dhanbad

Jun 22 2023, 18:46

पति-पत्नी के विवाद को लेकर दिल्ली पुलिस पहुंची धनबाद के भूली स्थितन आजाद नगर

धनबाद : दिल्ली पुलिस की टीम ने मंगलवार की रात खुशबू परवीन बनाम इफ्तिखार अहमद के परिवारिक मेंटेनेंस के केस में भूली पुलिस के सहयोग से आजाद नगर अमन सोसायटी में दबिश दी।

दिल्ली पुलिस की टीम इफ्तिखार अहमद को ढूंढ़ रही थी।

इफ्तिखार अहमद के नहीं मिलने पर दिल्ली पुलिस की टीम ने उसके भाई और एक अन्य युवक को उठाकर थाने ले आई। बाद में इफ्तिखार अहमद भूली थाने पहुंचा। जिससे दिल्ली पुलिस की टीम ने मामले को लेकर पूछताछ की। दिल्ली पुलिस ने इफ्तिखार का बयान लेकर उसे कोर्ट में हाजिर होने की हिदायत दी।

पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस ने दोनों युवकों समेत इफ्तिकार को भी छोड़ दिया। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के कैलाश कुंज थाने में इफ्तिखार अहमद के विरुद्ध पारिवारिक मेंटेनेंस का मामला था। बताया जाता है की इफ्तिखार अहमद ने दिल्ली में रहते हुए खुशबू परवीन नामक युवती से विवाह किया था। बाद में दोनों का अनबन हो गया था।

मामला कोर्ट में है इफ्तिखार अहमद ने खुशबू परवीन को छह हजार रुपया महीना देने की बात कही थी। कुछ दिन रुपए देने के बाद वह भागकर भूली चला आया था। इसके बाद उसे रुपए देना भी बंद कर दिया था। बताया जाता है कि वह भूली में ऑटो चला करा अपना पेट पाल रहा था।

dhanbad

Jun 22 2023, 18:42

फॉलोअप न्यूज़ : पिछले दिन धनबाद में हुए ट्रांसपोर्टर हत्याकांड़ में घायल होटल संचालक की भी हो गई मौत

धनबाद : चासनाला के ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय हत्याकांड़ में घायल होटल संचालक राजकुमार सिंह की भी मौत आठवें दिन मौत हो गई. बुधवार 21 न की रात उन्हें बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर ले जाया जा रहा था.

परंतु रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया. ज्ञात हो कि विगत 14 जून को दिनदहाड़े चासनाला के सेल कर्मी सह ट्रांपोर्टर प्रवीण राय जब घर से अपने कार्यालय की ओर जा रहे थे, तभी दो शूटरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए खदेड़ कर उनकी हत्या कर दी थी.

इस गोलीबारी में स्थानीय होटल संचालक राजकुमार सिंह के भी पेट में भी गोली ल्रगी थी. उनका इलाज रांची में चल रहा था. परंतु स्थिति बिगड़ते देख डॉक्टरों ने दुर्गापुर रेफर कर दिया था. बुधवार को दुर्गापुर ले जाते समय गोविंदपुर में वाहन पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है. अब तक शूटरों या मुख्य साजिशकर्ता के नहीं पकड़े जाने से लोगों में आक्रोश भी है.

dhanbad

Jun 22 2023, 18:40

पति-पत्नी के विवाद को लेकर दिल्ली पुलिस पहुंची धनबाद के भूली स्थितन आजाद नगर

धनबाद : दिल्ली पुलिस की टीम ने मंगलवार की रात खुशबू परवीन बनाम इफ्तिखार अहमद के परिवारिक मेंटेनेंस के केस में भूली पुलिस के सहयोग से आजाद नगर अमन सोसायटी में दबिश दी।

दिल्ली पुलिस की टीम इफ्तिखार अहमद को ढूंढ़ रही थी।

इफ्तिखार अहमद के नहीं मिलने पर दिल्ली पुलिस की टीम ने उसके भाई और एक अन्य युवक को उठाकर थाने ले आई। बाद में इफ्तिखार अहमद भूली थाने पहुंचा। जिससे दिल्ली पुलिस की टीम ने मामले को लेकर पूछताछ की। दिल्ली पुलिस ने इफ्तिखार का बयान लेकर उसे कोर्ट में हाजिर होने की हिदायत दी।

पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस ने दोनों युवकों समेत इफ्तिकार को भी छोड़ दिया। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के कैलाश कुंज थाने में इफ्तिखार अहमद के विरुद्ध पारिवारिक मेंटेनेंस का मामला था। बताया जाता है की इफ्तिखार अहमद ने दिल्ली में रहते हुए खुशबू परवीन नामक युवती से विवाह किया था। बाद में दोनों का अनबन हो गया था।

मामला कोर्ट में है इफ्तिखार अहमद ने खुशबू परवीन को छह हजार रुपया महीना देने की बात कही थी। कुछ दिन रुपए देने के बाद वह भागकर भूली चला आया था। इसके बाद उसे रुपए देना भी बंद कर दिया था। बताया जाता है कि वह भूली में ऑटो चला करा अपना पेट पाल रहा था।

dhanbad

Jun 22 2023, 10:58

आज धनबाद में भाजपा के व्यापारी सम्मेलन में शामिल होगी केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी


धनबाद. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी गुरुवार को धनबाद आ रहीं हैं. धनबाद में वह भाजपा के व्यापारी सम्मेलन में शामिल होंगी. वह व्यापारियों की समस्याओं से अवगत होंगी. इस दौरान व्यवसायियों संगठन को मजबूती प्रदान करने पर चर्चा की जायेगी. मौके सांसद पीएन सिंह, पार्टी के कई विधायक भी मौजूद रहेंगे.

dhanbad

Jun 22 2023, 10:50

सदर अस्पताल में डीएमएफटी फंड से लगे उपकरणों की जानकारी लेने दिल्ली की टीम धनबाद पहुंची

धनबाद : एसनएमएमसीएच और सदर अस्पताल में डीएमएफटी फंड से लगे उपकरणों की जानकारी लेने दिल्ली की टीम धनबाद पहुंची. 

तीन सदस्यीय टीम ने डीएमएफटी के स्थानीय जिला प्रबंधक मोहम्मद सैफ के साथ सदर अस्पताल तथा एसनएमएमसीएच का जायजा लिया.

अस्पताल में डीएमएफटी फंड से लगे ऑक्सीजन प्लांट, जनरेटर रूम, ओपीडी, लैब, ओटी सहित तमाम विभागों में लगे उपकरणों की जांच-परख के साथ वीडियोग्राफी की.

मौके पर मौजूद डीएमएफटी के स्थानीय प्रबंधक मोहम्मद सैफ ने बताया कि सदर अस्पताल और एसएनएमएमसीएच में डीएमएफटी फंड से मरीजों के इलाज के लिये कई उपकरण लगाए गए हैं. उनकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में अधूरे काम का पता लगाया जा रहा है. इसके अलावा उपकरणों की जरूरत के बारे में भी जानकारी ली जा रही है. टीम डीएमएफटी फंड से किये गए तमाम कार्यों का भी जायजा ले रही है. जांच-परख के बाद वीडियोग्राफी भी की जा रही है. तमाम जानकारी केंद्र को भेजी जाएगी.

dhanbad

Jun 22 2023, 09:45

धनबाद : उपायुक्त ने विकास योजनाओं को लेकर उपायुक्त शख्त, काम में में तेजी लाने का अधिकारियों को दिय़ा निर्देश

धनबाद : उपायुक्त संदीप सिंह ने योजनाओं के कार्यान्वयन में धीमी गति पर चिंता जाहिर की है. उपायुक्त ने समाहरणालय में बुधवार 21 जून को आधारभूत संरचना से जुड़े कार्यों की समीक्षा की.

समीक्षा में ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या 1 व 2, झारखंड अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड, (जुडको) एवं झमाडा के अंतर्गत चल रही योजनाओं जायजा लिया गया. उपायुक्त ने परियोजना पदाधिकारी से एनओसी, जमीन अधिग्रहण सहित लंबित मामलों की जानकारी ली. काम की प्रगति पर नाराजगी भी जाहिर की. उन्होंने कार्यों में तेजी लाते हुए निर्धारित अवधि में पूरा करने का निर्देश दिया.

बैठक में उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, पीएचइडी 1 एवं 2 अभियंता, पथ प्रमंडल, विद्युत विभाग, जुडको, झमाडा के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे.

dhanbad

Jun 20 2023, 12:15

शव के साथ झरिया थाना के समक्ष प्रदर्शन,मौत के बदले मुआवजे की मांग


धनबाद : झरिया थाना क्षेत्र के मानबाद निवासी 26 वर्षीय दीपक धीवर का शव के साथ सोमवार 19 जून की शाम मानबाद क्षेत्र के दर्जनों महिला-पुरुष झरिया थाना के समक्ष बीच सड़क पर बैठ गए.

