मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े बैंक लूट, बाइक सवार 5 अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

मुजफ्फरपुर : जिले में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक लूट की घटना को अंजाम देकर पूरे इलाके में हड़कंप मचा दी है. लूट की यह घटना मंगलवार को दोपहर मीनापुर थाना क्षेत्र के गोरीगामा स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक मे घटित हुई है. 

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर 3:30 बजे के करीब दो बाइक पर सवार होकर 5 बदमाश बैंक पहुंचे. दो गेट पर ही रुक गया वही 3 बदमाश ग्राहक बनकर बैंक के अंदर घुसे. सभी बदमाशो ने नकाब पहन रखा था. बैंक के अंदर जाने के बाद बदमाशो ने हथियार के बल पर बैंक के कर्मचारियों और बैंक मे मौजूद ग्राहकों को बंधक बनाकर लुट पाट शुरू कर दी. वही विरोध करने पर बैंक के गॉर्ड को पीट कर लहूलुहान कर दिया. बैंक से करीब 9 लाख 43 हज़ार रूपये लुट कर बदमाश वहा से रफूचक्कर हो गए. 

सूचना मिलने पर मीनापुर थाने की पुलिस के साथ कई वरीय अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है. 

घटना के सम्बन्ध मे जानकारी देते हुए एसएसपी राकेश कुमार ने बताया की 3 बदमाश बैंक के अंदर घुसे थे जो हथियार के बल पर बैंक से 9 लाख 43 हज़ार रूपये लुट कर फरार हो गए है. पूरे इलाके में पुलिस ने नाकेबंदी कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है जल्द ही बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुज़फ़्फ़रपुर: कुशवाहा समाज के युवा ने नीतीश कुमार के कानून व्यवस्था से लेकर महागठबंधन पर भी साधा तीखा निशाना


मुजफ्फरपुर: BJP के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को कुशवाहा समाज के लोग 2025 में मुख्यमंत्री के रूप में देख रहे हैं और BJP का कार्यकर्ता न होते हुये भी BJP के समर्थन में क्षेत्र के युवाओं से संपर्क कर उन्हें बिहार से नीतीश कुमार को उखाड़ फेंकने के अभियान चला रहे है, सुशासन बाबू नीतीश कुमार के कानून व्यवस्था से लेकर महागठबंधन पर भी तीखा निशाना साधा।

यूपी से बिहार के इस जिले ले जाए जा रहे हथियारों के जखीरे को रेल पुलिस ने किया बरामद, अंतरराज्य गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : जिले की रेल पुलिस की एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। विशेष जांच अभियान में भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार की खेप बरामद किया गया है और मौके से दो तस्कर पकड़े गए हैं। 

जब्त हथियार की संख्या का 21 बताया गया है। पूरे मामले पर एसपी रेल डॉ कुमार आशीष ने प्रेस कांफ्रेंस करके दी जानकारी।

बताया जा रहा है कि यूपी के रास्ते से ट्रेन के हथियार खेप को लेकर चले थे और मौके पर से ही मोबाइल फोन जब्त किया गया है। अंतर राज्य हथियार के सप्लायर है जो की बिहार बंगाल और उत्तर प्रदेश में हथियार की तस्करी करने का काम किया करते थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

*कृषि अनुसंधान केंद्र समस्तीपुर में दैनिक कर्मचारियों ने कार्यकारी अधिकारी के के सिंह के खिलाफ खोला मोर्चा, लगाए कई गंभीर आरोप

मुजफ्फरपुर : भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र समस्तीपुर में दैनिक कर्मचारियों ने कार्यकारी अधिकारी के के सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कर्मचारियो ने अधिकारी पर गाली गलौज व अपमानित करने के साथ दुर्व्यवहार हमेशा करने जैसे आरोप लगाए कई गंभीर आरोप लगाए है। 

