*दुष्कर्म आरोपियों ने वीडियो बनाकर दी जान से मारने की धमकी*
फर्रुखाबाद । पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मेरापुर क्षेत्र की 17 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के बाद वीडियो बनाकर जान से मारने की धमकी देने की थाना मेरापुर मे नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी ।
![]()
गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि दुष्कर्म का वीडियो बनाने वाले आरोपी प्रभाकर राजपूत पुत्र रामकुमार निवासी सिलसडा थाना मेरापुर और हवेंद पुत्र जग सिंह राजपूत सिलसंडा थाना मेरापुर के दोनों आरोपियों पर पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है ।
एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक मोबाइल फोन ₹120 नगद भी बरामद हुए हैं उन्होंने बताया कि गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना मेरापुर के प्रभारी निरीक्षक दिग्विजय सिंह उपनिरीक्षक जितेन कुमार सिपाही ओमवीर और ललित के अलावा एसओजी प्रभारी अमित गंगवार, सर्विलांस टीम के उपनिरीक्षक जगदीश भाटी प्रमुख रूप से रहे । पुलिस टीम ने बसई तिराहा से आरोपियों को गिरफ्तार किया है उन्होंने बताया कि आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।
Jun 29 2023, 19:16