महिला की गोली मारकर हत्या,पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए।।

 

  पटनासिटी, राजधानी पटना में अपराधियों ने बड़ी अपराध की घटना को अंजाम दिया है

। आज सुबह-सुबह एक महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है ।महिला की गोली मारकर हत्या की गई ।मामला दीदारगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर की है जहां पर एक महिला का शव बरामद किया गया जिसकी हत्या गोली मारकर की गई है

 हालांकि घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके वारदात पर पुलिस पहुँच महिला के शव को बरामद कर लिया है। हालांकि महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है फिलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है

 और उसे पोस्टमार्टम करने के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है देखने वाली बात यह होगी कि महिला की हत्या करने वाले वह कौन से अपराधी हैं और इस महिला की हत्या करने के पीछे क्या मकसद रहा होगा यह तो पुलिस जांच उपरांत ही स्पष्ट हो पाएगा फिलहाल मामले की छानबीन की पुलिस लगी हुई है

पटनासिटी के नया गाँव के तीन मंजिला मकान में लगी भीषण आग, एक महिला झुलसी

पटना : बड़ी खबर इस वक्त पटना सिटी से निकल कर सामने आ रही है। जहां एक तीन मंजिला मकान में भीषण आग लग गई है। आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल देखा जा रहा है।

मामला आलमगंज थाना क्षेत्र के नयागांव के पास की है। जहां पर एक 3 मंजिला मकान में अचानक आग लग गई। जिसके बाद वहां पर के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल देखा जा रहा है। 

फिलहाल इस आग लगी की सूचना स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की यूनिट को दिया गया। इसके बाद स्थानीय थाना की पुलिस और फायर ब्रिगेड की कई यूनिट गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश में लगी हुई है।

 जिस मकान में आग लगी है उस मकान से ठीक सटे सैंकड़ो मकान और घनी आबादी गुजर बसर करती है। जिसके कारण लोगों में अफरा-तफरी का माहौल देखा जा रहा है। स्थानीय पुलिस भीड़ पर नियंत्रण पाने की कोशिश कर रही है। 

फिलहाल फायर ब्रिगेड के जांबाज आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे हुए है।

इस अगलगी की घटना में एक महिला आंशिक रूप से झुलस गई है। जिन्हें इलाज हेतु एनएमसीएच अस्पताल में ले जाया गया है। 

फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है आग कैसे लगी अभी तक यह स्पष्ट पता नहीं चल पाया है

पटनासिटी निवासी को बनारस में बंधक बनाकर बीस लाख की मांग/पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।

 पटनासिटी,,पटनासिटी के एक शख्स को बनारस में बंधक बनाकर अपराधकर्मी करीब 20 लाख रुपये की रकम यू पी आई के माध्यम से ले लिया।हलाकि इस मामले में पुलिस ने जिन्हें बंधक बनाया था

उन्हें छुड़ा लिया है और आरोपी अनिल को गिरफ्तार भी कर लिया है।पूरा मामला मालसलामी थाना क्षेत्र के पूर्वी नंदगोला से जुड़ा हुआ है।मामले में सिटी sp संदीप सिंह ने बताया कि मालसलामी के रहनेबाली सीमा देवी के द्वारा थाना को दिनांक 22 तारीख को एक आबेदन दिया जाता है और जिसमे यह दर्शाया गया कि उनके पति मुगलसराय स्टेशन उतरे ,लेकिन उनके पति जैसे ही स्टेशन उतरे उन्हें कुछ लोगो ने पकड़ लिया।

जिसके बाद उनके पति गुड्डू का पत्नी सीमा देवी के मोबाइल पर पति गुड्डू का फोन आता है यह कहते है कि मुझे बनारस में कुछ लोगो ने बंधक बनाकर रख लिया है ।आरोपी अनिल के द्वारा डरा धमकाकर उससे लगभग 19लाख पच्चास हज़ार रुपये की मांग की गई जिसे यू पी आई के माध्यम से पेमेंट भी कर दिया गया ।पुलिस को जिस दिन सूचना मिली उसी दिन पुलिस बनारस के लिए निकल गयी औऱ छापेमारी कर बंधक बनाए गुड्डू को छुड़ाकर ओर आरोपी अनिल को पकड़ कर मामले का

