*आजमगढ़ : यज्ञ से होती है जलवृष्टि :अखिलेश चंद पाठक हवन एवं भंडारा के साथ शतचण्डी महायज्ञ का हुआ समापन*
फूलपुर ( आजमगढ़ ) । दीदारगंज के खरसहन कला स्थित बड़ी जनी माता एवं श्री रामजानकी मंदिर परिसर में नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ हवन एवं भंडारा के साथ सम्पन्न हुआ । अंतिम दिन यज्ञ की परिक्रमा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी ।इस दौरान जौनपुर के प्रबचनकर्ता डा अखिलेश चंद पाठक ने कहा श्री शतचण्डी महायज्ञ के महात्म्य पर विधिवत चर्चा किया ।
जौनपुर के डा अखिलेश चंद पाठक ने कहा कि यज्ञ से ही समस्त जनता का कल्याण होगा। जहाँ शतचण्डी महायज्ञ होता वहाँ सुख सम्पदा में वृद्धि होती है । शतचण्डी महायज्ञ से विश्व का कल्याण होता है । यज्ञ से जलवृष्टि होती है। यज्ञ का महत्व अपरम्पार है ।इस क्षेत्र के श्रद्धालु भक्तों ने नौ दिवसीय शतचण्डी महायज्ञ करवा कर इस क्षेत्र को धन्य बना दिया । कथा का श्रवण करने वाला हर व्यक्ति पुण्य का भागीदार बन जाता है । शतचण्डी यज्ञ से दुखों का नाश होता हैं ।
शतचण्डी महायज्ञ के अंतिम दिन यज्ञ में आहुति एवं परिक्रमा करने वालों की भीड़ पड़ी । विद्वान पंडितों के द्वारा विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन का आयोजन किया गया । क्षेत्र के श्रद्धालु भक्तों द्वारा हवन किया गया । इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया । देर शाम भंडारा का आयोजन किया गया । इस अवसर यज्ञ में कमला प्रसाद सिंह, महेंद्र सिंह ,दिलीप यादव, अंबिका प्रसाद, प्रदीप, रमेश यादव, रामदुलार यादव, रामबचन यादव, विपिन प्रकाश, पंडित लालचंद उपाध्याय आदि श्रद्धालु भक्तों ने बढ़ चढ़ कर सहयोग रहे ।
Jun 23 2023, 19:32