दैनिक कर्मचारियों में विनोद सहनी संतोष साह उमेश राय सुरेंद्र पासवान अरुण कुमार विपिन राय लक्ष्मण भगत संतोष ठाकुर आदि ब्रह्म 12 कर्मचारियों ने अफसरशाही को लेकर शिकायत की। वही बिहारी कह कर गाली देना अपमानित करने का भी आरोप लगाया। 

दैनिक कर्मचारियों में से अधिक कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार नीचा दिखाना अथवा पेटी कॉन्ट्रैक्ट के साथ तालमेल कर वेतन काटना अथवा दैनिक कर्मचारियों को काम से हटाना एवं निजी ठेकेदार के द्वारा लाभ प्राप्त कर दैनिक वेतन भोगियों के साथ हमेशा गाली गलौज चप्पल से मारना बिहारी का के अपमान करने का आरोप लगाया है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

12295 संघमित्रा, 12578 बागमती, 22669 एर्णाकुलम-पटना और 12522 राप्तीसागर का इन स्टेशनों पर होगा ठहराव, जानिए पूरा डिटेल


हाजीपुर : यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गाड़ी सं. 12295 एसएमभीटी बेंगलूरू-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस एवं 12578 मैसुर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस का रामगुंडम स्टेशन पर, गाड़ी सं. 22669 एर्णाकुलम-पटना एक्सप्रेस का खम्मम, रामगुंडम एवं मंचिर्याल स्टेशनों पर तथा गाड़ी सं. 12522 एर्णाकुलम-बरौनी राप्तीसागर एक्सप्रेस का चीराला स्टेशन पर प्रायौगिक आधार पर 01 मिनट का ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है:

1. दिनांक 05.07.2023 से एसएमभीटी, बेंगलूरू खुलने वाली गाड़ी सं. 12295 एसएमभीटी बेंगलूरू-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस 02.09 बजे रामगुंडम स्टेशन पहुंचेगी और 02.10 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । 

2. दिनांक 07.07.2023 से मैसुर खुलने वाली गाड़ी सं. 12578 मैसुर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस 06.44 बजे रामगुंडम स्टेशन पहुंचेगी और 06.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

 

3. दिनांक 08.07.2023 से एर्णाकुलम खुलने वाली गाड़ी सं. 22669 एर्णाकुलम-पटना एक्सप्रेस 21.39 बजे खम्मम स्टेशन पहुंचेगी एवं 21.40 बजे आगे लिए प्रस्थान करेगी तथा 00.29 बजे रामगुंडम स्टेशन पहुंचेगी और 00.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इसी तरह यह 00.49 बजे मंचिर्याल स्टेशन पहुंचेगी तथा 00.50 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । 

4. दिनांक 07.07.2023 से एर्णाकुलम खुलने वाली गाड़ी सं. 12522 एर्णाकुलम-बरौनी राप्तीसागर एक्सप्रेस 03.59 बजे चीराला स्टेशन पहुंचेगी और 04.00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

हाजीपुर से संतोष तिवारी

रेलवे का बड़ा एलान, श्रावणी मेला के अवसर पर 05 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन

हाजीपुर : श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा पटना-आसनसोल, गया-जसीडीह, रक्सौल-भागलपुर एवं गोरखपुर-देवघर के मध्य श्रावणी मेला स्पेशल का परिचालन किया जायेगा । साथ ही सुल्तानगंज स्टेशन पर 05 जोड़ी ट्रेनों का 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है जिनका विवरण निम्नानुसार है:-