उद्भेदन कर दिया है ।हलाकि मामले में एक ओर शख्स की गिरफ्तारी की जानी है।पुलिस ने बताया कि जिसने बंधक बनाया था उसके गुड्डू के पास पैसे बकाया था जिसे लेने के लिए उसने इस तरीका को अपनाया था जिसे पुलिस ने इसे एक अपराध माना और आरोपी अनिल की गिरफ्तारी कर ली।

पटनासिटी के चाबल व्यबसाई से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा/महज दो दिनों में कांड का सफल उद्भेदन।।

  पटनासिटी, राजधानी की पटना पुलिस को अहम सफलता हाथ लगी है 2 दिनों पूर्व हुए चावल व्यवसाई से लूट मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है मीडिया को संबोधित करते हुए सिटी एसपी संदीप से ही लें बताया कि 2 दिनों पूर्व

पटना सिटी के मीना बाजार स्थित जलना रोड के पास प्रकाश खेतान के कार्यालय से करीब 4:30 लाख रुपए की लूट पिस्तौल का भय दिखाकर अपराधियों के द्वारा कर ली गई थी और पुणे सारे अपराधी महिंद्रा शोरूम के तरफ से होते हुए दीदारगंज टोल प्लाजा की तरफ भागने के लिए भागने के क्रम में एक यात्री का बाइक और बैग लूट कर फरार हो गए हैं तत्पश्चात यह लूट की घटना पुलिस के लिए एक चुनौती बन गई थी

जिसके बाद एसएसपी पटना के द्वारा एक टीम गठित की गई जिसमें सिटी एसपी एएसपी और कई थानों की पुलिस को इसके पीछे लगाया गया हालांकि इस लूट मामले में 5 अपराध कर्मियों की संलिप्तता पाई गई है जिसमें 5 अपराध कर्मियों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता प्राप्त कर ली है उनके पास से लूटी हुई 3 मोबाइल ₹165000 एक लाख पैसठ हज़ार रुपए एक टेंपो भी बरामद किया गया है सभी अपराध करनी पटना सिटी के ए रिकाबगंज दीदारगंज शाहदरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं

पटना मे युवक की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगो ने किया थाने का घेराव

पटना : राजधानी पटना में एक युवक को गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी है।

वारदात पटना के गौरीचक थाना इलाके के बाकर चक गांव में हुई है।तेज हथियार और गोली मारकर युवक की हत्या की गई है।

मृतक की पहचान पटना के गौरीचक थाना इलाके के बाकर चक गांव के 18 साल के मिक्कू कुमार पिता राजनंदन दास में की गयी है।

घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोशित हो गए है। स्थानीय लोगों और परिजनों ने  गौरीचक थाने का घेराव कर पुलिस प्रशासन से अपराधियों को 24 घंटे के अंदर पकड़ने का मांग कर रहे हैं। हत्या की घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

पुलिस ने हत्या की वारदात के बाद कई लोगों को हिरासत में लिया है और डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।

श्रम संसाधन विभाग के द्वारा पटनासिटी में लगाया गया रोजगार कैम्प,कई कम्पनियो के लिए हुआ सेलेक्शन।

   पटना सिटी,श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के द्वारा शनिवार को पटना सिटी के कचौड़ी गली स्थित कुशल युवा प्रोग्राम केन्द्र श्री श्याम इंफोटेक में जॉब कैंप लगाया गया।

जिसमें प्रतिभागियों की भीड़ उमड़ पड़ी। अवर प्रादेशिक नियोजनालय, पटना के द्वारा / लगाए गए जॉब कैंप में एक सौं से अधिक युवक - युवतियों को साक्षात्कार के जरिए विभिन्न सेक्टर में जॉब मिला।

इस दौरान इस जॉब फेयर में पहुँचे युवक युवतियां के चेहरे पर खुसी देखी गयी औऱ कहा कि इस तरह के कैम्प का आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए क्योंकि एक ही छत के नीचे कई कम्पनियो में रोजगार चुनने का सीधा मौका हमलोगों को मिलता है।

मौके पर डीएस जिला प्रबंध कौशल प्रबंधक पदाधिकारी उज्जवल कुमार, संस्थान के निर्देशक अमित कनोडिया, प्रिंस कुमार, शमा परवीन, जयकिशन रजक, अनुपम सागर, नीतीश कुमार, शुभम यादव, तुलसी मांझी, फातिमा, आदि सक्रिय रहें।

पटना साहिब गुरुद्वारा पहुँची पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती,गुरु महाराज का किया दर्शन।

    

