*फूलपुर में रेलवे ट्रैक पर युवक की मिली लाश*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ । फूलपुर रेलवे ट्रैक के किनारे मंगलवार को एक युवक का शव मिलनें से सनसनी फैल गई । मृतक के सिर पर काफी चोटें लगी थी । मृतक की पहचान गले मे पहने हुए आई डी कार्ड से शिवाकान्त दीक्षित के रूप में की गई । मृतक एसी कोच का बेडरोल था। पुलिस को आशंका है कि वेंडर की मौत किसी ट्रेन से गिरकर हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
फूलपुर कस्बे के पास रेल की पटरी पर एक युवक का शव पड़े होने की सूचना पुुलिस को मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपनी निगरानी में ले लिया। पुलिस ने शव की पहचान करने के लिए मृतक के गले मे पहने आईडी को देखा जिसे रेलवे के ठेकेदार द्वारा जारी किया गया है । वह ट्रेन मे एसी कोच मे बेडरोल का काम करता है। वह हेड फोन लगाया था। मृतक का नाम शिवाकान्त दीक्षित (19) पुत्र अखिलेश दीक्षित ग्राम गौरा कठेरवां, थाना जैतीपुर, जिला उन्नाव लिखा हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिया भेज दिया। कोतवाल अनिल सिंह ने बताया की पोस्टमार्टम की रेपोर्ट आने के बाद ही मृतक के मौत के कारण का पता चलेगा।
Jun 20 2023, 16:13