*आजमगढ़ :डा.अशेष पांडेय बसपा छोड़ हुए भाजपा में शामिल , बसपा को तगड़ा झटका*
आजमगढ़। फूलपुर पवई विधान सभा के बसपा के कद्दावर नेता डा०अशेष कुमार पांडेय ने सोमवार को भाजपा का दामन थाम लिया।केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रदेश के शीर्ष नेताओं के इशारे पर जिले के तहवरपुर ब्लाक मुख्यालय पर पार्टी के कार्यक्रम में उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई।
रामदवर पांडेय पोस्ट ग्रेजुएट कालेज के प्रबंधक डा अशेष कुमार पांडेय सन 2003 से बसपा में ब्राह्मण समाज के कद्दावर नेताओं में गिने जाते रहे है ,और बसपा पार्टी के कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे है। इन्हे बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र के करीबियों में गिना जाता है।
डा अशेष कुमार पांडेय के भाजपा में शामिल होने से फूलपुर पवई विधान सभा में लोक सभा के चुनाव में काफी मजबूती मिलेगी वही बसपा को करारा झटका मिलेगा। डॉ अशेष पाण्डेय का कहना है कि हमने राजनीति की शुरुआत बसपा से किया था , बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द मिश्र जी हमारे बड़े ही करीबी रहे हैं । उनका मैं आज भी सम्मान करता हु ।
भारतीय जनता पार्टी बिचारो से प्रभावित होकर भाजपा पार्टी में शामिल हुआ हूं । भाजपा सरकार की विकासवादी नीति सराहनीय है ।
Jun 20 2023, 16:08