मौत के बदले मुआवजे की मांग कर रहे थे. सड़क जाम की स्थिति बनते देख थाना में मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उन्हें काफी समझाया. इसके बाद मृतक के परिजन व अन्य लोग वहां से शव को साथ लेकर चले गए.

बताया जाता है कि दीपक धीवर एक माह पूर्व मुंबई के कल्याण जिले में काम करने गया था. 17 जून को कंपनी में काम करने वाले लोगों ने दीपक के परिजनों को उसके आकस्मिक मौत की खबर दी. बताया कि अत्यधिक शराब के सेवन से दीपक छत से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार दीपक काफी गरीब परिवार से है. उसके तीन छोटे बच्चे हैं. जिस कंपनी में काम करता था वहां से भी परिजनों को कोई मुआवजा नही मिला है. इसी वजह से स्थानीय लोग व उनके परिजन पुलिस-प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

dhanbad

Jun 19 2023, 20:06

धनबाद के रवि सिन्हा होंगे राॅ के नए चीफ, कैबिनेट कमेटी ने नियुक्ति पर लगाई मुहर


धनबाद : धनबाद कोयलांचल निवासी स्व. (प्रो) एन.के. सिन्हा के पुत्र एवं डिनोबिली स्कूल की पूर्व टीचर श्रीमती रंजना सहाय के भाई को केंद्र सरकार ने बनाया राॅ चीफ.

रवि सिन्हा 30 जून को वर्तमान आरएडब्ल्यू चीफ का कार्यकाल पूरा होने पर पदभार संभालेंगे और उनका कार्यकाल 2 वर्षों का होगा.

भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी रवि सिन्हा को सोमवार 19 जून को भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग का नया प्रमुख नियुक्त किया गया. रवि सिन्हा 1988 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अफसर हैं. नियुक्तियों पर कैबिनेट की समिति ने सिन्हा की नियुक्ति को मंजूरी दी है. वे वर्तमान आरएडब्ल्यू प्रमुख सामंत गोयल की जगह लेंगे

1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी सिन्हा वर्तमान में कैबिनेट सचिवालय में विशेष सचिव के रूप में तैनात हैं. कार्मिक मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी ने आरएडब्ल्यू के सचिव के रूप में दो साल के लिए सिन्हा के कार्यकाल को मंजूरी दी है.

30 जून को संभालेंगे पदभार

वर्तमान आरएडब्ल्यू चीफ सामंत गोयल 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. उसी दिन रवि सिन्हा भारत की बाहरी खुफिया एजेंसी के प्रमुख का पदभार संभालेंगे. सिन्हा का कार्यकाल 2 साल का होगा.

dhanbad

Jun 19 2023, 20:04

धनबाद में सीडब्लूए का गुरु शिष्य महासम्मेलन संपन्न

धनबाद : जोड़ाफाटक स्थित आईसीए हॉल में मुख्य जीवन बीमा सलाहकार (सी डब्लू ए )का गुरु शिष्य महासम्मेलन शांतिपूर्ण से संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में सी डब्लू ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश झावर ,ऑल इंडिया लियाफी के अध्यक्ष नयन कुमार कमल, एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडल प्रबंधक सी एल आई ए जीवन कुमार ,सहायक प्रबंधक सीएलआईए पीयूष कुमार,वरीय शाखा प्रबंधक शंभु नाथ पांडेय,सहायक शाखा प्रबंधक राकेश कुमार पांडा, सी डब्लू ए के प्रेरक अभिषेक जसवाल , ट्रेनर अमित शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। सभा को संबोधित करते हुए श्री झावर ने कहा की आप जिस काम को करते हो उस काम में 100 प्रतिशत इमानदारी होनी चाहिए ।अपने संस्था की दर्जा सबसे ऊपर रखकर काम करना होगा।उन्होंने यह भी कहा की शिक्षा के बगैर ज्ञान संभव नहीं है और ज्ञान गुरु से ही मिलती है ।

श्री झावर ने यह भी कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम एक ऐसी संस्था है जहां अपने मन के अनुसार धन कमाया जा सकता है। इसके लिए प्रोडक्ट का ज्ञान का होना जरूरी है। 

