*कार की चपेट में आने से बाइक सवार व्यापारी की मौत ,पुत्र गम्भीर रूप से घायल*
फूलपुर ( आजमगढ़ )। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सुदनीपुर पेट्रोल पंप के पास रविवार को बाइक सवार व्यवसायी पिता - पुत्र को पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को फूलपुर ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान पिता ने दम तोड़ दिया। लाश को परिजनो के द्वारा पुलिस को बगैर सूचना दिए सुपुर्दे खाक कर दिया। पिता और पुत्र अपनी बाइक से शाहगंज दुकान पर जा रहे थे ।
पुलिस ने सलमान की तहरीर पर आज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
फूलपुर थाना क्षेत्र के चमावां गाव निवासी इस्लाम (63) पुत्र इशहाक अपने पुत्र अर्सलान ( 25) पुत्र इस्लाम रविवार को बाइक से शाहगंज दुकान पर जा रहे थे। बाइक मे तेल कम रहने के चलते सुदनीपुर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेकर जैसे ही मुख्य मार्ग पर इटकोहिया पहुचे पीछे से आ कार की टक्कर लगते ही जमीन पर गिर पड़े । लोगो दोनो को पास के ट्रामा सेंटर मे भर्ती कराया । जहा डाक्टरो ने इस्लाम की हालत गम्भीर देख हायर सेंटर के लिए भेज दिया । रास्ते मे ले जाते समय व्यापारी इस्लाम मौत हो गयी । लोगो ने पुलिस को सूचना दी। मौके से कार चालक को गिरफ्तार कर लिया।
मृतक के पुत्र सलमान की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है । शाहगंज में मृतक इस्लाम अपनी सौदर्य प्रसाधन की दुकान चलाता था । मृतक इस्लाम शाहगंज में सौंदर्य प्रसाधन के प्रमुख व्यापारी थे । अपने व्यवसाय के माध्यम से अपने परिवार की देख भाल करते थे ।
मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बिना पोस्टमार्टम के परिजनो ने शव को सुपुर्दे खाक कर दिया । मृतक के पास दो लड़का है। सलमान सबसे बड़ा है ,और अर्सलाम अस्पताल में भर्ती हैं ।
Jun 19 2023, 18:52