*आजमगढ़ : दबंगों द्वारा नाली निर्माण रोकने से लगा गांव में पानी ,प्रधान ने उपजिलाधिकारी को दिया पत्र*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ । फूलपुर तहसील क्षेत्र के मानपुर गांव में प्रधान शबाना द्वारा बरसात के पानी की निकासी के लिए सड़क के किनारे नाली बनाए जाने के दौरान गांव के कुछ दबंग किस्म के लोग नाली निर्माण को रोक दिया है। इसके चलते घरों के आस पास में इक्कठा बरसात का पानी लगने से ग्रामीणों के मकान गिरने की संभावना बढ़ गई है।
इस संदर्भ में प्रधान शबाना ने सोमवार को एसडीएम को पत्र देकर नाली निर्माण कराने की गुहार लगाई है। प्रधान ने बताया की लगातार हो रही बारिश के चलते गांव में जल निकासी की समस्या बढ़ गई है। पानी जमा होने से मकान धराशाही हो सकते है। मेरे द्वारा सड़क के किनारे से जल निकासी के लिए जब नाली निर्माण कराया जाने लगा , तो कुछ दबंग किस्म के लोगो ने नाली निर्माण को रोक दिया इसके चलते लोगों की परेशानी बढ़ गई है।
Jul 03 2023, 18:40