*सियार के हमले से मक्का की रखवाली कर रहा वृद्ध किसान की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती*
फर्रुखाबाद l खेत में खड़ी मक्का फसल की रखवाली कर रहे वृद्ध किसान पर सियार ने हमला बोल कर गंभीर रूप से घायल कर दिया l घायल किसान को परिजनों ने जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत में सुधार हो रहा है l
![]()
सियार के हमले में बृद्ध किसान रामआसरे उम्र 61 वर्ष पुत्र मताराम गंभीर रूप से घायल हो गया l आनन फानन में परिजनों ने घायल किसान को बाइक से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है l जिला अस्पताल में घायल किसान का उपचार शुरू होने के बाद उसकी हालत में सुधार हो रहा हैl
ग्राम आशा की मढैया निवासी किसान राम आसरे का घर से कुछ ही दूरी पर खेत है और उसमें मक्के की फसल खड़ी हुई है l
दोपहर करीब बारह बजे मक्के की फसल की रखवाली करते समय एक सियार ने हमला बोल दिया l खेत में लेटने के दौरान पीछे से आकर सियार ने हमला बोल कर छाती व दाएं पैर को अपना निशाना बनाया l हमले में किसान लहुलूहान हो गया l
किसी तरह से जान बचाकर बृद्ध किसान घर पहुंचा l घायल के भतीजे विजय व बहु मंजू किसान को बाइक से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जिला अस्पताल में घायल वृद्ध को भर्ती करने के बाद उपचार शुरू किया गया l
Jun 19 2023, 18:10