*आजाद पार्टी ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा, राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी जाए जेड श्रेणी की सुरक्षा*
फर्रुखाबाद । आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव को सौंपा है । गुरुवार को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को दिया है जिसमें कहा है कि भीम आर्मी के चीफ एवं आजाद समाज पार्टी कांशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष की सुरक्षा को लेकर देवबन्द जनपद सहारनपुर में भाई चन्द्रशेखर आजाद पार्टी के कार्य से देवबन्द गये हुए थे ।
अचानक कार सवार आसामाजिक तत्वों ने गाड़ी पर जानलेवा हमला करते हुए ताबड़-तोड़ फाइरिंग की हमलावरों ने हमला पूरी तैयारी के साथ किया लगातार फायरिंग से गाड़ी में बैठे हुए सभी लोग भयभीत हो गये तभी एक गोली गाड़ी के शीशे में लगी जिससे गाड़ी के शीशे टूट गये । कुछ गोलियां गाड़ी में लगी एक गोली का निशान गाड़ी की बाडी पर बना हुआ है, जिसे मीडिया को भी दिखाया है । भाई चन्द्रशेखर हमलावरो की साइड में बैठे हुए थे और हत्या करने के इरादे से आये थे लेकिन वह अपने इरादे में कामयाव नहीं हुए। समाज के लोगों की दुआओं ने नेता को बचा लिया ।
नेता के बांयी ओर एक गोली लगने से काफी घाव हो गया। इस घटना की जानकारी मीडिया द्वारा पाटी कार्यकर्ताओं को मिलते ही तेजी से पूरे देश के लोगों को हो गई। समाज के लोगों में आकोश है l क्योंकि मुजफ्फरनगर में हमला हो चुका था पार्टी अपने नेता की सुरक्षा की मांग लगातार कर रहा है परन्तु अभी तक नेता को सुरक्षा प्रदान नहीं की गई l पार्टी में राज्यपाल से मांग की है कि शीघ्र ही नेता को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाय l साथ ही हमलावरों की गिरफ्तरी शीघ्र कराए जाने की मांग की है l इस मौके पर नितिन कुमार गौतम जिलाध्यक्ष आजाद समाज पाटी (काशीराम) मौजूद रहे।
Jun 30 2023, 19:01