*जनपद के विभिन्न थानों में मारपीट दहेज और चोरी की रिपोर्ट दर्ज*
फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक के निर्देश एवं कोर्ट के आदेश पर मारपीट एवं दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई गई l कोतवाली फतेहगढ़ अवनीश पुत्र संतोष निवासी कासिमबाग थाना फतेहगढ द्वारा पुत्री को बहला फुसलाकर ले जाने व गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई है l
थाना अमृतपुर दुर्गा पत्नी प्रमोद निवासी ग्राम बेचे पट्टी थाना अमृतपुर द्वारा पुत्री के साथ मारपीट करना व 1 लाख रूपये दहेज माँगने के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई है l
थाना राजेपुर सोलर पैनल की 06 प्लेटे चोरी कर लेने के सम्बन्ध में मंगल सिहं पुत्र उदयवीर निवासी जैनापुर थाना राजेपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है l
कोतवाली सदर गीता तिवारी पत्नी धर्मेन्द्र तिवारी निवासी मो0 खतराना द्वारा एकराय होकर घर में घुसकर सीसीटीवी कैमरा तोडकर लान पर कब्जा कर लेना व गायो को सरकारी गली में बांधकर रास्ता अवरूद्व कर देने के सम्बन्ध में शीष मेहरोत्रा पुत्र सुधीर कुमार मेहरोत्रा निवासी मो0 खतराना सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है l
थाना कादरीगेट रोहित उर्फ कालू पुत्र जसकरन यादव निवासी लखनऊ द्वारा पुत्री के साथ छेडखानी करने के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई है l
शिवम गौड द्वारा पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है l
थाना नवाबगंज सोहिल उर्फ सोलू पुत्र मो0 शकील खान निवासी सिरमौरा बांगर थाना नवाबगंज द्वारा पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई है l
कोतवाली मोहम्मदाबाद बाइक चालक हिमांशु पुत्र भूरे सिंह निवासी हमीरपुर सिरौली थाना नवाबगंज द्वारा बाइक तेजी व लापरवाही से चलाकर नाती को टक्कर मार कर गभ्भीर रूप से घायल कर देने के सम्बन्ध में मायाप्रकाश पुत्र मोजी लाल निवासी ग्राम निसाई थाना मोहम्मदाबाद की रिपोर्ट कोर्ट के आदेश पर दर्ज की गई l
![](https://streetbuzz.co.in/newsapp/storage/attachments/1/649301d48fab1.png)
Jun 21 2023, 19:27