*29 खाद्य पदार्थों की फूड सेफ्टी वाहन से हुई जाँच 24 पास, पाच में मिलावट मिली*
फर्रुखाबाद l खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन व भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा संचालित FSW एफएसडब्लू बेन दो दिन के लिए जनपद में आयी है।
![]()
खाद्य नमूना जाँच की व्यवस्था है जिसमें मंगलवार को नगर पंचायत शमशाबाद पर नमूना जाँच का कार्य किया गया। साथ ही 25 खाद्य कारोबार कर्ताओं एवं आम जनमानस को स्थान नगर पंचायत शमसाबाद में नमूना जाँच कार्य का प्रशिक्षण प्रदान करते हुए जागरूक किया गया l
साथ ही मिलावट की जाँच, स्वच्छता व सेफ फूड के बारे में बताया गया। FSW के साथ आये गुलाब सिंह व खाद्य विश्लेषण का प्रशिक्षण प्राप्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरुण कुमार मिश्र द्वारा नमूनों की जाँच की गई। साथ ही कारोबारकर्ताओ को चेतावनी भी दी गई l खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ०प्र० व भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा संचालित FSW (Food Safety on Wheels) दो दिन के लिए जनपद में आयी है। FSW पर खाद्य नमूना जाँच की व्यवस्था है l
खाद्य कारोबार कर्ताओं एवं आम जनमानस को स्थान नगर पंचायत शमसाबाद में नमूना जाँच कार्य का प्रशिक्षण प्रदान करते हुए जागरूक किया। गया तथा मिलावट की जाँच, स्वच्छता व सेफ फूड के बारे में बताया गया। सहायक आयुक्त (खाद्य)-II ने बताया कि साबुत हल्दी के भी नमूने लिए गए l
Jun 28 2023, 11:35