*विरोधी लड़ने आए तो जमानत जब्त करने का काम करें :डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य*
फर्रुखाबाद। भारी बारिश हुई डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का हेलीकॉप्टर को नहीं रोक पाई और वह निर्धारित समय से करीब 1 घंटे से अधिक उनका हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन पर उतरा वहां से गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी लेने के बाद डिप्टी सीएम सीधे सातनपुर मंडी पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया l उन्होंने कहा कि 2024 में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे l
उन्होंने कहा कि सपाइयों से लड़ाई ना लड़ी होती तो हिंदुस्तान का नेतृत्व प्रधानमंत्री मोदी के हाथ में ना आया होता उन्होंने कहा विपरीत परिस्थितियों में 2019 में कमल खिला कर विरोधियों को करारा जवाब दिया था l उन्होंने कहा कि गठबंधन हो गया है उन लोगों ने सोचा था कि भारत का प्रधानमंत्री जो गरीब किसान नौजवान का मसीहा है और महिला सशक्तिकरण के लिए समर्पित है l देश की रक्षा और सुरक्षा के लिए 18 घंटे पसीना बहा कर खून सुखते हैं और देश का नाम दुनिया में ऊंचा करने का काम कर रहे हैं l उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में गुंडाराज नहीं सुशासन रहेगा अत्याचार नहीं विकास होगा ।
उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि यह कहने आया हूं केवल कमल खिलाना नहीं है विरोधी एक साथ लड़ने के लिए आए उनकी जमानत जब्त कराने का काम करें l
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान 2024 में अखिलेश यादव का कोई भी सांसद चुनकर नहीं जाएगा सपा की सरकार के दौरान अखिलेश यादव ने दलितों को दमन करने का काम किया डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पार्टी पर साधा निशाना जो पार्टी पटना में रैली करने जा रही है 2024 में उसका एक भी सांसद चुनकर नहीं आएगाl
प्रधानमंत्री ने देश के चार करोड़ गरीबों को आवास दिया 80 करोड़ लोगों को राशन दिया गया 50 करोड से अधिक लोगों का प्रधानमंत्री जनधन खाता खोला गया साथ ही प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि भी केंद्र सरकार के द्वारा किसानों को दी गई हर घर में नल से जल की व्यवस्था देश के प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दी 2024 में बीजेपी उत्तर प्रदेश में 80 की 80 लोकसभा सीटें जीतने जा रही है विरोधी कह रहे हैं कि महागठबंधन बनाएंगे 2024 के लिए नया नारा है 100 में 75% हमारा है बाकी 25% में सभी का बंटवारा है 2024 में रायबरेली में भी कमल खिलेगा और उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुक्त हो जाएगा।
अखिलेश यादव से आजमगढ़ की सीट भी हम लोगों ने छीन लिया और उनके चाचा आजम खान से भी रामपुर की सीट हम लोगों ने छीन ली है l हेलीपैड पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के अलावा जिले के कई अधिकारी भाजपा के जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता सांसद मुकेश राजपूत सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे l
Jun 21 2023, 18:31