*आजमगढ़ : कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की हुई बैठक*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
फूलपुर ( आजमगढ़ )। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार दीक्षित एवं उपजिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार गंगवार के द्वारा फूलपुर कोतवाली परिसर में तहसील स्तरीय बकरीद और कांवर यात्रा को लेकर पीस कमेटी की बैठक लिया गया ।
इसमें मुस्लिम समुदाय के प्रबुद्धजनों, मौलवियों, मुतवल्लियों एवं धर्मगुरूओं संग चर्चा कर बकरीद और काँवर यात्रा को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने पर जोर दिया। कांवर यात्रा में शिव भक्तों के लिए सड़कों को गड्ढा मुक्त करने पर भी चर्चा हुआ ।
एसडीएम नरेंद्र गंगवार ने अधिशासी अधिकारी को नगर मे मस्जिदों के आस- साफ सफाई का निर्देश दिया। सार्वजनिक स्थलों, प्रमुख चौराहों और निर्धारित स्थलों पर कूडा ट्राली संग बड़े डस्टबिन रखने के निर्देश दिए। कुर्बानी देने वाले पशुओं का अवशेष गड्ढे में डालने के लिए कहा। एसपी ग्रामीण अरूण कुमार दीक्षित ने निर्देश दिया कि सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम हों। यह सुनिश्चित करें कि क्षेत्र में कोई समस्या न हो।
सोशल मीडिया पर विशेष रूप से नजर रखी जाए। अनावश्यक एवं भड़काऊ पोस्ट शेयर करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई करें। कोतवाल अनिल सिंह ने कहा कि बकरीद त्योहार के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन की ओर से समस्त व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी छोटी-बडी मस्जिदों में पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात रहेंगे। कावर यात्रा के दौरान रास्ते मे गिट्टी आदि कदापि न रखे। एसडीएम ने जर्जर मार्गो की मरम्मत का आश्वासन दिया। मुस्लिम समुदाय के प्रबुद्धजनों, मौलवियों, मुतवल्लियों एवं धर्मगुरूओं ने साफ सफाई, जल भराव, जल एवं विद्युत आपूर्ति से संबंधित समस्याओं के बारे में अवगत कराया। आश्वासन दिया कि पर्व को आपसी सौहार्द संग मनाया जाएगा।
Jun 27 2023, 17:46