कथित खतियानी नेता जयराम महतो ने चुनाव में उतरने का दिया संकेत,धनबाद के बलियापुर में आयोजित उनके जनसभा में उमड़ी कुर्मी समुदाय की भीड़
धनबाद : धनबाद शहर से तकरीबन 30 किलोमीटर दूर बलियापुर हवाई पट्टी के बिनोद धाम में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति की पहली जनसभा आयोजित हुई है.जिसमे हज़ारो लोग पहुचे.पारा 44 डिग्री में भी लोगो की ऐसी भीड़ जुटेगी.किसी ने कल्पना तक नहीं की थी.इस प्रथम महाधिवेशन में भागा लेने के लिए धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, हजारीबाग, सरायकेला खरसावां के कुर्मी समुदाय के साथ अन्य ग्रामीण लोग शामिल हुए.
हजारों की संख्या पुरुष व महिला उपस्थित हुए.इस अवसर पर झारखंड खतियानी भाषा संघर्ष समिति के राजनीतिक , सामाजिक मुद्दा और एजेंडा पर विस्तृत चर्चा की गई,जहां झारखंड खतियानी युवा नेता जयराम महतो ने अपने पार्टी के जनसभा में उमड़े भीड़ को जनता का प्यार और समर्थन बताया और कहा कि झारखंड को औपनिवेशिक गुलाम से मुक्ति के लिए हम लोगों ने संघर्ष का रास्ता चुना है.kकहा कि 23 वर्षो में भी झारखंड को उसका हक और अधिकार नहीं मिल पाया है.
झारखंड का नौकरी बेचा जा रहा है.लैंड बैंक और ऑनलाइन के नाम पर शोषित वंचित लोगो की जमीन छीनी जा रहीं है.अब हम लोग आगामी लोकसभा विधानसभा चुनाव में भी उतरेंगे.
भीड़ को संभालने के लिए समर्थकों के साथ नीचे आकर बैठे जयराम
सभा में 5000 कुर्सियां लगाई गई हैं। जबकि वहां पहुंचने वालों की संख्या 50,000 से ज्यादा हो गई है। इस वजह से भीड़ अनियंत्रित हो गई है और व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गया है। कार्यकर्ताओं की भीड़ देख जयराम खुद मंच से नीचे उतर आए और कार्यकर्ताओं को बैठने का इशारा कर खुद उनके साथ जमीन पर बैठ गए। अपने नेता को साथ बैठा देख कार्यकर्ताओं का उत्साह और बढ़ गया। तप रही जमीन पर कार्यकर्ता उनके साथ बैठ गए और सेल्फी का दौर शुरू हो गया।
Jun 19 2023, 20:02