1. गाड़ी सं. 03511/03512 आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल (सप्ताह में दो दिन):- यह स्पेशल ट्रेन पटना और आसनसोल के बीच 03.07.2023 से 31.08.2023 तक सप्ताह में दो दिन परिचालित की जायेगी । गाड़ी सं. 03511 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 03.07.2023 से 30.08.2023 तक सप्ताह में दो दिन - सोमवार और बुधवार को आसनसोल से 16.50 बजे खुलकर 23.55 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 03512 पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 04.07.2023 से 31.08.2023 तक सप्ताह में दो दिन यथा मंगलवार एवं गुरूवार को पटना से 01.15 बजे खुलकर अगले दिन 08.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी । इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के 08, द्वितीय श्रेणी चेयर कार के 04 कोच होंगे । अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, लखीसराय, मनकट्ठा, बड़हिया, हाथीदह, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, खुसरूपुर, फतुहा, पटना साहिब राजेन्द्रनगर स्टेशनों पर रूकेगी ।

2. गाड़ी सं. 03698/03697 गया-जसीडीह-गया श्रावणी मेला स्पेशल (प्रतिदिन):- ये स्पेशल गया और जसीडीह (वाया पटना) के बीच 05.07.2023 से 01.09.2023 तक प्रतिदिन चलायी जायेगी । गाड़ी सं. 03698 गया-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल 05.07.2023 से 31.08.2023 तक प्रतिदिन गया से 20.55 बजे खुलकर 23.45 बजे पटना पहुंचेगी एवं यहां से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 05.45 बजे जसीडीह पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 03653 जसीडीह-गया श्रावणी मेला स्पेशल 06.07.2023 से 01.09.2023 तक प्रतिदिन जसीडीह से 07.45 बजे खुलकर 14.40 बजे पटना पहुंचेगी एवं यहां से 14.50 बजे खुलकर 17.50 बजे गया पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल चाकंद, बेला, मखदूमपुर गया, टेहटा, जहानाबाद, नदौल, तारेगना, नदवां, पठोही, पुनपुन, परसा बाजार, पटना, राजेन्द्रनगर, पटना साहिब, फतुहा, खुसरूपुर, बख्तियारपुर, अथमलगोला, बाढ़, मोकामा, हाथीदह, मनकट्ठा, लखीसराय, किउल, मननपुर, जमुई एवं झाझा स्टेशनों पर रूकेगी ।

3. गाड़ी सं. 05508/05507 रक्सौल-भागलपुर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल:- यह स्पेशल रक्सौल और भागलपुर के बीच प्रतिदिन 05.07.2023 से 31.08.2023 तक प्रतिदिन चलायी जायेगी । गाड़ी सं. 05508 रक्सौल-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल 05.07.2023 से 31.08.2023 तक प्रतिदिन रक्सौल से 05.15 बजे खुलकर उसी दिन 14.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 05507 भागलपुर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल 05.07.2023 से 31.08.2023 तक प्रतिदिन भागलपुर से 16.30 बजे खुलकर अगले दिन 03.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल छौरादानो, बैरगनिया, सीतामढ़ी, रून्नीसैदपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगुसराय, साहिबपुर कमाल,सब्दलपुर, मुंगेर एवं सुलतानगंज स्टेशनों पर रूकेगी ।

4. गाड़ी सं. 03236/03235 दानापुर-साहिबगंज-दानापुर स्पेशल - यह स्पेशल दानापुर एवं साहिबगंज दोनों तरफ से 09.07.23 से 27.08.23 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को गाड़ी सं. 13236/13235 दानापुर-साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय एवं ठहराव के अनुसार परिचालित की जायेगी ।

5. गाड़ी संख्या 05028/05027 गोरखपुर-देवघर-गोरखपुर अनारक्षित श्रावणी मेला स्पेशल (हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मुंगेर-सुलतानगंज-भागलपुर के रास्ते)- गाड़ी संख्या 05028 गोरखपुर-देवघर अनारक्षित श्रावणी मेला स्पेशल 02.07.23 से 31.08.23 तक प्रतिदिन गोरखपुर से 20.00 बजे खुलकर अगले 12.40 बजे देवघर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 05027 देवघर-गोरखपुर अनारक्षित श्रावणी मेला स्पेशल 03.07.23 से 01.09.23 तक प्रतिदिन देवघर से 18.50 बजे खुलकर अगले दिन 11.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी । इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 13 कोच लगाये गये हैं ।

