*पावर स्टेशन सिकहुला पर ग्रामीणों ने किया घेराव ,नहीं मिल रही है ग्रामीणों को 10 दिन से समय से बिजली*
आजमगढ़ । जिले के सिकहुल पावर स्टेशन पर आज भरौली टोडर पियरिया, चुमुकुनी, सिकहुला डीबीनिया सहित कई गांव के लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया ।ग्रामीणों का कहना है। कि लाइनमैन धन उगाही के चक्कर में जगह की बिजली खराब करके परेशान करने का काम कर रहे हैं। दलालों का अड्डा बन चुका है। जिम्मेदार अधिकारी शिकायत पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग यहां पर जूनियर इंजीनियर से लेकर उपखंड अधिकारी एक्सियन से बातें कर चुके हैं। लेकिन कोई लाभ नहीं मिला है। भरौली टोडर गांव के निवासी राजन सिंह ने बताया कि पावर हाउस दलालों का अड्डा बन चुका है। यहां दलाल हो गए हैं ।सरकार का नाम बदनाम कर रहे हैं ।जानबूझकर लाइन खराब करते हैं। गांव के लोग जब बात कर रहे हैं तो अलग-अलग ढंग के जवाब देने का काम कर रहे हैं ।
गुमराह कर रहे हैं।इससे नाराज होकर ग्रामीण आज एसडीएम व विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए इसी गांव के निवासी अनिल सिंह का कहना है कि हम लोग की लाइन पहले बूढ़नपुर पावर स्टेशन से जुड़ी थी तब हमें लाइन बराबर मिलती थी ।लेकिन एसडीओ के कहने पर हम लोग लाइन सिकहूला पावर हाउस से जोड़ दी गई ।तब से हमें लाइन पर्याप्त नहीं मिल रही है ।आज 10 दिन से बिल्कुल नहीं मिल रही ।उमस भरी गर्मी से हम लोग परेशान हैं ।सरकार कहने के लिए तो 24 घंटे बिजली देने का काम कर रही है ।लेकिन दावा सिर्फ हवा हवाई नजर आ रहा है।
उपखंड अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि बारिश का मौसम चल रहा है जगह-जगह विद्युत शार्ट सर्किट हो रहा है इस कारण लोगों को भरपूर मात्रा में बिजली नहीं मिल पा रही है। इस मौके पर संदीप सिंह, रोशन मौर्य, फरीद अहमद, रिंकू यादव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।





























Jul 03 2023, 19:13
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
13.6k