*आजमगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री स्व राम नरेश यादव की 95 वीं जयन्ती मनायी गयी, बाबू जी के अधूरे विकास के सपनो को साकार करने का लिया गया संकल्प*
आजमगढ़- फूलपुर तहसील के जनता इंटर कालेज अम्बारी में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल स्व रामनरेश यादव बाबू जी की 95 वीं जन्म जयन्ती समारोह धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम में "आज के परिप्रेक्ष्य में राष्ट्रीय चरित्र एवं मूल्यो की राजनीति की प्रासंगिकता" विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। बाबू जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके व्यक्ति और कृतत्व पर लोगो ने चर्चा की गई। इस मौके पर यूपी बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और इनाम देकर सम्मानित किया गया।
कवि राम आधार व्याकुल और अयूब वफ़ा ने गीत के माध्यम से बाबू जी के चरित्र और व्यक्तित्व का जमकर बखान किया। इसके बाद "आज के परिप्रेक्ष्य में राष्ट्रीय चरित्र एवं मूल्यो की राजनीति की प्रासंगिकता" विषय पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अरविंद मेनन ने कहा कि आज के परिप्रेक्ष्य में राष्ट्रीय चरित्र एवं मूल्यों की राजनीति की प्रासंगिकता पर विचार करना जरूरी हो गया है। राष्ट्रीय चरित्र में भारत के हर नागरिक की जिम्मेदारी बनती है कि पहले अपने चरित्र को सुरक्षित रखे। तभी राष्ट्रीय चरित्र बरकरार रह सकता है। मूल्यों की राजनीति का मतलब यह नही है कि अर्थ की राजनीति। मूल्य का मतलब है अपने मूल की रक्षा करना। मध्यप्रदेश प्रदेश के राज्यपाल रहे बाबू जी रामनरेश यादव की राजनीति राष्ट्रीय चरित्र और मूल्यों की राजनीति के लिए अपना योगदान देते रहे, बाबू जी हमेशा गरीब और शोषित वर्ग के उत्थान के लिए लगे रहे। शिक्षा के विकास के लिए उनका बहुत बड़ा योगदान रहा। उनकी राजनीति हमेशा राष्ट्रीय चरित्र के निर्माण के लिए रहा। इसी लिए पूरा देश उन्हें याद करता है।
विधायक राम चन्दर यादव ने कहा कि बाबू जी राम नरेश यादव ईमानदारी के एक मिसाल थे। उन्होंने ने अपने ईमानदारी और नैतिक मूल्यों के बदौलत समाज को जगाने का काम किया। कार्यक्रम के संयोजक एवं जनता इंटर कालेज के प्रबन्धक अजय नरेश यादव ने कहा कि बाबू जी के सपनो को साकार करना यहाँ के हर नागरिक का नैतिक का कर्तव्य है। उनके सपनों को साकार करने के लिए जो होगा,हम सभी के सामने संकल्प लेते हैं कि सभी को साथ लेकर बाबूजी के सपनो को साकार करेंगे। यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अयोध्या से आये हनुमान गढ़ी के महंत कल्याण दास जी एवं संचालन दिनेश यादव एवं कवि श्रवण शुक्ला ने किया। इस अवसर पर कमलेश यादव, फूलपुर नगर अध्यक्ष राम आशीष बरनवाल, डॉ सुरेश यादव, परशुराम यादव, डॉ सन्दीप यादव,प्रदीप यादव,सतीश यादव,बिरेन्द्र यादव,राजेश यादव, लल्ली यादव,नसीम अहमद, अनिल यादव आदि रहे।
Jul 01 2023, 19:41