सुलतानगंज स्टेशन पर 04 जोड़ी ट्रेनों का 02 मिनट का ठहराव - मेला अवधि के दौरान निम्नलिखित ट्रेनों का सुल्तानगंज स्टेशन पर 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है:-

1. 12253 यशवंतपुर-भागलपुर अंग एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 08.25 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 08.27 बजे प्रस्थान करेगी ।

2. 12254 भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 14.15 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 14.17 बजे प्रस्थान करेगी ।

3. 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 13.43 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 13.45 बजे प्रस्थान करेगी ।

4. 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 14.08 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 14.10 बजे प्रस्थान करेगी ।

5. 13429 मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 13.16 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 13.18 बजे प्रस्थान करेगी ।

6. 13430 आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 18.11 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 18.13 बजे प्रस्थान करेगी ।

7. 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 17.53 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 17.55 बजे प्रस्थान करेगी ।

8. 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 00.18 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 00.20 बजे प्रस्थान करेगी ।

9. 15626 अगरतला-देवघर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 01.56 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 01.58 बजे प्रस्थान करेगी ।

10. 15625 देवघर-अगरतला एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 23.03 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 23.05 बजे प्रस्थान करेगी ।

जसीडीह स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव समय में वृद्धि - मेला अवधि के दौरान गाड़ी संख्या 12305/06 कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस, 12273/74 दूरंतो एक्सप्रेस, 12023/24 जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12303/04 पूर्वा एक्सप्रेस, 12359/60 गरीब रथ एक्सप्रेस, 12235/36 हमसफर एक्सप्रेस को छोड़कर जसीडीह स्टेशन पर रूकने वाली सभी मेल/एक्सप्रेस/पैसेंजर ट्रेन पांच मिनट के लिए रूकेगी ।

इसके साथ ही मेला अवधि के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु गाड़ी सं. 03480 किउल-जमालपुर डेमू स्पेशल का मार्ग विस्तार सुल्तानगंज तक किया जा रहा है।

हाजीपुर से संतोष तिवारी

दानापुर मंडल संसदीय समिति की बैठक का हुआ आयोजन, क्षेत्राधिकार के सांसदगण ने लिया भाग

हाजीपुर : आज दिनांक 03.07.2023 को दानापुर मंडल की ‘मंडल संसदीय समिति‘ की बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में दानापुर मंडल क्षेत्राधिकार के सांसदगण ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता पाटलिपुत्र के सांसद राम कृपाल यादव द्वारा की गयी। इस अवसर पर सभी सांसदगण द्वारा जनहित से जुड़े मुद्दे एवं रेल के सर्वांगीण विकास हेतु अपने-अपने सुझावों को रखा गया।

बैठक में पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा, दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक प्रभात कुमार सहित मुख्यालय एवं दानापुर मंडल के अधिकारीगण उपस्थित थे।

आज की इस बैठक में नालन्दा के सांसद कौशलेन्द्र कुमार, नवादा के सांसद चंदन सिंह, जहानाबाद के सांसद चन्देश्वर प्रसाद एवं सांसद (राज्यसभा) शंभू शरण पटेल उपस्थित थे। इनके अलावा कौषल विकास और उद्यमिता मंत्री, भारत सरकार डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय के सांसद प्रतिनिधि सर्वेश कुशवाहा, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री, भारत सरकार अश्विनी कुमार चौबे के सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश चौबे, सांसद रवि शंकर प्रसाद के सांसद प्रतिनिधि रामजी सिंह, सांसद चिराग पासवान के सांसद प्रतिनिधि जीवन सिंह, सांसद विवेक ठाकुर के सांसद प्रतिनिधि रजनीश कुमार, सांसद खीरू महतो के सांसद प्रतिनिधि पिंटू कुमार सिंह एवं सांसद प्रेमचंद गुप्ता के सांसद प्रतिनिधि ऋषिकेष कुमार सिन्हा उपस्थित थे ।

