*संस्कार भारती के गुरु पूर्णिमा उत्सव कार्यक्रम में कला साधक हुए सम्मानित*
फर्रुखाबाद।कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती द्वारा गुरु पूर्णिमा उत्सव एवं कला साधक सम्मान समारोह कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं में कला साधना करने वाले कला साधकों को सम्मानित किया गया।
रविवार को नगर के महादेव प्रसाद स्ट्रीट स्थित नटराज भवन में आयोजित गुरु पूर्णिमा उत्सव एवं कला साधक सम्मान समारोह का राष्ट्रीय कवि डॉक्टर शिवओम अम्बर, प्रांतीय महामंत्री सुरेंद्र पाण्डेय,अध्यक्ष डॉक्टर नवनीत गुप्ता, सचिव दिलीप कश्यप ने दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर भगवान नटराज का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
उपाध्यक्ष अरविंद दीक्षित ने सामूहिक रूप से ध्येय गीत का गान कराया । इसके बाद संस्था के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने भगवान नटराज का पूजन किया । स्नेहा श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में आए सभी सदस्यों का तिलक किया । मानस मर्मज्ञ संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष नवीन मिश्रा नब्बू द्वारा 'हे मेरे गुरुदेव करुणा, सिंधु करुणा कीजिए, हूं अधम आधीन अशरण, अब शरण में लीजिए,गुरु वंदना की प्रस्तुति दी गई ।
संगीत विधा प्रमुख गौरब मिश्रा बंटी द्वारा 'सारे तीरथ धाम आपके चरणों में,
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में,भजन प्रस्तुत किया गया । राष्ट्रीय कवि डॉक्टर शिवओम अम्बर ने आषाढ़ी के दिन पढ़ने वाली गुरु पूर्णिमा के महत्व के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने कहा कि हर पूर्णिमा किसी न किसी विशेष दिन के लिए जानी जाती है गुरु जीवन में अंधकार को खत्म कर प्रकाश भरने का काम करते हैं ।
प्रांतीय महामंत्री सुरेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि गुरु शिष्य परंपरा को जीवंत रखने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है बिना गुरु के हमारे जीवन की कल्पना ही संभव नहीं है। संस्कार भारती प्रति वर्ष गुरु पूर्णिमा उत्सव एवं कला साधक सम्मान समारोह में कला गुरुओं व कला साधकों का सम्मान करती है
विभिन्न विधाओं में कला साधना कर रहे कला साधकों का संस्था के पदाधिकारियों द्वारा परिचय कराया गया ।
राष्ट्रीय कवि डॉक्टर शिवओम अम्बर को जोधपुर में आयोजित कवि सम्मेलन में मनहर सम्मान मिलने पर संस्था द्वारा सम्मानित किया गया ।
इसके बाद नाट्य विधा में पिछले कई वर्षों से योगदान व कला साधना करने के लिए थानाध्यक्ष मऊदरवाजा अमोद कुमार सिंह को सम्मानित किया गया ।
साहित्य क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से लेखन करने के लिए विजय सिंह कुशवाहा राधेश्याम को सम्मानित किया गया । लोक कला को बढ़ावा देने के लिए वसेली से आए राजाराम पाण्डेय को सम्मानित किया गया ।
इसी के साथ प्राचीन कला में योगदान व इतिहास की जानकारी के लिए पर्यटन अधिकारी चित्रगुप्त श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया ।
संगीत क्षेत्र में योगदान के लिए मुदित टंडन को सम्मानित किया गया । कई वर्षों से चित्रकला के क्षेत्र में योगदान के लिए केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक विलासराम को सम्मानित किया गया ।नृत्य कला में योगदान के लिए गुलशन जहां को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की व्यवस्था कोषाध्यक्ष अर्पण शाक्य,अनुभव सारस्वत, प्रवेश वर्मा प्रीतू,अरविंद दीक्षित दिलीप कश्यप, शशीकांत पाण्डेय आदि ने संभाली l संचालन कवि महेश पाल सिंह उपकारी ने किया । अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष डॉक्टर नवनीत गुप्ता ने की ।
इस मौके पर हेमलता श्रीवास्तव, नेहा सक्सेना, चित्रा अग्निहोत्री, भूपेंद्र प्रताप सिंह, अनिल प्रताप सिंह, रविंद्र भदौरिया, प्रमोद अग्रवाल,पारुल सैनी,अर्चना द्विवेदी,रजनी लौंगवानी, कोमल शर्मा,साधना श्रीवासत, अनुराग पाण्डेय,सुनीता सक्सेना, दीपक रंजन सक्सेना, अखिलेश पाण्डेय,शिवम दीक्षित, ज्योति गुप्ता, समरेंद्र शुक्ल,आदेश अवस्थी,राम अवतार शर्मा इंदु, राज गौरब पाण्डेय,मधुवाला अवस्थी शशिवला अग्निहोत्री, किरन त्रिवेदी, नरेंद्र नाथ मिश्रा,पंकज पाण्डेय, दिनेश अवस्थी, अंजली,अंशु उपस्थित रहे।
![](https://streetbuzz.co.in/newsapp/storage/attachments/1/64a1763488606.png)
Jul 02 2023, 20:03