*अम्बारी में पूर्व मुख्यमंत्री रामनरेश यादव के जयंती समारोह में नेताओं का होगा जमावड़ा*
फूलपुर (आजमगढ़) । प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं मध्यप्रदेश के राज्यपाल रहे बाबूजी रामनरेश यादव के जन्म जयंती समारोह कल शनिवार को मनायी जाएगी ।अवसर पर केंद्र एवं प्रदेश सरकार के कई मंत्री के साथ ही क्षेत्रीय लोग श्रद्धा सुमन अर्पित करने जनता इंटर कालेज अंबारी आ रहे हैं। जयंती समारोह की भव्य तैयारियां अंतिम दौर में पहुँच गयी हैं।
वारिश को देखते हुए वाटर प्रूफ टेंट लगाए जा रहे हैं । इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे । बड़े दिग्गजों का जमावड़ा राजनैतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है ।
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूजी रामनरेश यादव के पुत्र एवं जनता इंटर कालेज अंबारी के प्रबंधक अजयनरेश यादव ने बताया कि कार्यक्रम के अध्यक्षता प्रदेश सरकार में मंत्री एवं पूर्व अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह करेंगे।
मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री भारत सरकार फग्गन सिंह कुलस्ते होंगे। राष्ट्रीय सचिव अरविंद मेनन, सांसद लक्ष्मी कांत बाजपेयी, मंत्री दयाशंकर सिंह, सांसद रीता बहुगुणा जोशी, सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, सांसद मनोज तिवारी, विधान परिषद सदस्य यशवंत सिंह, रामसूरत राजभर, परमबीर चक्र विजेता कैप्टन योगेंद्र सिंह, विधायक रामचन्द्र यादव सहित काफी संख्या में भाजपा नेता शामिल होंगे।
हनुमान गढ़ी अयोध्या के महंत कल्याण दास जी महाराज के अलावा पार्टी के संगठन से जुड़े लोगों के साथ ही बाबूजी के जानने मानने वाले सभी दलों के लोग शामिल होंगे । सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अलग मंच बनाया जा रहे हैं । नेताओं के जमावड़े को लेकर राजनैतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है ।
वैसे सूत्रों के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री रामनरेश यादव के पुत्र अजय नरेश यादव अब राजनीति की नई पाली शुरू करने के फिराक में है ,अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं किया है , लेकिन इतना तय है कि केंद्रीय मंत्री ,प्रदेश के मंत्री ,सांसदों ,विधायकों और बड़े नेताओं का जमावड़ा बाबू जी की जयंती समारोह के अवसर पर राजनीति की नई पट कथा लिखेगा ।
Jul 01 2023, 19:29