dhanbad

Jun 25 2023, 14:27

बीसीसीएल को करोड़ों का नुकसान लेकिन इसका जिम्मेदार कौन ? : ब्रजेंद्र

धनबाद : इंडियन नेशनल माईन वर्कर एसोसियेशन के वरीय उपाध्यक्ष तथा झारखंड इंटक के उपाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि पिछले कई महीनों से भारत कोकिंग कोल में कोयला लोडिंग में रैक में अंडर लोडिंग हो रही है इसमें कंपनी को करोड़ों का घाटा हो रही है बी सी सी एल के सी एम डी समीरन दत्ता को पदाधिकारियों पर जिम्मेवारी तय करनी चाहिए क्योंकि इसमें लगता है कि बहुत सारे पदाधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से कंपनी को करोड़ों का चूना लगाया जा रहा है।

 ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ठेका देने के समय टर्म कंडीशन रहता है ऊ समें कमी पाने पर ठेकेदारों से जुर्माने की राशि वसूल करने की प्रावधान होती है लेकिन उनसे पैसा नहीं वसूला जाता है और ठेकेदारों के साथ बंदरबांट करना कंपनी को नुकसान पहुंचाने का सबसे बड़ा कारण है।

आए दिनों यह भी देखा जाता है कि साइडिंग में कोयला लोड करने के लिए कोयले का भाव होता है लेकिन बताया जाता है की कोयले की कोई कमी नहीं है इस पर भी संबंधित पदाधिकारियों परजिमेदारी तय कर कार्रवाई होनी चाहिए सीएमडी को वैसे पदाधिकारियों पर भी नजर रखनी चाहिए जो बरसों बरसों से एक ही पद पर काबिज है और एक तरह से कंपनी पर अपना आधिपत्य जमा लिया है।

dhanbad

Jun 23 2023, 11:24

धनबाद के बरवाअड्डा में हाथियों का झुंड ने स्कूल का बाउंड्री तोड़ा,एमडीएम का चावल खाया


धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के नया प्राथमिक विद्यालय धोवाटांड, बेहराडीह में बीती रात हाथियों के दल ने हमला कर एमडीएम का चावल खा गये. 

शिक्षकों से मिली जानकारी के अनुसार हाथियों के दल स्कूल का बाउंड्री व दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश कर गये. फिर स्कूल में लगे आधा दर्जन खिडकी को तोड दिया. इसके बाद स्कूल में बर्तन, कुर्सी, टेबल को तोड़कर तहस, नहस कर दिया और स्कूल के जरुरी कागजात खा गये. 

स्कूल बाउंड्री के अंदर लगे पेड, पौधे को भी खा गये. सूचना पर वन विभाग टीम पहुंची ओर शिक्षकों से जानकारी ली. घटना के कारण स्कूल में एमडीएम नहीं बना है.

dhanbad

Jun 22 2023, 18:48

धनबाद सिविल सर्जन द्वारा गठित जांच टीम पहुंची। साहोबहियार स्वास्थ्य केंद्र, प्रभारी व जिप सदस्य से की पूछताछ

धनबाद : धनबाद सिविल सर्जन आलोक विश्वकर्मा द्वारा गठित तीन डॉक्टरों की जांच टीम गुरुवार 22 जून को तोपचांची प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहोबहियार पहुंची.

जिप अध्यक्ष शारदा सिंह ने विगत दिनों तोपचांची प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्वेता गुंजन पर कुछ आरोप लगाए थे. उन आरोपों के परिप्रेक्ष्य में जांच टीम ने अस्पताल का निरीक्षण किया.

जांच टीम के सामने ग्रामीणों ने अव्यवस्था का आरोप लगाया. कहा कि अस्पताल में आज सिर्फ दिखावा के लिए व्यवस्था में बदलाव किया गया है. स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था पूरी तरह चौपट है.

