*घोर लापरवाही: इमरजेंसी कॉल के बाद भी नहीं आई महिला डॉक्टर, तड़प तड़प कर दो बच्चों की हो गई मौत*
फर्रुखाबाद l प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने विगत दिनों जिला अस्पताल का निरीक्षण के दौरान महिला और पुरुष चिकित्सालय के मेडिकल ऑफिसरो को मरीजों के साथ माननीय व्यवहार करने की नसीहत दी थी लेकिन चिकित्सक अपनी आदतों में सुधार नहीं कर पा रहे हैं l
![]()
बुधवार की रात इमरजेंसी कॉल करके महिला डॉक्टर को बच्चों के देखने के लिए जिला अस्पताल में बुलाया गया l लेकिन चिकित्सक को कॉल मिलने के बाद भी बच्चों को देखने तक नहीं आई जिसके चलते दो बच्चों की तड़प तड़प कर मौत हो गई l महिला अस्पताल के CMS डॉ. कैलाश दुल्हानी सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं जबकि महिला अस्पताल के CMS का आवास चंद कदमों की दूरी तय करके जिला अस्पताल तक आना था लेकिन उनके ना आने से दो मासूमों की मौत हो गई l
जिला अस्पताल में एक घंटे के अंदर दो मासूमों ने इलाज न मिलने के अभाव में तड़प तड़प कर अपनी मां की गोद सुनी कर दी l
सीएमएस महिला डॉ. कैलाश दुलहानी ने बताया कि वह अपनी महिला इमरजेंसी में स्टाफ नर्सों के साथ प्रसव करा रहे थे l जांच समिति की रिपोर्ट में सीएमएस के फंसने पर सीएमओ ने बागडोर अब अपने हाथ में ले ली है l
देर रात मोहल्ला अंडियाना निवासी पूनम अपने 8 माह के बेटे कृष्णा को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर जिला अस्पताल लेकर आई थी,करीब 1 से डेढ़ घंटे भटकने के बाद इमरजेंसी से फाइल बनाकर पीकू भेजी गई l
पीकू वार्ड में प्रभारी डॉक्टर के ना होने पर आकस्मिक चिकित्सक के तौर पर तैनात महिला CMS डॉ.कैलाश दुल्हानी के पास कॉल रजिस्टर लेकर वार्ड बॉय को भेजा गया l महिला सीएमएस के घर का दरवाजा भी नहीं खुला और न ही उनका फोन लगा l इसी भागदौड़ में करीब 10:30 बजे मासूम कृष्णा ने इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया l बताते हैं कि पूनम की 7 साल पहले शादी हुई थी और कृष्णा उनका इकलौता पुत्र थाl
इस घटना के चंद मिनट बाद ही 10:25 पर नेकपुर चौरासी काली तलैया निवासी शिवार्थी अपनी 4 माह की बेटी खुशी को लेकर जिला अस्पताल पहुंची l पीकू वार्ड में नर्स के द्वारा उपचार किया गया लेकिन बच्ची की हालत गंभीर थी lआकस्मिक चिकित्सक डॉ. कैलाश दुल्हानी नहीं पहुंचे और मासूम मौत के गाल में समा गई l जिला अस्पताल में दो मासूमों की मौत होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया,
डीएम के निर्देश पर एसीएमओ सर्वेश यादव के नेतृत्व में 4 सदस्य जांच कमेटी बनाई गई है l
जांच कमेटी की रिपोर्ट में महिला अस्पताल CMS के फसने पर CMO डॉ. अवनींद्र कुमार ने बचाने के लिए मोर्चा संभाल कर नई जांच टीम बना दी l
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने बताया कि मामला गंभीर है वह है डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को भी लिखित रूप से अवगत कराएंगे l
Jun 22 2023, 18:41