी शाखा की ग्राहक अनीता देवी के खाते से राशि निकासी का प्राथमिकी 10 फ़रवरी को दर्ज किया गया था.

पीड़िता अनीता देवी ने लिखित आवेदन दिया था की 1 फ़रवरी को ज़ब हम पैसे की निकासी करने के लिए पीएनबी बैंक शाखा मे गई तो मालूम चला की मेरे खाते से 14 हजार की अवैध निकासी पहले ही हो चुकी हैं. जिसका आरोप पीड़िता ने बैंक शाखा प्रबंधक एव अन्य बैंक कर्मियों पर लगते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. जिसके आधार पर पुलिस कार्यवाई प्रारम्भ किया. वही, पीड़िता अनीता देवी ने बतया की मैं बहुत ही गरीब महिला हूँ. एक-एक पैसा मजदूरी, मेहनत करके जमा किया था. जांच के क्रम उक्त बैंक का कैशियर दोषी पाया गया। आरोपित द्वारा फरियादी के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर 14 हजार रूपए निकालकर अवैध लाभ अर्जित किया था। गिरफ्तार आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया.