*आजमगढ़ : दुर्वाषा धाम में अतिक्रमणकारियों पर चला बुलडोजर*
आजमगढ़ । फूलपुर कोतवाली के पौराणिक स्थल दुर्वासा धाम पर अतिक्रमण हटाया गया । इस दौरान अतिक्रमण करने वालो हड़कंप मच गया । दो दर्जन से अधिक अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चलवाया गया ,सड़क पर रखी गयी गिमटियो को भी बुलडोजर लगाकर हटाया गया । वही प्रशासन ने दुबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दिया ।
फूलपुर कोतवाली के तमसा मंजूषा संगम के पौराणिक स्थल दुर्वाषा धाम के इर्द गिर्द लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था । सड़क पर दुकानदारों और गुमटी रखकर अतिक्रमण किया गया था । अतिक्रमण हटाने के पहले दुकानदारों से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था । अतिक्रमण न हटाने पर प्रशासन ने बुलडोजर लगाकर अतिक्रमण को हटवा दिया । अतिक्रमण हटवाने के लिए तहसीलदार गरिमा ,नायब तहसीलदार अभिषेक सिंह और प्रभारी फूलपुर अनिल सिह ने पुलिस बल के साथ बुलडोजर लगा कर अतिक्रमण हटवाया दिया ।
प्रशासन का बुलडोजर गरजता देख लोगो मे हड़कम्प मच गया । तहसीलदार गरिमा ने कहा कि अतिक्रमण करनेवाले सावधान हो जाय ,अगर फिर अतिक्रमण किये तो उनके ऊपर जुर्माना के अलावा मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्यवाही की जाएगी । इस अवसर पर कोतवाल अनिल सिंह ,राजस्व निरीक्षक जयप्रकाश, लेखपाल सुनील कुमार ,मुन्ना पाण्डेय ,बलराम तिवारी , पूर्व प्रधान राम केवल तिवारी आदि लोग रहे ।
Jun 20 2023, 16:09