*पुलिस ने 24 घंटे के अंदर प्रताड़ित करने वाले तीन व्यापारियों को दबोचा, अपर पुलिस अधीक्षक ने यह घटना का खुलासा*
फर्रुखबाद l कर्ज से डूबे व्यापारी ने पत्नी पुत्र और पुत्री को गड़ासा से प्रहार कर हत्या करने का प्रयास किया लेकिन पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई l पत्नी और पुत्री को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है l
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रताड़ित करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही दबोच लिया है l
सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए कहा है कि क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद अजय सिंह के नेतृत्व में और थानाध्यक्ष जहानगंज मनोज कुमार भाटी मय टीम, एसओजी टीम एवं सर्विस लांस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त -धीरेंद्र शर्मा पुत्र विजय कुमार निवासी सिउरा दारा सीको थाना बिल्हौर कानपुर नगर, संतोष राय पुत्र मौजी लाल राय निवासी -तातियागंज थाना चौबेपुर जिला कानपुर नगर, पंकज श्रीवास्तव पुत्र विजय श्रीवास्तव निवासी बैकुंठपुर थाना बिठूर जिला कानपुर नगर को मुखविर की सूचना पर सोमवार को करीब 11:10 बजे बघार नाला के पास से गिरफ्तार कर लिया है l
एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के संबंध में कार्रवाई की जा रही है l
पूछताछ के बाद और अन्य साथियों के व्हाट्सएप मैसेज के स्क्रीन शॉट तथा मृतक दिनेश व अभियुक्त की सीडीआर से इस बात की पुष्टि होती है कि अभियुक्त द्वारा मृतक दिनेश यादव से पैसे के लेनदेन को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था l
इस वजह से मृतक दिनेश मानसिक तनाव दबाव में रहने लगा और रविवार को सुबह 3:00 बजेअपने पुत्र ओसियम, पुत्री अंशी, पत्नी मीना देवी पर हमला कर दिया हमले में पुत्र ओशियम की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई l पत्नी मीना देवी पुत्री अंशी गंभीर रूप से घायल हो गई, इसके बाद दिनेश ने गांव के बाहर स्थित एक पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली l
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक अमित गंगवार प्रभारी एस ओ जी, गजराज सिंह, अमरनाथ शर्मा ,अजीत गौतम, कपिल कुमार, थाना जहानगंज पुलिस, श्री मनोज कुमार भाटी थानाध्यक्ष जहानगंज, अजय सिंह, कुलदीप कुमार, जगदीश भाटी सर्विस लांस प्रभारी, अनुराग, करन यादव, सभी पुलिस बल मौजूद रहा l
Jul 03 2023, 19:40