*फूलपुर में बकरीद को लेकर हुई पीस कमेटी की हुई बैठक ,कोतवाल ने कहा प्रतिबंधित पशुओं की न करे कुर्बानी*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर कोतवाली परिसर में बकरीद के अवसर पर शांति और सौहार्द बनाये रखने को लेकर पीस कमेटी की बैठक किया गया।इस दौरान लोगो से 29 जून को बकरीद के त्योहार को शांति पूर्वक मनाने अपील किया गया।
त्योहार में बिघ्न डालने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। कही भी साफ सफाई ,बिजली या पानी की समस्या हो बताये ,उस समस्या का निस्तारण उस विभाग के अधिकारी से कराया जाएगा ।
कोतवाल अनिल सिंह ने कहा कि 29 जून को बकरीद हैं । सभी लोग बकरीद के अवसर शांति पूर्वक त्योहार मनाए। प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी कत्तई न करे।
ऐसा काम न करे ,जिससे धार्मिक भावना की ठेस लगे ।सरकार के गाइड लाइन का पालन करे ।
सार्वजनिक स्थान और खुले में कुर्बानी सख्त मना है।ऐसी शिकायत मिलने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।कुर्बानी के दौरान अवशेष को गड्ढा खोदकर मिट्टी डाल दे।किसी भी ढंग कोई परेशानी हो तत्काल हमें सूचना दे।अराजक तत्वों से सावधान रहें।अराजकतत्वों को चिन्हित किया जा रहा है।त्योहार में खलल डालने वालों और अशांति पैदा करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
कुर्बानी के समय किसी भी तरह की वीडियो रिकार्डिंग कर वायरल नहीं करें।वीडियो रिकाडिंग करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। मीट आदि को ले जाते समय ढक कर ले जाया जाए। साफ सफाई पर ध्यान दे । किसी भी गांव में साफ सफाई , बिजली एवं पानी की समस्या बताये ,समस्या का निस्तारण कराया जाएगा ।
इस अवसर पर प्रधान राजिक खान,कलीम अहमद,मोहम्मद आरिफ,मकसूद,मौलाना मसूद, खालिद मास्टर,आदि लोग रहे।
Jun 22 2023, 19:26