*नई नवेली सात जोड़ी ट्रेने उड़न परी ,अमेठी में ठहराव नहीं*
अमेठी।सात फेरे रेल ट्रेन की ले रही है ।और अमेठी होकर गुजरती है। लेकिन ठहराव लेने का नाम नही लेती है। अमेठी के साथ दुराव साफ साफ फर्क दिख रहा है। अब भाजपा के सत्ता मे आने के बाद अमेठी की जनता के लिए गर्दिश भरी बात है। अब ट्रेनो मे सुपर फास्ट,मेल,एक्सप्रेस ट्रेनो की तेज रफ्तार अब आंधी बन कर सरजमी पर उडान परी बनकर उड रही है।
अमेठी रेलवे स्टेशन 13257 व 13258 आनन्द बिहार से दानापुर के लिए संचालित जन साधारण एक्सप्रेस का ठहराव नही है। तो वही 12357 व12358 कोलकत्ता से अमृताजारा के लिए दुरगियाना एक्सप्रेस का ठहराव अमेठी मे नही है। अब 20503 व 20506
डिबरूगढ से नई दिल्ली तक चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का अमेठी मे ठहराव नही है। 04259व 04258 लोहता से माता बैष्णो देवी स्पेशल ट्रेन का ठहराव दुर्भाग्य से अमेठी मे नही है। तो यात्रियो के लिए 04079व04078 समर स्पेशल ट्रेन भी अमेठी रूकती है।
माया नगरी के लिए 11067व 11068 लोक मान्य तिलक एक्सप्रेस रायबरेली से मुम्बई जाने वाली लिंक एक्सप्रेस ट्रेन अब अमेठी ठहराव ट्रिपिंग हो चला है। तो वही 15107व15108 वाराणसी से लखनऊ तक जाने व आने वाली इण्टर सिटी एक्सप्रेस 08मई से 03अगस्त तक संचालन ठप है।
प्रधान मंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने लाख दावा किया कि अमेठी के साथ सौतेला व्यवहार नही करेगे। लेकिन अमेठी से होकर गुजरने वाली सात फेरो की ट्रेन जनता के हित ठहराव अमेठी मे नही है। इससे जिता और जगता उदाहरण और क्या हो सकता है। कई जोडी पैसेंजर ट्रेनो का संचालन को भारतीय रेल के उत्तर रेलवे ने बन्द कर दिए।
केन्द्रीय मंत्री महिला एब बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार व अमेठी सांसद स्मृति जुबिन ईरानी को जनता की सहूलियत के लिए संचालित नयी ट्रेन और पुरानी अब लखनऊ से वाराणसी के ठहराव नही रहा। सबसे दुर्भाग्य पूर्ण बात यह है कि अमेठी सांसद चुप है। सिर्फ जनता मे फूट डालती है। जनहित के लिए अमेठी की जनता तडप रही है।
Jul 04 2023, 17:16