बैठक में सांसदगण ने रेल विकास व यात्री सुविधाओं में और वृद्धि एवं उसे सुदृढ़ करने के संबंध में बहुमूल्य सुझाव दिये। सांसदगण द्वारा आधारभूत संरचनाओं के विकास से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने पर बल दिया गया। साथ ही बैठक में भविष्य की यात्री सुविधा एवं रेल विकास से जुड़े कार्य योजनाओं पर भी चर्चा हुई । चर्चा के दौरान सांसद राम कृपाल यादव ने तरेगना में आरओबी को शीघ्र पूरा करने तथा सदीसोपुर प्लेटफॉर्म के उच्चीकरण पर बल दिया।

विदित हो कि तरेगना में आरओबी के दोनों साइड के पाईलिंग का कार्य पूरा हो गया है तथा सितंबर से ऊपरी स्ट्रक्चर का कार्य प्रारंभ हो जाने की संभावना है । बिहटा-औरंगाबाद नई रेल लाईन परियोजना के सर्वे कार्य प्रगति पर है ।

बैठक के प्रारंभ में महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने सांसदगण एवं सांसद के प्रतिनिधिगण का स्वागत किया । महाप्रबन्धक ने अपने स्वागत संबोधन में दानापुर मंडल द्वारा यात्री सुविधा, आधारभूत संरचनाओं के विकास आदि के क्षेत्र में किए गए कार्यों एवं नई परियोजनाओं से माननीय सांसदगण को अवगत कराया।

उन्होंने कहा यात्रियों की सुविधा हेतु पटना और रांची के बीच वंदे भारत ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया गया । त्योहरों एवं ग्रीष्मकालीन अवकाष के दौरान यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी के आलोक में उनकी सुविधा हेतु दानापुर मंडल से देश के प्रमुख शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनों के कुल 577 फेरे का परिचालन किया गया तथा 785 अतिरिक्त कोच नियमित ट्रेनों में जोड़े गए । रेलवे द्वारा संरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पटना-गया रेलखंड पर 21 तथा किउल-गया रेलखंड 10 एलएचएस का निर्माण प्रस्तावित है । इससे सुरक्षा के साथ-साथ परिचालन दक्षता में वृद्धि होगी ।

महाप्रबन्धक ने सांसदों से प्राप्त बहुमूल्य सुझावों के लिये आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सुझाव हमें भविष्य में रेल विकास कार्यों की रूप-रेखा तय करने में काफी सहायक सिद्ध होगा।

हाजीपुर से संतोष तिवारी

भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में बीएड सत्र 2023- 2025 का सत्रारंभ देव पूजन एवं वैदिक मंत्र के साथ हुआ आरंभ

मुजफ्फरपुर : जिला मुजफ्फरपुर कांटी प्रखंड के अंतर्गत स्थित भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सादातपुर मुजफ्फरपुर में बी एड सत्र 2023- 2025 का सत्रारंभ दिनांक 1/07/ 2023 को देव पूजन एवं वैदिक मंत्र के साथ आरंभ किया गया। 

जिसमें महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री राजेश कुमार वर्मा जी ने पूजा अर्चना कर सत्रारंभ किया और महाविद्यालय तथा छात्रों के भविष्य की कामना करते हुए विद्या भारती का परिचय दिए और महाविद्यालय के भविष्य की योजना एवं क्रियाकलाप से छात्रों को परिचय कराया। 

मंच का संचालन प्राध्यापक श्री शैलेंद्र मिश्रा जी ने किया। मंच संचालन के माध्यम से कार्यक्रम को सुनियोजित रूप देते हुए इस क्रम में श्री प्रत्यूष सत्यार्थ जी ने शिक्षण प्रक्रिया से संबंधित विभाग परिचय एवं छात्राध्यापक एवं छात्राध्यापिकाओ का परिचय कराया। 

