*39 पेज की नकल में लाखों का घोटाला, ग्राम पंचायत मित्र ने शासन को भेजा शिकायती पत्र*
नवाबगंज /फर्रुखाबाद l क्षेत्र की ग्राम पंचायत सादिकपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना और मनरेगा के तहत जो भी कार्य कराए गए हैं उन कार्यों में लाखों रुपए की हेराफेरी की गई है l ग्राम पंचायत सदस्य का कहना है कि गांव में हुए विकास कार्य और घोटाले की शिकायत मुख्यमंत्री से करने की रणनीति बनाई है l
![]()
उन्होंने कहा कि 39 पेज की नकल जिला मुख्यालय से ली है जिसमें घोटाले का सारा विवरण दिया हुआ है यदि इसकी निष्पक्ष जांच कराई जाए तो कार्रवाई होना तय है l क्योंकि जिला स्तर पर अधिकारियों को शिकायतें देने के बाद कार्रवाई नहीं की जा रही है l शुक्रल्लाहपुर मे दलबीर सिंह पुत्र कनौजी लाल ने कहा है कि ग्राम पंचायत में लाखों का घोटाला किया जा रहा है l
इस संबंध में उच्च अधिकारियों को दी है पर अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है l ग्राम पंचायत में आवासों पर काफी घोटाले हुए हैं l मनरेगा में पंचायत मित्र मनोज कुमार और ग्राम प्रधान की मिलीभगत से लाखों के घोटाले हो रहे हैं जबकि वार्ड नंबर दो से दलबीर सदस्य हैं लेकिन अभी तक ग्राम पंचायत मैं जो भी कार्य हुए हैं उनकी कोई भी जानकारी नहीं दी गई जब इस बारे में जानकारी हुई l
इसके बाद 39 पेज की नकल पैसा जमा करती है निकलवाई है l नकल में ग्राम प्रधान द्वारा जो लाखों का घोटाला ग्राम पंचायत में कर चुके हैं l इसकी जानकारी ब्लॉक को दे चुके हैं फिर भी कोई भी इसकी आज तक जांच करने को तैयार नहीं हुआ है , सभी मौन बैठे हुए हैं l ग्राम पंचायत में आवासों के नाम पर काफी हेरा फेरी की गई है, अपात्र को आवास योजना का लाभ दिया गया और पात्र आस लगाए बैठे ही रह गए l इसकी जानकारी स्वर्गीय मुकेश पत्नी मधु ने दी है कि ग्राम पंचायत में मनरेगा काम में लाखों का घोटाला हो चुका है l इस पर भी अभी तक कोई जांच नहीं की गई है l ग्राम प्रधान किसी भी तरह की जानकारी देने से साफ इंकार कर रहे हैं l ग्राम पंचायत मित्र भी कोई भी जानकारी देने के लिए तैयार नहीं है l
Jun 22 2023, 15:45