पटनासिटी, देश में लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है अब ऐसे में देश के तमाम विपक्षी पार्टियों के नेता बैठक के लिए पटना पहुँचे थे।बैठक खत्म भी हो चूंकि है।

मीटिंग खत्म होने के बाद आज जम्मू काश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती आज पटनासाहिव गुरुद्वारा पहुँची है।उन्होंने दरबार साहिव मे जाकर मत्था भी टेका है ।इस दौरान महबूबा मुफ्ती को गुरुगोविंद सिंह जी महाराज की जीवनी को भी प्रबंधक कमिटी के लोगो ने दिखाया।

ततपश्चात उन्हें प्रबंधक कमिटी के तरफ से आशीर्वाद स्वरूप सरोपा भी भेंट किया गया है।

G-20 सम्मलेन में शामिल होने आये मेहमान दर्शन के लिए पहुंचे पटनासाहिब गुरुद्वारा, प्रबंधक कमिटी के तरफ से किया गया भव्य स्वागत

                 

पटना : राजधानी पटना में G-20 का सम्मलेन हो रहा है। जिसमें शामिल होने के लिए 28 देशों के प्रतिनिधि इनदिनों पटना है। पटना के कई दर्शनिय स्थलों का भ्रमण करने के बाद सभी विदेशी मेहमानों को आज पटनासाहिब दर्शन के लिए लाया गया है।

गुरुद्वारा पहुंचने पर इन सभी मेहमानों का गुरुद्वारा प्रबंध कमिटि की ओर से भव्य स्वागत किया गया। वीं गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के तरफ से इन सभी सदस्यों को सरोपा भेंट किया गया है एवं गुरु महाराज जी के जीवनी का उन्हें दर्शन कराया गया है।

 इस दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध भी किये गए थे।

एक मकान से संदिग्ध अवस्था एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी

 पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के नंदगोला स्थित भारत माता मंदिर के पास एक मकान से संदिग्ध अवस्था एक व्यक्ति का शव में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वही मकान से दुर्गन्ध आने के बाद इलाके के लोगो ने इसकी सूचना परिजन और पुलिस को दि।

 जहां सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान 45 वर्षीय मिर्चा व्यवसाय राजकुमार गुप्ता के रूप में किया। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर छान बीन की। वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेज दिया है । बताया जाता है की पहचान मिर्चा व्यवसाय अपने घर में अकेले रहते थे। वही पुलिस ने बताया की शव दो दिन पूर्व का है।

 लोगो द्वारा इसकी सूचना मिलने पर शव को घर से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेज दिया गया। पुलिस का मानना है की गर्मी से मौत हुई है या किसी ने इस व्यक्ति ने हत्या की है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर सारी बाते सामने आएगी।

 घटना के बाद परिजनों में होहराम मंचा हुआ है और सभी का रो रो कर बुरा हाल है।

विपक्षी नेताओं के बैठक पर बोले बीजेपी विधायक नंदकिशोर यादव, नेताओ से नहीं जनता के वोट से बनती है सरकार

पटना : देश की मोदी सरकार के नौ साल पूरे हो गए है और 2024 में आम चुनाव होना है। अब ऐसे में भाजपा पूरे तौर पर चुनावी मोड मैं आ गई है। 

इसी कड़ी में बात करें तो पटना साहिब के भाजपा विधायक नंदकिशोर यादव ने केंद्र की मोदी सरकार के सेवा सुशासन और गरीब कल्याणकारी योजनाओं के सफलतापूर्वक 9 वर्ष पूरे होने पर भाजपा की महा जनसंपर्क अभियान के तहत पटना साहिब के भाजपा विधायक नंदकिशोर यादव ने हर घर दस्तक कार्यक्रम अभियान की शुरुआत की। 

इसके तहत खाजेकलां स्थित खाजेकलां मंडल के बूथ संख्या 199 में बिधायक नंद किशोर यादव ने मुख्य बाजार के दुकानदारों सहित हर घर पर जाकर मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और उसके बारे में बताया।

विपक्षी एकता की मीटिंग पर भाजपा विधायक नंदकिशोर यादव ने कहा कि यह ठगबंधन है,किस में हिम्मत नही है कि मोदी से लड़ सके। उन्होंने कहा कि नेताओ के बोट से सरकारे नही बनती है सरकार बनती है जनता के वोट से और जनता हमारे साथ है और सरकार हमारी बनेगी।