dhanbad

Jun 20 2023, 12:15

शव के साथ झरिया थाना के समक्ष प्रदर्शन,मौत के बदले मुआवजे की मांग


धनबाद : झरिया थाना क्षेत्र के मानबाद निवासी 26 वर्षीय दीपक धीवर का शव के साथ सोमवार 19 जून की शाम मानबाद क्षेत्र के दर्जनों महिला-पुरुष झरिया थाना के समक्ष बीच सड़क पर बैठ गए.

मौत के बदले मुआवजे की मांग कर रहे थे. सड़क जाम की स्थिति बनते देख थाना में मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उन्हें काफी समझाया. इसके बाद मृतक के परिजन व अन्य लोग वहां से शव को साथ लेकर चले गए.

बताया जाता है कि दीपक धीवर एक माह पूर्व मुंबई के कल्याण जिले में काम करने गया था. 17 जून को कंपनी में काम करने वाले लोगों ने दीपक के परिजनों को उसके आकस्मिक मौत की खबर दी. बताया कि अत्यधिक शराब के सेवन से दीपक छत से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार दीपक काफी गरीब परिवार से है. उसके तीन छोटे बच्चे हैं. जिस कंपनी में काम करता था वहां से भी परिजनों को कोई मुआवजा नही मिला है. इसी वजह से स्थानीय लोग व उनके परिजन पुलिस-प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

dhanbad

Jun 19 2023, 20:06

धनबाद के रवि सिन्हा होंगे राॅ के नए चीफ, कैबिनेट कमेटी ने नियुक्ति पर लगाई मुहर


धनबाद : धनबाद कोयलांचल निवासी स्व. (प्रो) एन.के. सिन्हा के पुत्र एवं डिनोबिली स्कूल की पूर्व टीचर श्रीमती रंजना सहाय के भाई को केंद्र सरकार ने बनाया राॅ चीफ.

रवि सिन्हा 30 जून को वर्तमान आरएडब्ल्यू चीफ का कार्यकाल पूरा होने पर पदभार संभालेंगे और उनका कार्यकाल 2 वर्षों का होगा.

भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी रवि सिन्हा को सोमवार 19 जून को भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग का नया प्रमुख नियुक्त किया गया. रवि सिन्हा 1988 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अफसर हैं. नियुक्तियों पर कैबिनेट की समिति ने सिन्हा की नियुक्ति को मंजूरी दी है. वे वर्तमान आरएडब्ल्यू प्रमुख सामंत गोयल की जगह लेंगे

1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी सिन्हा वर्तमान में कैबिनेट सचिवालय में विशेष सचिव के रूप में तैनात हैं. कार्मिक मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी ने आरएडब्ल्यू के सचिव के रूप में दो साल के लिए सिन्हा के कार्यकाल को मंजूरी दी है.

30 जून को संभालेंगे पदभार

वर्तमान आरएडब्ल्यू चीफ सामंत गोयल 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. उसी दिन रवि सिन्हा भारत की बाहरी खुफिया एजेंसी के प्रमुख का पदभार संभालेंगे. सिन्हा का कार्यकाल 2 साल का होगा.

dhanbad

Jun 19 2023, 20:04

धनबाद में सीडब्लूए का गुरु शिष्य महासम्मेलन संपन्न

धनबाद : जोड़ाफाटक स्थित आईसीए हॉल में मुख्य जीवन बीमा सलाहकार (सी डब्लू ए )का गुरु शिष्य महासम्मेलन शांतिपूर्ण से संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में सी डब्लू ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश झावर ,ऑल इंडिया लियाफी के अध्यक्ष नयन कुमार कमल, एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडल प्रबंधक सी एल आई ए जीवन कुमार ,सहायक प्रबंधक सीएलआईए पीयूष कुमार,वरीय शाखा प्रबंधक शंभु नाथ पांडेय,सहायक शाखा प्रबंधक राकेश कुमार पांडा, सी डब्लू ए के प्रेरक अभिषेक जसवाल , ट्रेनर अमित शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। सभा को संबोधित करते हुए श्री झावर ने कहा की आप जिस काम को करते हो उस काम में 100 प्रतिशत इमानदारी होनी चाहिए ।अपने संस्था की दर्जा सबसे ऊपर रखकर काम करना होगा।उन्होंने यह भी कहा की शिक्षा के बगैर ज्ञान संभव नहीं है और ज्ञान गुरु से ही मिलती है ।

