पति-पत्नी के विवाद को लेकर दिल्ली पुलिस पहुंची धनबाद के भूली स्थितन आजाद नगर
धनबाद : दिल्ली पुलिस की टीम ने मंगलवार की रात खुशबू परवीन बनाम इफ्तिखार अहमद के परिवारिक मेंटेनेंस के केस में भूली पुलिस के सहयोग से आजाद नगर अमन सोसायटी में दबिश दी।
![]()
दिल्ली पुलिस की टीम इफ्तिखार अहमद को ढूंढ़ रही थी।
इफ्तिखार अहमद के नहीं मिलने पर दिल्ली पुलिस की टीम ने उसके भाई और एक अन्य युवक को उठाकर थाने ले आई। बाद में इफ्तिखार अहमद भूली थाने पहुंचा। जिससे दिल्ली पुलिस की टीम ने मामले को लेकर पूछताछ की। दिल्ली पुलिस ने इफ्तिखार का बयान लेकर उसे कोर्ट में हाजिर होने की हिदायत दी।
पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस ने दोनों युवकों समेत इफ्तिकार को भी छोड़ दिया। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के कैलाश कुंज थाने में इफ्तिखार अहमद के विरुद्ध पारिवारिक मेंटेनेंस का मामला था। बताया जाता है की इफ्तिखार अहमद ने दिल्ली में रहते हुए खुशबू परवीन नामक युवती से विवाह किया था। बाद में दोनों का अनबन हो गया था।
मामला कोर्ट में है इफ्तिखार अहमद ने खुशबू परवीन को छह हजार रुपया महीना देने की बात कही थी। कुछ दिन रुपए देने के बाद वह भागकर भूली चला आया था। इसके बाद उसे रुपए देना भी बंद कर दिया था। बताया जाता है कि वह भूली में ऑटो चला करा अपना पेट पाल रहा था।











Jun 22 2023, 18:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k