*तेज धमाके के साथ 25 केवीए का ट्रांसफार्मर फटा,कई झुलसे, मां -बेटे गंभीर*
फर्रुखाबाद l तेज धमाके के साथ 25 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर फटते ही उसमें से निकले गर्म तेल से मां बेटा सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए l आधी रात में हुए तेज धमाके से आसपास मोहल्ले के लोग नीद से जाग गए और घटना की हकीकत जानने के लिए घरों से बाहर निकले तो बिजली गुल हो चुकी थी l लोग अंधेर और गर्मी से व्याकुल हो रहे थे l आग लगने से आसपास के पेड़ पौधे तक जल गए l
![]()
अचानक बिजली गुल होने पर लोगो ने विद्युत व्यवस्था के बारे में जेई से कहा तो उन्होंने कहा कि शाम तक विद्युत व्यवस्था बहाल हो जाएगी। भीषण गर्मी में आमजन पसीने से लथपथ हो रहे थे l
ओवरलोड से नहीं तकनीकी खराबी से ट्रांसफार्मर मे आग लगने से फटा है l रात्रि 11:30 बजे के करीब बिजली चल रही थी। सतीस घर के पास रखा 25 केबीए का ट्रांसफार्मर अचानक धमाके के साथ फट गया। धमाके के साथ ही गांव की बिजली गुल हो गई l 25 केवी का ट्रांसफार्मर अचानक धमाके के साथ फटने से मोहल्ले के लोगों की नींद उड़ गई। घर के बाहर रूपा देवी पत्नी सतीश चंद्र और उनका छोटा पुत्र पुनीत के ऊपर अचानक ट्रांसफार्मर से निकले तेल की चपेट में आने से झुलस गए। जबकि सतीश चंद्र और पुत्री रुचि छत पर सो रहे थे। घटना के बाद ट्रांसफार्मर मे आग लग गई।
आग लगने से आसपास खड़े पेड़ पौधे तक जल गए।धमाका इतना तेज था कि लोगों की नींद तो उड़ गई और लोग भयभीत हो गए l घटना की सूचना पुलिस और विद्युत उप केंद्र शमसाबाद को दी। तेल से झुलसे घायलों को स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। शमशाबाद विद्युत उपकेंद्र के जेई नावेद ने कहा कि गांव मे 25 ,25 केवीए के दो ट्रांसफर लगे हैं एक ट्रांसफार्मर फटने की जानकारी मिली है l
Jun 19 2023, 16:10