dhanbad

Jun 19 2023, 10:02

कथित खतियानी नेता जयराम महतो ने चुनाव में उतरने का दिया संकेत,धनबाद के बलियापुर में आयोजित उनके जनसभा में उमड़ी कुर्मी समुदाय की भीड़


धनबाद : धनबाद शहर से तकरीबन 30 किलोमीटर दूर बलियापुर हवाई पट्टी के बिनोद धाम में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति की पहली जनसभा आयोजित हुई है.जिसमे हज़ारो लोग पहुचे.पारा 44 डिग्री में भी लोगो की ऐसी भीड़ जुटेगी.किसी ने कल्पना तक नहीं की थी.इस प्रथम महाधिवेशन में भागा लेने के लिए धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, हजारीबाग, सरायकेला खरसावां के कुर्मी समुदाय के साथ अन्य ग्रामीण लोग शामिल हुए.

 हजारों की संख्या पुरुष व महिला उपस्थित हुए.इस अवसर पर झारखंड खतियानी भाषा संघर्ष समिति के राजनीतिक , सामाजिक मुद्दा और एजेंडा पर विस्तृत चर्चा की गई,जहां झारखंड खतियानी युवा नेता जयराम महतो ने अपने पार्टी के जनसभा में उमड़े भीड़ को जनता का प्यार और समर्थन बताया और कहा कि झारखंड को औपनिवेशिक गुलाम से मुक्ति के लिए हम लोगों ने संघर्ष का रास्ता चुना है.kकहा कि 23 वर्षो में भी झारखंड को उसका हक और अधिकार नहीं मिल पाया है. 

झारखंड का नौकरी बेचा जा रहा है.लैंड बैंक और ऑनलाइन के नाम पर शोषित वंचित लोगो की जमीन छीनी जा रहीं है.अब हम लोग आगामी लोकसभा विधानसभा चुनाव में भी उतरेंगे.

भीड़ को संभालने के लिए समर्थकों के साथ नीचे आकर बैठे जयराम

सभा में 5000 कुर्सियां लगाई गई हैं। जबकि वहां पहुंचने वालों की संख्या 50,000 से ज्यादा हो गई है। इस वजह से भीड़ अनियंत्रित हो गई है और व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गया है। कार्यकर्ताओं की भीड़ देख जयराम खुद मंच से नीचे उतर आए और कार्यकर्ताओं को बैठने का इशारा कर खुद उनके साथ जमीन पर बैठ गए। अपने नेता को साथ बैठा देख कार्यकर्ताओं का उत्साह और बढ़ गया। तप रही जमीन पर कार्यकर्ता उनके साथ बैठ गए और सेल्फी का दौर शुरू हो गया।

dhanbad

Jun 19 2023, 09:59

फादर्स डे विशेष : गोविंदपुर में दो भाइयों ने अपने पिता की याद में लगा दी आदमकद प्रतिमा


धनबाद : गोविंदपुर प्रखंड में एक बेटे को अपने पिता के प्रति असीम प्यार दिखा. फादर्स डे के मौके पर उसने अपने पिता की याद में आदमकद प्रतिमा लगाकर उनके प्रति अनूठा प्रेम और श्रद्धा प्रदर्शित किया है। उनके पिता का निधन 6 नवंबर, 2020 को हुआ था.

भानु प्रताप फाउंडेशन ट्रस्ट की स्थापना

गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत खरनी ग्राम पंचायत के बाबूडीह ग्राम निवासी भाजपा नेता मोहन कुंभकार एवं उनके बड़े भाई आनंद प्रसाद ने अपने पिता जिला शिक्षा विभाग के अवकाश प्राप्त कर्मी भानु प्रताप कुंभकार की स्मृति में भानु प्रताप फाउंडेशन ट्रस्ट की स्थापना कर अपने गांव में अपनी जमीन पर उनकी विशाल आदमकद प्रतिमा स्थापित कर दी है.