और ज्ञान पाने के लिए ट्रेनिंग में आना जरूरी है। मंडल प्रबंधक सीएलआईए श्री कुमार ने कहा कि यदि आप अपने प्रोफेशन में आगे बढ़ना चाहते हैं तो नित्य दिन रूटीन बनाकर और एक लक्ष्य के साथ काम करने की सलाह दी। उन्होंने जीवन बीमा से संबंधित कई उत्पाद की जानकारी अपने अभीकर्ताओं को दिए । हेल्थ प्लान यूलिप प्लान,जीवन उमंग के बारे में भी चर्चा हुई।इस माह अच्छा काम हो इसका आशीर्वाद भी उन्होंने दी।

उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में यह चैनल एल आई सी के लिए सबसे बड़ा चैनल होगा।राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नयन ने कहा कि प्रबंधन को इस चैनल पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।यह चैनल हमेशा ग्रोथ कर रही है और आगे भी करेगी।ट्रेनर श्री शर्मा द्वारा मार्केटिंग कैसे करे इसपर विशेष रूप से चर्चा की गई।उनके द्वारा कई टिप्स बताये गये।।सी डब्लू ए के प्रेरक श्री जसवाल ने कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम में काम करने वाले अभिकर्त्ताओं के पास पैसों की कमी नहीं होती । और न ही इस काम को करने के लिए बड़े-बड़े डिग्रियां की जरूरत होती है ।

आप इस काम को कैसे लेते हैं और कैसे करते हैं इसका निर्भर आप पर करता है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हजारीबाग मंडल के टॉपर सी एल आई ए अखिलेश कुमार, अशोक गुप्ता ,सहयोगी के रुप में राजेंद्र वर्मा ,सतेंद्र कुमार, कुमार जितेंद्र,जितेंद्र कुमार जीतू ,का सराहनीय योगदान रहा ।मंच संचालन सी डब्लू ए के संयुक्त सचिव कृष्ण मुरारी सिंह ने की।

dhanbad

Jun 19 2023, 20:02

11 जुलाई को धनबाद होते हुए वैष्णो देवी के लिए चलेगी भारत गौरव ट्रेन


धनबाद । वैष्णाे देवी के दर्शन के साथ उत्तर भारत की यात्रा के लिए भारत गाैरव ट्रेन चलाई जाएगी आईआरसीटीसी की तरफ से देखाे अपना देश के तहत वैष्णाे देवी के दर्शन के साथ उत्तर भारत की यात्रा के लिए भारत गाैरव ट्रेन चलाई जाएगी यह 11 अगस्त काे काेलकाता से खुलेगी और धनबाद होते हुए उत्तर भारत के विभिन्न तीर्थ स्थलाें का भ्रमण कराती हुई 21 अगस्त काे काेलकाता लाैटेगी

रवानगी में यह विशेष ट्रेन खड़गपुर, मिदनापुर, बाकुड़ा, पुरुलिया, रांची, बाेकाराे स्टील सिटी, धनबाद, हजारीबाग राेड, काेडरमा, गया, सासाराम, डीडीयू स्टेशनाें पर रुकेगी फिर यात्रियाें काे हरिद्वार, ऋषिकेश, कटरा स्थित माता वैष्णाे देवी, अमृतसर, आगरा, मथुरा, वृंदावन, अयोघ्या का भ्रमण-दर्शन करा वापसी करेगी!

यह पूरी यात्रा 10 दिनाें और 11 राताें की हाेगी आईआरसीटीसी की बेबसाइट या इसके अधिकृत एजेंट से बुकिंग कराई जा सकती है आईआरसीटीसी के प्रतिनिधियों ने शनिवार काे मीडिया से बातचीत में ये जानकारियां दीं!

इस विशेष ट्रेन में तीन श्रेणियां हैं -

इकाेनाॅमी, स्टैंडर्ड और कम्फर्ट इकाेनाॅमी में स्लीपर श्रेणी का किराया प्रति व्यक्ति 17,700 रुपए, स्टैंडर्ड में थर्ड एसी का किराया 27,400 रुपए और कम्फर्ट श्रेणी के तहत थर्ड एसी में 30,300 रुपए है किराए में शुद्ध शाकाहारी भाेजन और नाश्ते साथ एसी और नाॅन-एसी हाेटलाें में ठहरने, तीर्थ-पर्यटन स्थलाें तक जाने-आने का खर्च भी शामिल है माैके पर प्रवीण कुमार, निखिल प्रसाद, अजीजुर्रहमान थे!