*अग्निवीर भर्ती 20 से शुरू,12 जनपदों के अग्नि वीरों की होगी भर्ती, असेंबल एरिया बरगदिया घाट में बना*
फर्रुखाबाद- अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया 20 जुलाई से शुरू होकर 29 अगस्त तक चलेगी। इस दौरान 12 जनपदों के अग्निवीर लाभार्थी भर्ती प्रक्रिया में प्रतिभाग कर सकेंगे। शनिवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में अग्निवीर भर्ती के संबंध में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
![]()
बैठक में अग्निवीर भर्ती के निदेशक/करनल प्रव अमित ए द्वारा बताया गया कि जनपद में 20 जुलाई, 2023 से 29 अगस्त 2023 तक अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया चलेगी। जनपद में अग्निवीर की दूसरी भर्ती शुरू होने जा रही है। उन्होंने बताया कि अग्निवीर भर्ती में प्रतिदिन लगभग 1200 फुटफाल होने की सम्भावना है। अग्निवीर भर्ती में बरेली, पीलीभीत, बदायू, संभल, हरदोई, सीतापुर, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, बलरामपुर, फर्रूखाबाद सहित 12 जनपदों से अभ्यर्थी भर्ती देखने आयेंगे। असेम्बल एरिया बरगदिया घाट में बनाया जायेगा जहां से भर्ती की शुरूवात की जायेगी।
असेम्बल एरिया में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को पिछलीवार की तरफ इसबार भी बैरीकेडिंग, लाइट, मोबाइल टायलेट, मेडिकल पोस्ट, पेयजल, सैनेटाइजेशन, साफ-सफाई आदि व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। उन्होंने एग्जिट गेट पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए ताकि भर्ती मे असफल अभ्यर्थी बिना शोरगुल किए अपने गंतव्य को प्रस्थान कर सके। परिवहन की सुविधा के लिए संबंधित जनपदों से सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक फर्रूखाबाद को पत्राचार करने के संबंध में निर्देश दिए हैं।
बैठक में पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, अधिषासी अभियन्ता पी डब्ल्यू डी, ए0आर0टी0ओ, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका फर्रूखाबाद, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, जिला विद्यालय निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।













Jul 01 2023, 20:01
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.7k