*नवविवाहिता के शव को लेकर पोस्टमार्टम हाउस में चले ईट पत्थर, पुलिस ने दो लोगों को लिया हिरासत में, पति सहित पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज*
फर्रुखबाबद- नवविवाहिता की मौत के बाद ससुराल और मायके वालों में उसके सब को लेकर पोस्टमार्टम हाउस परिसर में दोनों पक्षों के बीच विवाह विवाद होने लगा बाद में ईट पत्थर चलने से कुछ देर के लिए पोस्टमार्टम हाउस में भगदड़ मच गईl घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने ससुराल पक्ष के दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। साथ ही पति सहित 5 लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के पोस्टमार्टम हाउस पर नवविवाहिता की मौत पर भड़के परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस में हंगामा काटा।जनपद शाहजहांपुर के थाना जलालाबाद क्षेत्र के रहने वाले मैकूलाल की पुत्री बसन्ती की शादी 7 दिसम्बर 2022 को कायमगंज निवासी गौतम के साथ हुई थी। विवाहित की मौत की सूचना पर पहुचे परिजनों ने पति गौतम सहित 5 के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। मृतका के परिजनों ने अरोप लगाया है कि ससुरालीजनों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर पीट पीट कर उसकी हत्या कर दी है।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम होने के बाद शव को मृतका के परिजनों ने अंतिम संस्कार के लिए मांगा तो ससुराल वालों ने शव को देने से साफ इनकार कर दिया। ससुराल वाले पोस्टमार्टम हाउस से शव को लेकर जाने लगे तभी मृतका के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया था और देखते ही देखते दोनो पक्षों के बीच मारपीट होने लगी मृतका के परिजनों से मारपीट होने पर शव को ससुराल वाले अपने साथ ले गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ससुराल पक्ष के दो लोगो को हिरासत में ले लिया है।
Jul 01 2023, 20:00