11 जुलाई को धनबाद होते हुए वैष्णो देवी के लिए चलेगी भारत गौरव ट्रेन
धनबाद । वैष्णाे देवी के दर्शन के साथ उत्तर भारत की यात्रा के लिए भारत गाैरव ट्रेन चलाई जाएगी आईआरसीटीसी की तरफ से देखाे अपना देश के तहत वैष्णाे देवी के दर्शन के साथ उत्तर भारत की यात्रा के लिए भारत गाैरव ट्रेन चलाई जाएगी यह 11 अगस्त काे काेलकाता से खुलेगी और धनबाद होते हुए उत्तर भारत के विभिन्न तीर्थ स्थलाें का भ्रमण कराती हुई 21 अगस्त काे काेलकाता लाैटेगी
रवानगी में यह विशेष ट्रेन खड़गपुर, मिदनापुर, बाकुड़ा, पुरुलिया, रांची, बाेकाराे स्टील सिटी, धनबाद, हजारीबाग राेड, काेडरमा, गया, सासाराम, डीडीयू स्टेशनाें पर रुकेगी फिर यात्रियाें काे हरिद्वार, ऋषिकेश, कटरा स्थित माता वैष्णाे देवी, अमृतसर, आगरा, मथुरा, वृंदावन, अयोघ्या का भ्रमण-दर्शन करा वापसी करेगी!
यह पूरी यात्रा 10 दिनाें और 11 राताें की हाेगी आईआरसीटीसी की बेबसाइट या इसके अधिकृत एजेंट से बुकिंग कराई जा सकती है आईआरसीटीसी के प्रतिनिधियों ने शनिवार काे मीडिया से बातचीत में ये जानकारियां दीं!
इस विशेष ट्रेन में तीन श्रेणियां हैं -
इकाेनाॅमी, स्टैंडर्ड और कम्फर्ट इकाेनाॅमी में स्लीपर श्रेणी का किराया प्रति व्यक्ति 17,700 रुपए, स्टैंडर्ड में थर्ड एसी का किराया 27,400 रुपए और कम्फर्ट श्रेणी के तहत थर्ड एसी में 30,300 रुपए है किराए में शुद्ध शाकाहारी भाेजन और नाश्ते साथ एसी और नाॅन-एसी हाेटलाें में ठहरने, तीर्थ-पर्यटन स्थलाें तक जाने-आने का खर्च भी शामिल है माैके पर प्रवीण कुमार, निखिल प्रसाद, अजीजुर्रहमान थे!
Jun 19 2023, 20:04