*आजमगढ़: इस भीषण गर्मी में कैफियात एक्सप्रेस ट्रेन की लेट लतीफी यात्रियों के लिए बनी समस्या*
आजमगढ़- भीषण गर्मी और रेलवे पटरियो पर इन्जीनियरिग वर्क के चलते आज़मगढ़ की लाइफ लाइन कही जाने वाली कैफियात एक्सप्रेस (12225/122 26) आज़मगढ़ में काफी विलंब से पहुंच रही है। इसके चलते आज़मगढ़ से दिल्ली के लिये काफी विलंब से रवाना भी हो रही है। जिसके चलते इस भीषण गर्मी मे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पिछले दो दिनों से कैफियात काफी विलंब से आ और जा भी रही है। शुक्रवार को कैफियात डाउन 12226 आज़मगढ़ में दोपहर 3:15 पर पहुंची। जब की उसका सही टाइम 10:55 है। यानी चार घंटा लेट पहुंची। इसके चलते आज़मगढ़ से दिल्ली तक जाने वाली कैफियात (12225) अप 6 बजकर 20 मिनट पर यानी ढाई घन्टा देर से रवाना हुई। इसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतें हो रही है।
कैफियात के देर से जाने के कारण आजमगढ़, सरायमीर, खोरासन रोड और समीपवर्ती रेलवे स्टेशन शाहगंज जंक्शन पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा। कैफियात के लेट लतीफी के कारण इस गर्मी में यात्री काफी परेशान दिखे। श्याम,मनोज,दिनेश,अल्ताफ,अतीक का कहना है कि भीषण गर्मी में कैफियात के लेट लतीफी के चलते यात्रा करने में परेशानी होती है। रेलवे विभाग के अधिकारियों को यात्रीयो की सुविधाओं का ध्यान रखना चाहिए।
Jun 26 2023, 18:18