श्री झावर ने यह भी कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम एक ऐसी संस्था है जहां अपने मन के अनुसार धन कमाया जा सकता है। इसके लिए प्रोडक्ट का ज्ञान का होना जरूरी है। 

और ज्ञान पाने के लिए ट्रेनिंग में आना जरूरी है। मंडल प्रबंधक सीएलआईए श्री कुमार ने कहा कि यदि आप अपने प्रोफेशन में आगे बढ़ना चाहते हैं तो नित्य दिन रूटीन बनाकर और एक लक्ष्य के साथ काम करने की सलाह दी। उन्होंने जीवन बीमा से संबंधित कई उत्पाद की जानकारी अपने अभीकर्ताओं को दिए । हेल्थ प्लान यूलिप प्लान,जीवन उमंग के बारे में भी चर्चा हुई।इस माह अच्छा काम हो इसका आशीर्वाद भी उन्होंने दी।

उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में यह चैनल एल आई सी के लिए सबसे बड़ा चैनल होगा।राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नयन ने कहा कि प्रबंधन को इस चैनल पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।यह चैनल हमेशा ग्रोथ कर रही है और आगे भी करेगी।ट्रेनर श्री शर्मा द्वारा मार्केटिंग कैसे करे इसपर विशेष रूप से चर्चा की गई।उनके द्वारा कई टिप्स बताये गये।।सी डब्लू ए के प्रेरक श्री जसवाल ने कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम में काम करने वाले अभिकर्त्ताओं के पास पैसों की कमी नहीं होती । और न ही इस काम को करने के लिए बड़े-बड़े डिग्रियां की जरूरत होती है ।

आप इस काम को कैसे लेते हैं और कैसे करते हैं इसका निर्भर आप पर करता है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हजारीबाग मंडल के टॉपर सी एल आई ए अखिलेश कुमार, अशोक गुप्ता ,सहयोगी के रुप में राजेंद्र वर्मा ,सतेंद्र कुमार, कुमार जितेंद्र,जितेंद्र कुमार जीतू ,का सराहनीय योगदान रहा ।मंच संचालन सी डब्लू ए के संयुक्त सचिव कृष्ण मुरारी सिंह ने की।

dhanbad

Jun 19 2023, 20:02

11 जुलाई को धनबाद होते हुए वैष्णो देवी के लिए चलेगी भारत गौरव ट्रेन


धनबाद । वैष्णाे देवी के दर्शन के साथ उत्तर भारत की यात्रा के लिए भारत गाैरव ट्रेन चलाई जाएगी आईआरसीटीसी की तरफ से देखाे अपना देश के तहत वैष्णाे देवी के दर्शन के साथ उत्तर भारत की यात्रा के लिए भारत गाैरव ट्रेन चलाई जाएगी यह 11 अगस्त काे काेलकाता से खुलेगी और धनबाद होते हुए उत्तर भारत के विभिन्न तीर्थ स्थलाें का भ्रमण कराती हुई 21 अगस्त काे काेलकाता लाैटेगी

रवानगी में यह विशेष ट्रेन खड़गपुर, मिदनापुर, बाकुड़ा, पुरुलिया, रांची, बाेकाराे स्टील सिटी, धनबाद, हजारीबाग राेड, काेडरमा, गया, सासाराम, डीडीयू स्टेशनाें पर रुकेगी फिर यात्रियाें काे हरिद्वार, ऋषिकेश, कटरा स्थित माता वैष्णाे देवी, अमृतसर, आगरा, मथुरा, वृंदावन, अयोघ्या का भ्रमण-दर्शन करा वापसी करेगी!