टीम के आने की सूचना के बाद अस्पताल की व्यवस्था हर दिन की तुलना में बेहतर थी. कुछ ग्रामीण खुश थे तो कुछ नाराज भी. इलाज कराने आए एक ग्रामीण ने जांच टीम से पूछा कि "सर जिस प्रकार की व्यवस्था आज है, वह हमेशा रहेगा कि नहीं". टीम ने आश्वासन दिया कि व्यवस्था में सुधार होगा.

जांच टीम जब अस्पताल के लेबर रूम में पहुंची तो वहां एक गर्भवती महिला ठंड से कांप रही थी. जांच टीम ने जेएनएम को फटकार लगाते हुए कहा कि कंबल नहीं है क्या? इसके बाद महिला को कंबल दिया गया.

जांच टीम ने जब लेबर रूम की महिला सफाई कर्मी से गर्भवती महिलाओं से पैसा लिये जाने के मामले में पूछताछ की तो सफाई कर्मी गीता देवी ने स्वीकार किया कि पैसा लिया जाता है. टीम ने जीएनएम सोनामुनी को कार्यशैली में सुधार लाने की नसीहत दी.

जांच टीम ने बंद कमरे में विगत 16 जून की घटना के संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्वेता गुंजन, जीएनएम सोनामुनी अड्डी तथा स्वास्थ्य कर्मियों से पूछताछ कीकिया. जिप सदस्य विकास कुमार महतो से भी टीम ने बंद कमरे में घंटों पूछताछ की.

टीम ने जिव अध्यक्ष से भी पूछताछ करने की बात कही. जांच टीम में शामिल चिकित्सकों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. रिपोर्ट सिविल सर्जन को सौंपी जाएगी. टीम में जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार, बाघमारा चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार तथा डॉ मधु दास शामिल थे.

dhanbad

Jun 22 2023, 18:47

फॉलोअप न्यूज़ : पिछले दिन धनबाद में हुए ट्रांसपोर्टर हत्याकांड़ में घायल होटल संचालक की भी हो गई मौत

धनबाद : चासनाला के ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय हत्याकांड़ में घायल होटल संचालक राजकुमार सिंह की भी मौत आठवें दिन मौत हो गई. बुधवार 21 न की रात उन्हें बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर ले जाया जा रहा था.

परंतु रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया. ज्ञात हो कि विगत 14 जून को दिनदहाड़े चासनाला के सेल कर्मी सह ट्रांपोर्टर प्रवीण राय जब घर से अपने कार्यालय की ओर जा रहे थे, तभी दो शूटरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए खदेड़ कर उनकी हत्या कर दी थी.

इस गोलीबारी में स्थानीय होटल संचालक राजकुमार सिंह के भी पेट में भी गोली ल्रगी थी. उनका इलाज रांची में चल रहा था. परंतु स्थिति बिगड़ते देख डॉक्टरों ने दुर्गापुर रेफर कर दिया था. बुधवार को दुर्गापुर ले जाते समय गोविंदपुर में वाहन पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है. अब तक शूटरों या मुख्य साजिशकर्ता के नहीं पकड़े जाने से लोगों में आक्रोश भी है.

dhanbad

Jun 22 2023, 18:46

पति-पत्नी के विवाद को लेकर दिल्ली पुलिस पहुंची धनबाद के भूली स्थितन आजाद नगर

धनबाद : दिल्ली पुलिस की टीम ने मंगलवार की रात खुशबू परवीन बनाम इफ्तिखार अहमद के परिवारिक मेंटेनेंस के केस में भूली पुलिस के सहयोग से आजाद नगर अमन सोसायटी में दबिश दी।

दिल्ली पुलिस की टीम इफ्तिखार अहमद को ढूंढ़ रही थी।

इफ्तिखार अहमद के नहीं मिलने पर दिल्ली पुलिस की टीम ने उसके भाई और एक अन्य युवक को उठाकर थाने ले आई। बाद में इफ्तिखार अहमद भूली थाने पहुंचा। जिससे दिल्ली पुलिस की टीम ने मामले को लेकर पूछताछ की। दिल्ली पुलिस ने इफ्तिखार का बयान लेकर उसे कोर्ट में हाजिर होने की हिदायत दी।

पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस ने दोनों युवकों समेत इफ्तिकार को भी छोड़ दिया। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के कैलाश कुंज थाने में इफ्तिखार अहमद के विरुद्ध पारिवारिक मेंटेनेंस का मामला था। बताया जाता है की इफ्तिखार अहमद ने दिल्ली में रहते हुए खुशबू परवीन नामक युवती से विवाह किया था। बाद में दोनों का अनबन हो गया था।

मामला कोर्ट में है इफ्तिखार अहमद ने खुशबू परवीन को छह हजार रुपया महीना देने की बात कही थी। कुछ दिन रुपए देने के बाद वह भागकर भूली चला आया था। इसके बाद उसे रुपए देना भी बंद कर दिया था। बताया जाता है कि वह भूली में ऑटो चला करा अपना पेट पाल रहा था।

dhanbad

Jun 22 2023, 18:42

फॉलोअप न्यूज़ : पिछले दिन धनबाद में हुए ट्रांसपोर्टर हत्याकांड़ में घायल होटल संचालक की भी हो गई मौत

धनबाद : चासनाला के ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय हत्याकांड़ में घायल होटल संचालक राजकुमार सिंह की भी मौत आठवें दिन मौत हो गई. बुधवार 21 न की रात उन्हें बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर ले जाया जा रहा था.

परंतु रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया. ज्ञात हो कि विगत 14 जून को दिनदहाड़े चासनाला के सेल कर्मी सह ट्रांपोर्टर प्रवीण राय जब घर से अपने कार्यालय की ओर जा रहे थे, तभी दो शूटरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए खदेड़ कर उनकी हत्या कर दी थी.

इस गोलीबारी में स्थानीय होटल संचालक राजकुमार सिंह के भी पेट में भी गोली ल्रगी थी. उनका इलाज रांची में चल रहा था. परंतु स्थिति बिगड़ते देख डॉक्टरों ने दुर्गापुर रेफर कर दिया था. बुधवार को दुर्गापुर ले जाते समय गोविंदपुर में वाहन पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है. अब तक शूटरों या मुख्य साजिशकर्ता के नहीं पकड़े जाने से लोगों में आक्रोश भी है.

dhanbad

Jun 22 2023, 18:40

पति-पत्नी के विवाद को लेकर दिल्ली पुलिस पहुंची धनबाद के भूली स्थितन आजाद नगर

धनबाद : दिल्ली पुलिस की टीम ने मंगलवार की रात खुशबू परवीन बनाम इफ्तिखार अहमद के परिवारिक मेंटेनेंस के केस में भूली पुलिस के सहयोग से आजाद नगर अमन सोसायटी में दबिश दी।

दिल्ली पुलिस की टीम इफ्तिखार अहमद को ढूंढ़ रही थी।

इफ्तिखार अहमद के नहीं मिलने पर दिल्ली पुलिस की टीम ने उसके भाई और एक अन्य युवक को उठाकर थाने ले आई। बाद में इफ्तिखार अहमद भूली थाने पहुंचा। जिससे दिल्ली पुलिस की टीम ने मामले को लेकर पूछताछ की। दिल्ली पुलिस ने इफ्तिखार का बयान लेकर उसे कोर्ट में हाजिर होने की हिदायत दी।

पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस ने दोनों युवकों समेत इफ्तिकार को भी छोड़ दिया। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के कैलाश कुंज थाने में इफ्तिखार अहमद के विरुद्ध पारिवारिक मेंटेनेंस का मामला था। बताया जाता है की इफ्तिखार अहमद ने दिल्ली में रहते हुए खुशबू परवीन नामक युवती से विवाह किया था। बाद में दोनों का अनबन हो गया था।

