*आजमगढ़ :विश्व योग दिवस पर करे योग ,रहे निरोग का लिया संकल्प*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
फूलपुर (आजमगढ़): अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर फूलपुर तहसील के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों सहित हर तरफ लोगों ने योग किया। वक्ताओं ने योग से होने वाले लाभ एवं निरोगी काया पर विस्तार से चर्चा किया । इस दौरान करें योग ,रहे निरोग का संकल्प लिया गया ।
फूलपुर नगर और माहुल नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रो में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग से निरोग रहने के बारे में बताया गया । गायत्री योगाश्रम सेवा संस्थान ओरिल पर के योगाचार्य गुलाब चंद अग्रहरि के द्वारा जल नेति ,श्रुति नेति ,प्राणायाम,सूर्य नमस्कार ,योगासन आदि योगाभ्यास कराए गए ,एवं योग में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया ।
अध्यक्षता लल्ली यादव एवं संचालन डॉ राम प्रीति मौर्य ,गायत्री देबी , सूरज अग्रहरि ,राजदेव यादव ,पूर्व प्रधान बिनोद यादव ,ब्रम्हदेव यादव ,सियाराम गुप्ता , सुनील तिवारी ,राकेश गुप्ता आदि रहे ।
कंपोजिट विद्यालय आंधीपुर, कंपोजिट विद्यालय अंबारी, गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला महाविद्यालय अंबारी, अनवार पब्लिक स्कूल गोधना, प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद, एमआरडी इंटर कालेज अंबारी आदि जगहों पर लोगों ने योग किया।
वहीं जनता इंटर कालेज अंबारी में पूर्व मुख्यमंत्री स्व रामनरेश के पुत्र एवं जनता इंटर कालेज अंबारी के प्रबंधक अजय नरेश यादव के नेतृत्व में क्षेत्रीय युवाओं ने योग किया। इस दौरान प्रतिदिन योग करने का संकल्प लिया गया। प्रबंधक अजय नरेश यादव ने कहा कि हम सभी यह संकल्प लेते हैं कि हम लोगों को योग के प्रति जागरूक कर उन्हें इससे जोड़ेंगे।
कमर दर्द, मोटापा ,ह्रदय रोग, शुगर, साइटिका , और डिप्रेशन सांस संबंधी रोग , अनिद्रा , सर्वाइकल लकवा इत्यादि में योग चिकित्सा शिविर से बीमारियों का निदान होता है ,उन्होंने यह भी कहा कि प्राणायाम, आसन, ध्यान मुद्रा एवं प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा शरीर को पूर्ण रूप से स्वस्थ और लंबी आयु को प्राप्त कर सकते हैं ।
Jun 21 2023, 18:39