यह पूरी यात्रा 10 दिनाें और 11 राताें की हाेगी आईआरसीटीसी की बेबसाइट या इसके अधिकृत एजेंट से बुकिंग कराई जा सकती है आईआरसीटीसी के प्रतिनिधियों ने शनिवार काे मीडिया से बातचीत में ये जानकारियां दीं!

इस विशेष ट्रेन में तीन श्रेणियां हैं -

इकाेनाॅमी, स्टैंडर्ड और कम्फर्ट इकाेनाॅमी में स्लीपर श्रेणी का किराया प्रति व्यक्ति 17,700 रुपए, स्टैंडर्ड में थर्ड एसी का किराया 27,400 रुपए और कम्फर्ट श्रेणी के तहत थर्ड एसी में 30,300 रुपए है किराए में शुद्ध शाकाहारी भाेजन और नाश्ते साथ एसी और नाॅन-एसी हाेटलाें में ठहरने, तीर्थ-पर्यटन स्थलाें तक जाने-आने का खर्च भी शामिल है माैके पर प्रवीण कुमार, निखिल प्रसाद, अजीजुर्रहमान थे!

dhanbad

Jun 19 2023, 10:02

कथित खतियानी नेता जयराम महतो ने चुनाव में उतरने का दिया संकेत,धनबाद के बलियापुर में आयोजित उनके जनसभा में उमड़ी कुर्मी समुदाय की भीड़


धनबाद : धनबाद शहर से तकरीबन 30 किलोमीटर दूर बलियापुर हवाई पट्टी के बिनोद धाम में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति की पहली जनसभा आयोजित हुई है.जिसमे हज़ारो लोग पहुचे.पारा 44 डिग्री में भी लोगो की ऐसी भीड़ जुटेगी.किसी ने कल्पना तक नहीं की थी.इस प्रथम महाधिवेशन में भागा लेने के लिए धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, हजारीबाग, सरायकेला खरसावां के कुर्मी समुदाय के साथ अन्य ग्रामीण लोग शामिल हुए.

 हजारों की संख्या पुरुष व महिला उपस्थित हुए.इस अवसर पर झारखंड खतियानी भाषा संघर्ष समिति के राजनीतिक , सामाजिक मुद्दा और एजेंडा पर विस्तृत चर्चा की गई,जहां झारखंड खतियानी युवा नेता जयराम महतो ने अपने पार्टी के जनसभा में उमड़े भीड़ को जनता का प्यार और समर्थन बताया और कहा कि झारखंड को औपनिवेशिक गुलाम से मुक्ति के लिए हम लोगों ने संघर्ष का रास्ता चुना है.kकहा कि 23 वर्षो में भी झारखंड को उसका हक और अधिकार नहीं मिल पाया है. 

झारखंड का नौकरी बेचा जा रहा है.लैंड बैंक और ऑनलाइन के नाम पर शोषित वंचित लोगो की जमीन छीनी जा रहीं है.अब हम लोग आगामी लोकसभा विधानसभा चुनाव में भी उतरेंगे.

भीड़ को संभालने के लिए समर्थकों के साथ नीचे आकर बैठे जयराम

सभा में 5000 कुर्सियां लगाई गई हैं। जबकि वहां पहुंचने वालों की संख्या 50,000 से ज्यादा हो गई है। इस वजह से भीड़ अनियंत्रित हो गई है और व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गया है। कार्यकर्ताओं की भीड़ देख जयराम खुद मंच से नीचे उतर आए और कार्यकर्ताओं को बैठने का इशारा कर खुद उनके साथ जमीन पर बैठ गए। अपने नेता को साथ बैठा देख कार्यकर्ताओं का उत्साह और बढ़ गया। तप रही जमीन पर कार्यकर्ता उनके साथ बैठ गए और सेल्फी का दौर शुरू हो गया।

dhanbad

Jun 19 2023, 09:59

फादर्स डे विशेष : गोविंदपुर में दो भाइयों ने अपने पिता की याद में लगा दी आदमकद प्रतिमा