dhanbad

Jun 18 2023, 13:57

दिलचस्प : एसी चलाया और खाना खाया, फिर कर ली घर में चोरी


धनबाद : सरायढेला के कोलाकुसमा स्थित मथुरा नगर निवासी विशाल कुमार के घर का ताला तोड़ बदमाश नकद व जेवरात समेत लाखों की संपत्ति ले उड़े। बदमाशों ने घर के तीन कमरों का ताला तोड़ दिया।

उसमें रखी तीन अलमारी तोड़ कर संपत्ति की चोरी कर ली। 

विशाल कुमार ने सरायढेला थाने में मामले की शिकायत की है।

पुलिस को दिए शिकायत में उन्होंने बताया कि 10 जून को वह अपनी मां का इलाज कराने दुर्गापुर गए थे। दुर्गापुर के बाद 12 जून को बेहतर इलाज के लिए उन्हें कोलकाता ले गया।

 इलाज के बाद 17 जून शनिवार की सुबह 9:30 बजे जब अपने घर वापस लौटे तो देखा कि घर के मुख्यद्वार का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाने पर देखा कि पूरा सामान बिखरा पड़ा है, अलमारी टूटा हुई है।

 उसमें रखे पत्नी के सारे जेवरात, जिसमें चार सोने के गले का सेट, पांच अंगूठी, दो सेट सोने का चूड़ी, तीन सेट पायल, वहीं मां के कमरे और अलमारी में रखे गले का सेट, दो सेट सोने का चूड़ी, 30 चांदी का सिक्का, मेरी अलमारी का भी ताला तोड़ एक सोने की चेन, दो सोने की अंगूठी और डेढ़ लाख रुपए नकद की चोरी कर ली। मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

एसी चलाकर चोरों ने दिया घटना को अंजाम

घर के ताले और आलमारी तोड़ने समेत पूरी वारदात को अंजाम देने में पूरी रात लग गए। गुरुवार की रात भीषण गर्मी होने के कारण चोरों ने पहले घर का एसी चला दिया। एसी की ठंडक में इत्मीनान से पूरा घर एक-एक कर खंगाल लिया। घरवाले शुक्रवार को लौटे तो देखा कि घर के दरवाजे और आलमारी का ताला तो टूटा है ही, एसी भी चालू है। बदमाशों नें फ्रीज में रखा खाना भी खाया।

dhanbad

Jun 18 2023, 13:44

बरवाअड्डा थाना के 3 जवान हुए चोटिल, स्थिति गंभीर; नर्सिंग होम में भर्ती

धनबाद : बरवाअड्डा थाना अंतर्गत शनिवार-रविवार की देर रात तीन पुलिसकर्मी को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए अस्पताल लाया गया।

 घटना के संबंध में मौके पर मौजूद पुलिस जवान कुछ भी बताने से इन्कार कर रही है। वही देर रात पुलिस के तीन जवान गंभीर रूप से चोटिल और फटी वर्दी में शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लाया गया।

dhanbad

Jun 18 2023, 13:42

पुराना बाजार में नगर निगम का चला अतिक्रमण हटाओ अभियान


धनबाद : पुराना बाजार में सड़क के किनारे नाला पर अतिक्रमण कर पक्के दुकान बना कर व्यवसाय कर रहे दुकानदारों के दुकानों पर नगर निगम का बुलडोजर चला।आपको बता दें कि बारिश की वजह से अक्सर धनबाद शहर में सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है जिसको लेकर निगम के द्वारा युद्ध स्तर पर सभी नालों की साफ - सफाई करायी जा रही है।

इसी क्रम में आज पुराना बाजार मुख्य सड़क किनारे नाले की सफाई को लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जिसमें एक दर्जन के करीब दुकानदार जोकि पक्का भवन निर्माण कर अपनी दुकान बनाकर व्यवसाय कर रहे थे,उन्हें हटाया गया है। वहीं दुकानदारों की मानें तो नगर निगम का सहयोग उन्हें मिलता रहा है।नाला की सफाई को लेकर दुकान हटाया गया है।नाला के पीछे की जमीन दुकानदारों को आवंटन की गई थी पर मामला न्यायालय में चलने के कारण जमीन को खाली करना पड़ा है।