जितेंद्र कुमार ने महाविद्यालय का परिचय बहुत ही क्रमबद्ध तरीके से महाविद्यालय के प्रवेश द्वार से लेकर कक्षा, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, खेल का मैदान सहित विभिन्न शिक्षण व्यवस्था से संबंधित भाग का परिचय कराया और सरोज कुमार जी ने महाविद्यालय की नियमावली को बताते हुए छात्रों को नियमित ढंग से सत्र भर क्रियाकलाप को पालन करने का निर्देश दिया।

सभी प्राध्यापक गण एवं कार्यकर्तागण अपने दायित्व का बखूबी से निर्वहन किया तथा डी एल एड विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सतीश चंद्र जी ने बड़े ही मार्मिक एवं सहज ढंग से लोगों को धन्यवाद ज्ञापन किया। 

कार्यक्रम का समापन प्राध्यापक सुजीत कुमार दुबे जी ने वंदे मातरम गीत गाकर किया।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर: सात साल से साहेबगंज थाने के मालखाने में माता सीता और लक्ष्मण की मूर्तियों बंद,कोर्ट के रिलीज ऑर्डर के बाद भी आजादी नहीं मिली

सात साल से साहेबगंज थाने के मालखाने में माता सीता और लक्ष्मण की मूर्तियों बंद कोर्ट के रिलीज ऑर्डर के बाद भी आजादी नहीं मिल पा रही थी। दरअसल साहेबगंज बाजार के प्रतापपट्टी मुहल्ला स्थित बलराम दास रामजानकी मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य चल रहा था।

 इसी क्रम में मंदिर का दरवाजा तोड़ कर चोरों ने अष्टधातु की माता सीता और लक्ष्मण जी की मूर्तियां चोरी कर ली थी। इसको लेकर 22 जून 2016 को साहेबगंज थाने में मंदिर के पुजारी दयानंद मिश्र ने मूर्ति चोरी की एफआईआर दर्ज कराई थी।

 शायद भगवान का डर या फिर पुलिसिया दबिश का नतीजा रहा कि चोरों ने दो दिनों के बाद दास पोखर जिराती टोला परिसर में दोनों मूर्तियों को फेंक दिया। चोरी की घटना के मात्र दो दिन बाद ही मूर्तियों को बरामद कर साहेबगंज पुलिस अपनी पीठ थपथपाते हुए उन मूर्तियों को जब्त कर थाना ले आई।

 इसके बाद से ही साहेबगंज थाने में बीते 7 वर्षों से धूल फांक रही थी.

मुजफ्फरपुर में तमंचे पर डिस्को का वीडियो फिर हुआ वायरल, मामले की जांच में जुटी पुलिस


मुजफ्फरपुर : प्रशासन की लाख चौकसी के बाद भी बिहार में तमंचे पर डिस्को का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वही अगर बात करें मुजफ्फरपुर की तो मुजफ्फरपुर में इन दिनों लगातार तमंचे पर डिस्को का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है। 

ताजा मामला जिले के बरूराज थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहा भोजपुरी गाने पर कुछ युवकों की टोली बार - बालाओं के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे है। विडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक युवक हांथ में हथियार लेकर भोजपुरी गाने पर ठुमके लगा रहा है। 

वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है की वीडियो बरूराज थाना क्षेत्र के परसौनी नाथ पंचायत का बताया जा रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की हम आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहे है।

वही मामले में पूछे जाने पर बरूराज थानेदार ने बताया की वायरल वीडियो की सूचना प्राप्त हुई है, वीडियो की जांच की जा रही, और पता लगाया जा रहा है की वीडियो कब की है और युवक की पहचान की जा रही है, जांच उपरांत उचित करवाई की जाएगी।