*आजमगढ़ : फूलपुर सीओ ऑफिस में तैनात दिवान की हीट स्ट्रोक से मौत ,पुलिस लाइन में दी गयी सलामी*
आजमगढ़ । फूलपुर सी ओ कार्यालय मे तैनात हेड कांटेबल राम आसरे 48 वर्ष पुत्र दीपचंद यादव की सोमवार को हीट स्ट्रोक स्ट्रोक मौत हो गई । दो दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी ।
फूलपुर मे रविवार को क्षेत्राधिकारी कार्यालय में काम करते वक्त उनकी तबियत खराब हो गयी । निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। तबियत खराब होने की जानकारी हेड कांस्टेबल राम आसरे के परिजनों को दिया गया । हेड कांस्टेबल की हालत गम्भीर देख डाक्टरो ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया था।
सर सुंदर लाल अस्पताल वाराणसी पहुचने पर अस्पताल गेट पर ही मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही पुलिस विभाग मे शोक की लहर दौड़ गई।
हेड कांस्टेबल राम आसरे मूल रूप से बलिया जिले के थाना गन्डवार धनोती पुरा गाव के रहने वाले थे। उनकी तैनाती नवम्बर 2022 मे फूलपुर सीओ कार्यालय मे हेड कांस्टेबल के पद पर हुई थी। उनके दो लड़का और दो लड़की है ।
दोनो लड़कियो का बिवाह हो चुका है। रविवार की शाम तबियत खराब होने पर इलाज के लिए ताहिर ट्रामा सेन्टर फूलपुर मे भर्ती कराया गया । रविवार की तबियत बिगड़ती देख डाक्टरो ने रेफर कर दिया। वाराणसी अस्पताल गेट पर पहुचे ही थे की उनकी मौत हो गई ।
परिजन वहां से आज़मगढ़ पुलिस लाइन लेकर आये जहा उन्हे सलामी दी गई। फूलपुर पुलिस ने लिखा पढ़ी के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। फूलपुर क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार बर्मा का कहना है कि फूलपुर क्षेत्राधिकारी कार्यालय हेडकांस्टेबल राम आसरे यादव दिवान पद पर कार्यरत थे । हीट स्ट्रोक स्ट्रोक से उनकी तबियत खराब हो गयी । उनकी मौत बीएचयू अस्पताल में हुई है । फूलपुर कोतवाली से पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है ।
Jun 19 2023, 18:57