धनबाद : गोविंदपुर प्रखंड में एक बेटे को अपने पिता के प्रति असीम प्यार दिखा. फादर्स डे के मौके पर उसने अपने पिता की याद में आदमकद प्रतिमा लगाकर उनके प्रति अनूठा प्रेम और श्रद्धा प्रदर्शित किया है। उनके पिता का निधन 6 नवंबर, 2020 को हुआ था.

भानु प्रताप फाउंडेशन ट्रस्ट की स्थापना

गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत खरनी ग्राम पंचायत के बाबूडीह ग्राम निवासी भाजपा नेता मोहन कुंभकार एवं उनके बड़े भाई आनंद प्रसाद ने अपने पिता जिला शिक्षा विभाग के अवकाश प्राप्त कर्मी भानु प्रताप कुंभकार की स्मृति में भानु प्रताप फाउंडेशन ट्रस्ट की स्थापना कर अपने गांव में अपनी जमीन पर उनकी विशाल आदमकद प्रतिमा स्थापित कर दी है.

dhanbad

Jun 18 2023, 13:57

दिलचस्प : एसी चलाया और खाना खाया, फिर कर ली घर में चोरी


धनबाद : सरायढेला के कोलाकुसमा स्थित मथुरा नगर निवासी विशाल कुमार के घर का ताला तोड़ बदमाश नकद व जेवरात समेत लाखों की संपत्ति ले उड़े। बदमाशों ने घर के तीन कमरों का ताला तोड़ दिया।

उसमें रखी तीन अलमारी तोड़ कर संपत्ति की चोरी कर ली। 

विशाल कुमार ने सरायढेला थाने में मामले की शिकायत की है।

पुलिस को दिए शिकायत में उन्होंने बताया कि 10 जून को वह अपनी मां का इलाज कराने दुर्गापुर गए थे। दुर्गापुर के बाद 12 जून को बेहतर इलाज के लिए उन्हें कोलकाता ले गया।

 इलाज के बाद 17 जून शनिवार की सुबह 9:30 बजे जब अपने घर वापस लौटे तो देखा कि घर के मुख्यद्वार का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाने पर देखा कि पूरा सामान बिखरा पड़ा है, अलमारी टूटा हुई है।

 उसमें रखे पत्नी के सारे जेवरात, जिसमें चार सोने के गले का सेट, पांच अंगूठी, दो सेट सोने का चूड़ी, तीन सेट पायल, वहीं मां के कमरे और अलमारी में रखे गले का सेट, दो सेट सोने का चूड़ी, 30 चांदी का सिक्का, मेरी अलमारी का भी ताला तोड़ एक सोने की चेन, दो सोने की अंगूठी और डेढ़ लाख रुपए नकद की चोरी कर ली। मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

एसी चलाकर चोरों ने दिया घटना को अंजाम

घर के ताले और आलमारी तोड़ने समेत पूरी वारदात को अंजाम देने में पूरी रात लग गए। गुरुवार की रात भीषण गर्मी होने के कारण चोरों ने पहले घर का एसी चला दिया। एसी की ठंडक में इत्मीनान से पूरा घर एक-एक कर खंगाल लिया। घरवाले शुक्रवार को लौटे तो देखा कि घर के दरवाजे और आलमारी का ताला तो टूटा है ही, एसी भी चालू है। बदमाशों नें फ्रीज में रखा खाना भी खाया।

dhanbad

Jun 18 2023, 13:44

बरवाअड्डा थाना के 3 जवान हुए चोटिल, स्थिति गंभीर; नर्सिंग होम में भर्ती

धनबाद : बरवाअड्डा थाना अंतर्गत शनिवार-रविवार की देर रात तीन पुलिसकर्मी को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए अस्पताल लाया गया।

