*आजमगढ़ : सड़क के किनारे विद्युत तार के सहारे लटक रहा पेड़ दे रहा हादसे को दावत*
आजमगढ़ ।फूलपुर तहसील के माहुल से फूलपुर को जाने वाले सड़क मार्ग पर झकहां गांव के पास समीप सड़क के किनारे बरसात के चलते काफी पेड़ झुक गया है। पेड़ के झुक जाने से पेड़ दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है।
सड़क किनारे पेड़ के झुके रहने से वाहनों के साथ राहगीरों को भी आने-जाने में काफी परेशानी होती है।
ग्रामीण प्रह्लाद ,सूर्य प्रकाश , प्रमोद यादव ,सूबेदार ,शंकर यादव ,सभाजीत ने बताया कि सड़क के किनारे झुका पेड़ बिजली के तार के सहारे टिका हुआ है । इसको नहीं हटाए जाने से यह कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकता है। खासकर रात के समय चार पहिया, दो पहिया वाहन और साइकिल चालकों के लिए यह खतरनाक साबित हो सकता है। लोगों ने बताया की रात के समय कई लोग इस पेड़ से टकराकर घायल हो चुके हैं। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करते हुए वन विभाग के अधिकारी से पेड़ को कटवाने की मांग की है।
Jul 03 2023, 17:49