*अपराध पर कंट्रोल कर माफियाओं पर होगी कार्रवाई, थाना चौकी में नहीं घुस पाएंगे दलाल*
फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश कैडर 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी विकास कुमार ने जनपद के नए पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण करने के बाद सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से रूबरू हुए और कहा कि वह अच्छा कार्य करने के साथ ही साथ अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ ही साथ अपराधियों और माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी l
![]()
उन्होंने कहा कि गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों की संपत्ति की कुर्की करने में किसी भी तरीके की लापरवाही नहीं दी जाएगी l सिडीकेट अपराध और साइबर क्राइम रोकने के पूरे प्रयास किए जाएंगे l सीसीटीवी कैमरे को बेहद उपयोगी बताते हुए कहा की यह इंसान की तीसरी आंख है। आगरा में तैनाती के दौरान सीसीटीवी कैमरे की मदद से 800 किलोमीटर से अपराधियों को पकड़वाया है।
शासन की नीति के तहत जीरो टांलेंस पर काम करके पीड़ित व्यक्तियों की शिकायतों का निस्तारण करके अपराधियों को सजा दिलाने का प्रयास रहेगा,
थाना चौकियों में दलालों को संरक्षण देने वाले थाना प्रभारियों पर कार्यवाही की जाएगी l पुलिस अधीक्षक ने जनता से अपील की है कि यदि किसी की चौकी, थाने में सुनवाई न हो रही है तो वह मेरे मोबाइल पर जानकारी दे सकता है l उसकी समस्या का निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा l
आगंतुक रजिस्टर थानों में है जहां रजिस्टर नहीं होंगे वहा व्यवस्था करायी जाएगी। एक पत्रकार ने थानों में पत्रकारों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाए जाने की शिकायत की। एसपी ने बताया कि थानों में पत्रकार सहित किसी के भी प्रवेश पर प्रतिबंध नहीं है। सिर्फ दलालो का थाने में प्रतिबंध है l पीड़ित पत्रकारों को विशेष सुरक्षा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि संगीन घटनाओं के मामले में पुलिस प्रशासन का पक्ष न मिलने की समस्या के बारे में एसपी ने कहा कि आपसी विवादों के अलावा अन्य घटनाओं में अपर पुलिस अधीक्षक पत्रकारों को अपना वर्जन देंगे। उन्होंने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में पत्रकारों से सहयोग करने की बात कही।
उन्होंने बताया कि गोरखपुर में ट्रेनिंग के बाद वाराणसी में यातायात सुरक्षा व्यवस्था को देखने का मौका मिला l आगरा में एसपी सिटी के पद पर तैनाती के दौरान प्रमोशन होने पर सात माह तक पुलिस उपायुक्त पद पर कार्य करने का मौका मिला l जिले में पहली तैनाती हुई है। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह मौजूद रहे l
एसपी ने सोमवार को पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया| जिससे हड़कंप मच गया | एसपी नें कार्यालय के कर्मियों से वार्ता कर जानकारी ली| उन्होंने कहा की कोई भी विभागीय कार्य लंबित ना रखें जायें| उन्हें समय पर ही सम्पादित किया जाये|
![]()
Jun 26 2023, 19:08