 घटना के संबंध में मौके पर मौजूद पुलिस जवान कुछ भी बताने से इन्कार कर रही है। वही देर रात पुलिस के तीन जवान गंभीर रूप से चोटिल और फटी वर्दी में शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लाया गया।

dhanbad

Jun 18 2023, 13:42

पुराना बाजार में नगर निगम का चला अतिक्रमण हटाओ अभियान


धनबाद : पुराना बाजार में सड़क के किनारे नाला पर अतिक्रमण कर पक्के दुकान बना कर व्यवसाय कर रहे दुकानदारों के दुकानों पर नगर निगम का बुलडोजर चला।आपको बता दें कि बारिश की वजह से अक्सर धनबाद शहर में सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है जिसको लेकर निगम के द्वारा युद्ध स्तर पर सभी नालों की साफ - सफाई करायी जा रही है।

इसी क्रम में आज पुराना बाजार मुख्य सड़क किनारे नाले की सफाई को लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जिसमें एक दर्जन के करीब दुकानदार जोकि पक्का भवन निर्माण कर अपनी दुकान बनाकर व्यवसाय कर रहे थे,उन्हें हटाया गया है। वहीं दुकानदारों की मानें तो नगर निगम का सहयोग उन्हें मिलता रहा है।नाला की सफाई को लेकर दुकान हटाया गया है।नाला के पीछे की जमीन दुकानदारों को आवंटन की गई थी पर मामला न्यायालय में चलने के कारण जमीन को खाली करना पड़ा है।

 जिसके वजह से लोगों ने नाले को अपनी दुकान बना ली थी।सभी दुकानदार स्वेक्षा से अपनी दुकान हटाने में नगर निगम का मदद भी कर रहे हैं।

dhanbad

Jun 17 2023, 16:33

धनबाद: कल रविवार को सुबह सात बजे से रात 8 बजे तक लायंस क्लब ऑफ गोविन्दपुर द्वारा किये गये एक दिवसीय कई कार्यक्रम आयोजित


धनबाद: कल लायंस क्लब ऑफ़ गोविंदपुर द्वारा दिन भर का एक दिवसीय कई कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं।इस संबंध में लायंस क्लब ऑफ गोविन्दपुर के अध्यक्ष रोशन अग्रवाल ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया की यह कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम होगा जिसमें सभी सदस्य अलग अलग कार्यक्रम में उपस्थित होंगे।

उन्होंने कार्यक्रम का जो सर्कुलर जारी किया है उसके अनुसार 

दिनांक 18/06/2023 (रविवार )को लायंस क्लब ऑफ़ गोविंदपुर का कार्यक्रम सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएगा जिसका शिड्यूल इस प्रकार है:-

1:- सुबह 7 बजे से 8.30 बजे तक मैडिटेशन कार्यक्रम होगा जिसमें नेपाल के बिख्यात ट्रैनर सी ए अंकिता मोहपाल द्वारा होटल मधुबन गोविंदपुर में करवाया जायेगा! जिसमे स्वास्थ्य से संबंधित कई जानकारी भी दी जाएगी।

2 :- सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक अग्रसेन भवन गोविंदपुर में रक्तदान शिविर लगवाया जायेगा

3:- शाम 6 बजे से शाम 7 बजे तक होटल मधुबन गोविंदपुर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा, जिसमें मैट्रिक एवं इंटर में अच्छे अंक लाने वाले बच्चों को सम्मानित किया जायेगा

4:- शाम 7 बजे से क्लब का वर्ष 2022-23 का अवार्ड बितरण कार्यक्रम अध्यक्ष द्वारा सदस्यों के बीच किया जायेगा!

उन्होंने सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रहें