मामला कोर्ट में है इफ्तिखार अहमद ने खुशबू परवीन को छह हजार रुपया महीना देने की बात कही थी। कुछ दिन रुपए देने के बाद वह भागकर भूली चला आया था। इसके बाद उसे रुपए देना भी बंद कर दिया था। बताया जाता है कि वह भूली में ऑटो चला करा अपना पेट पाल रहा था।

dhanbad

Jun 22 2023, 10:58

आज धनबाद में भाजपा के व्यापारी सम्मेलन में शामिल होगी केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी


धनबाद. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी गुरुवार को धनबाद आ रहीं हैं. धनबाद में वह भाजपा के व्यापारी सम्मेलन में शामिल होंगी. वह व्यापारियों की समस्याओं से अवगत होंगी. इस दौरान व्यवसायियों संगठन को मजबूती प्रदान करने पर चर्चा की जायेगी. मौके सांसद पीएन सिंह, पार्टी के कई विधायक भी मौजूद रहेंगे.

dhanbad

Jun 22 2023, 10:50

सदर अस्पताल में डीएमएफटी फंड से लगे उपकरणों की जानकारी लेने दिल्ली की टीम धनबाद पहुंची

धनबाद : एसनएमएमसीएच और सदर अस्पताल में डीएमएफटी फंड से लगे उपकरणों की जानकारी लेने दिल्ली की टीम धनबाद पहुंची. 

तीन सदस्यीय टीम ने डीएमएफटी के स्थानीय जिला प्रबंधक मोहम्मद सैफ के साथ सदर अस्पताल तथा एसनएमएमसीएच का जायजा लिया.

अस्पताल में डीएमएफटी फंड से लगे ऑक्सीजन प्लांट, जनरेटर रूम, ओपीडी, लैब, ओटी सहित तमाम विभागों में लगे उपकरणों की जांच-परख के साथ वीडियोग्राफी की.

मौके पर मौजूद डीएमएफटी के स्थानीय प्रबंधक मोहम्मद सैफ ने बताया कि सदर अस्पताल और एसएनएमएमसीएच में डीएमएफटी फंड से मरीजों के इलाज के लिये कई उपकरण लगाए गए हैं. उनकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में अधूरे काम का पता लगाया जा रहा है. इसके अलावा उपकरणों की जरूरत के बारे में भी जानकारी ली जा रही है. टीम डीएमएफटी फंड से किये गए तमाम कार्यों का भी जायजा ले रही है. जांच-परख के बाद वीडियोग्राफी भी की जा रही है. तमाम जानकारी केंद्र को भेजी जाएगी.

dhanbad

Jun 22 2023, 09:45

धनबाद : उपायुक्त ने विकास योजनाओं को लेकर उपायुक्त शख्त, काम में में तेजी लाने का अधिकारियों को दिय़ा निर्देश

धनबाद : उपायुक्त संदीप सिंह ने योजनाओं के कार्यान्वयन में धीमी गति पर चिंता जाहिर की है. उपायुक्त ने समाहरणालय में बुधवार 21 जून को आधारभूत संरचना से जुड़े कार्यों की समीक्षा की.

समीक्षा में ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या 1 व 2, झारखंड अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड, (जुडको) एवं झमाडा के अंतर्गत चल रही योजनाओं जायजा लिया गया. उपायुक्त ने परियोजना पदाधिकारी से एनओसी, जमीन अधिग्रहण सहित लंबित मामलों की जानकारी ली. काम की प्रगति पर नाराजगी भी जाहिर की. उन्होंने कार्यों में तेजी लाते हुए निर्धारित अवधि में पूरा करने का निर्देश दिया.

बैठक में उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, पीएचइडी 1 एवं 2 अभियंता, पथ प्रमंडल, विद्युत विभाग, जुडको, झमाडा के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे.