*आजमगढ़: रास्ते की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रेलवे का काम रोका, कई महीने से उठ रही है हक के लिए आवाज*
आजमगढ़- फूलपुर तहसील के आलमपुर गांव के लोगों ने रास्ते की मांग को लेकर रेलवे के दोहरीकरण के काम को रोक दिया। ग्रामीणों का कहना है कि दीदारगंज स्थित 62 सी क्रासिंग से रास्ता आलमपुर दलित बस्ती के लिए आता है। जिसपर रेलवे का दोहरीकरण हो रहा है। ग्रामीणों ने रास्ता की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए रेलवे का गिट्टी नही गिरने। डीआरएम वाराणसी, डीएम, सांसद और विधायक को रास्ते के लिए मांग पत्र दे चुके हैं।
फूलपुर तहसील के आलमपुर के ग्रामीणों ने रास्ता की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन करते रेलवे के निर्माण कार्य रोक दिया। अम्बारी स्थित दीदारगंज रोड रेलवे स्टेशन 62 सी क्रासिंग से रास्ता आलमपुर दलित बस्ती के लिए जाता है। गांव के ग्रामीणों का कहना है कि जब से रेल लाइन के किनारे से सैकड़ो वर्षो से गांव वालों का आने जाने का रास्ता है। रेलवे दोहरीकरण होने के कारण ग्रामीणों का रास्ता बंद हो जाएगा।
इस सम्बंध में ग्रामीणों के द्वारा डीआरएम वाराणसी मण्डल, डीएम, एसडीएम, सांसद और विधायक को रास्ते के लिए मांग पत्र दे चुके हैं। रेलवे दोहरीकरण के लिए ट्रक में भरी गिट्टी को गिराने से रोक दिया। रेलवे कार्य को रोकते हुए ग्रामीणों ने जबदस्त विरोध प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों का कहना है कि जबतक आने जाने के लिए रास्ता नही मिल जाता ,तब तक निर्माण नही होने दिया जाएगा। इस अवसर पर प्रेम चन्द,बिनय कुमार,मुकेश,किशोरी, जयराम, राम लखन, बिपत कलावती, धन सिरा, बसन्ता देबी, उर्मिला देबी, कुमारी देबी, सुमित्रा, मितईराम, शारदा प्रसाद आदि रहे ।
Jul 02 2023, 18:46