*जनपद के थानों में मारपीट दहेज उत्पीड़न और मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर 23 लाख 25 हजार खाते में डलवाने की रिपोर्ट दर्ज*
फर्रुखबाद l पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश जिले के कई थानों में रिपोर्ट दर्ज की गई l थाना शमसाबाद मोनू पुत्र लल्ला निवासी ग्राम नरौली बांगर थाना नुनहार जनपद हरदोई द्वारा पुत्री को बहला-फुसलाकर ले जाने और जान से मारने की धमकी देने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है l
थाना कादरीगेट में मिथलेश शुक्ला पत्नी अरूण प्रकाश शुक्ला निवासी ग्राम गुतासी थाना मऊदरवाजा द्वारा प्रताडित कर घर से निकाल देने व गाली गलौज कर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई l
कोतवाली फतेहगढ़ में अज्ञात द्वारा बाइक चोरी कर लेने के सम्बन्ध में अभिषेक प्रताप सिंह पुत्र विजय पाल सिंह निवासी नगला चैधरी चपुन्ना थाना सौरिख जनपद कन्नौज की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई l
थाना मेरापुर सानू पुत्र लड्डन निवासी ग्राम बसईखेडा थाना मेरापुर द्वारा पुत्री को अतिरिक्त दहेज माँग को लेकर प्रताडित करने और लडके शहनवाज से गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने और 1 लाख रूपए उधार लेकर वापस न करने के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई है l
थाना नवाबगंज अज्ञात द्वारा टैंकर को तेजी व लापरवाही से चलाकर पिता को टक्कर मार दी जिससे इलाज के दौरान मृत्यु हो गई l अंकुर पुत्र सर्वेश सिहं निवासी विदवा जनपद मैनपुरी की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई l
थाना कमालगंज अज्ञात चालक द्वारा तेजी व लापरवाही से चलाकर पुत्र के आटो में टक्कर मार दी जिससे पुत्र व सवारी गम्भीर रूप से घायल हो गई और आटो छतिग्रस्त हो जाने के सम्बन्ध में सब्बन पुत्र करीमुद्दीन निवासी ग्राम ईशापुर थाना कमालगंज ने रिपोर्ट दर्ज कराई है l
थाना मऊदरवाजा सौम्या पुत्री अज्ञात द्वारा फर्जी लोकसेवक बताकर पुत्री का नीट परीक्षा का ऑनलाइन बेवसाइट पर फर्जी प्रमाणपत्र जारी कर सरकारी मेडिकल कालेज में एडमीशन के नाम पर धोखाधडी कर 2325000 रुपए अपने खाते में डलवा लेने के सम्बन्ध में सुरेश सिंह पुत्र ओम प्रकाश निवासी तीरगढ थाना रजबपुर जनपद अमरोहा हालपता मेजर एसडी सिंह रेजीडेन्स बघार नाला की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई l
उदयवीर पुत्र राम चन्द्र यादव निवासी हरसिंहपुर गोवा थाना मऊदरवाजा द्वारा बहन से अतिरिक्त दहेज की माँग को लेकर प्रताडित करने और माँग पूरी न होने पर मारपीट कर हत्या कर देने के सम्बन्ध में सुरजीत पुत्र स्व0 रघुवीर सिंह यादव निवासी ग्राम भोला नगला थाना कमालगंज ने रिपोर्ट दर्ज कराई है l
थाना जहानगंज जनवेद पुत्र राजकुमार निवासी भाऊनगला थाना जहानगंज द्वारा गाली गलौज करने व धारदार हथियार से हमला करने और मोबाइल तोड देने के सम्बन्ध में अवनीश पुत्र वीरेन्द्र निवासी भाऊनगला थाना जहानगंज ने रिपोर्ट दर्ज कराई है l
कोतवाली कायमगंज मे अज्ञात द्वारा रशीद चोरी कर लेने के सम्बन्ध में राजेश तिवारी संग्रह अमीन तहसील कायमगंज ने रिपोर्ट दर्ज कराई है l
अमित पुत्र मुन्ना लाल निवासी अताईपुर कोहना थाना कायमगंज द्वारा परिवारीजनों के साथ मारपीट गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में अतर सिंह पुत्र स्व.गिरन्द सिंह निवासी अताईपुर कोहना थाना कायमगंज ने रिपोर्ट दर्ज कराई है l
रनवीर पुत्र मकसूदन लाल निवासी रानीपुर गौर थाना कायमगंज द्वारा परिवारीजनों के साथ एकराय होकर मारपीट गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में फूल सिंह पुत्र सीताराम निवासी रानीपुर गौर थाना कायमगंज ने रिपोर्ट दर्ज कराई है l
फूल सिंह पुत्र सीताराम निवासी रानीपुर गौर थाना कायमगंज द्वारा परिवारी जनो के साथ एकराय होकर जान से मारने की नियत से कुल्हाडी से मारपीट कर घायल कर देने के सम्बन्ध में विवेक पुत्र रनवीर सिंह निवासी रानीपुर गौर थाना कायमगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई है l
![](https://streetbuzz.co.in/newsapp/storage/attachments/1/649448e7bb6b2.png)
Jun 23 2023, 17:34