बीसीसीएल को करोड़ों का नुकसान लेकिन इसका जिम्मेदार कौन ? : ब्रजेंद्र
धनबाद : इंडियन नेशनल माईन वर्कर एसोसियेशन के वरीय उपाध्यक्ष तथा झारखंड इंटक के उपाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि पिछले कई महीनों से भारत कोकिंग कोल में कोयला लोडिंग में रैक में अंडर लोडिंग हो रही है इसमें कंपनी को करोड़ों का घाटा हो रही है बी सी सी एल के सी एम डी समीरन दत्ता को पदाधिकारियों पर जिम्मेवारी तय करनी चाहिए क्योंकि इसमें लगता है कि बहुत सारे पदाधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से कंपनी को करोड़ों का चूना लगाया जा रहा है।
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ठेका देने के समय टर्म कंडीशन रहता है ऊ समें कमी पाने पर ठेकेदारों से जुर्माने की राशि वसूल करने की प्रावधान होती है लेकिन उनसे पैसा नहीं वसूला जाता है और ठेकेदारों के साथ बंदरबांट करना कंपनी को नुकसान पहुंचाने का सबसे बड़ा कारण है।
आए दिनों यह भी देखा जाता है कि साइडिंग में कोयला लोड करने के लिए कोयले का भाव होता है लेकिन बताया जाता है की कोयले की कोई कमी नहीं है इस पर भी संबंधित पदाधिकारियों परजिमेदारी तय कर कार्रवाई होनी चाहिए सीएमडी को वैसे पदाधिकारियों पर भी नजर रखनी चाहिए जो बरसों बरसों से एक ही पद पर काबिज है और एक तरह से कंपनी पर अपना आधिपत्य जमा लिया है।
Jun 25 2023, 18:16