 जिसके वजह से लोगों ने नाले को अपनी दुकान बना ली थी।सभी दुकानदार स्वेक्षा से अपनी दुकान हटाने में नगर निगम का मदद भी कर रहे हैं।

dhanbad

Jun 17 2023, 16:33

धनबाद: कल रविवार को सुबह सात बजे से रात 8 बजे तक लायंस क्लब ऑफ गोविन्दपुर द्वारा किये गये एक दिवसीय कई कार्यक्रम आयोजित


धनबाद: कल लायंस क्लब ऑफ़ गोविंदपुर द्वारा दिन भर का एक दिवसीय कई कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं।इस संबंध में लायंस क्लब ऑफ गोविन्दपुर के अध्यक्ष रोशन अग्रवाल ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया की यह कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम होगा जिसमें सभी सदस्य अलग अलग कार्यक्रम में उपस्थित होंगे।

उन्होंने कार्यक्रम का जो सर्कुलर जारी किया है उसके अनुसार 

दिनांक 18/06/2023 (रविवार )को लायंस क्लब ऑफ़ गोविंदपुर का कार्यक्रम सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएगा जिसका शिड्यूल इस प्रकार है:-

1:- सुबह 7 बजे से 8.30 बजे तक मैडिटेशन कार्यक्रम होगा जिसमें नेपाल के बिख्यात ट्रैनर सी ए अंकिता मोहपाल द्वारा होटल मधुबन गोविंदपुर में करवाया जायेगा! जिसमे स्वास्थ्य से संबंधित कई जानकारी भी दी जाएगी।

2 :- सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक अग्रसेन भवन गोविंदपुर में रक्तदान शिविर लगवाया जायेगा

3:- शाम 6 बजे से शाम 7 बजे तक होटल मधुबन गोविंदपुर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा, जिसमें मैट्रिक एवं इंटर में अच्छे अंक लाने वाले बच्चों को सम्मानित किया जायेगा

4:- शाम 7 बजे से क्लब का वर्ष 2022-23 का अवार्ड बितरण कार्यक्रम अध्यक्ष द्वारा सदस्यों के बीच किया जायेगा!

उन्होंने सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रहें

dhanbad

Jun 16 2023, 10:46

इतिहास बन गया देश का पहला धनबाद का डायमंड क्रासिंग, अब तो केवल बचा है अवशेष

 

धनबाद : अंग्रेजों के जमाने का धनबाद में देश का पहला डायमंड क्रॉसिंग अब इतिहास के पन्नों में अंकित हो गया है. इसके कुछ अवशेष धनबाद में है. जबकि बाकी हटा लिया गया है. यह डायमंड क्रॉसिंग धनबाद के गौरव से जुड़ा हुआ था और लोग बड़े गर्व से कहते थे कि डायमंड क्रॉसिंग हमारे धनबाद में है. बुजुर्ग लोग बताते हैं कि दूसरे शहर में रहने वाले सगे- संबंधी जब धनबाद आते थे तो एक बार डायमंड क्रॉसिंग देखने जरूर जाते थे. 

कम जगह में क्रॉसिंग बनाकर चलाई जाती थी ट्रेनें

उन लोगों की इच्छा होती थी कि आखिर इसका नाम डायमंड क्रॉसिंग क्यों पड़ा.आपको बता दें कि कम जगह में क्रॉसिंग (एनएफ) बनाकर चारों तरफ के ट्रेनों की आवाजाही करने के लिए अंग्रेजों ने यह व्यवस्था बनाई थी. उस समय ना रेल लाइनें इतनी अधिक थी और ना रेल पर यात्रियों का इतना बोझ था. धीरे धीरे लाइने बढ़ती गई ,अलग-अलग रूट के लिए अलग-अलग लाइन हो गई, उसके बाद डायमंड क्रॉसिंग का औचित्य समाप्त होने लगा. फिर इसे वहां से हटा लिया गया. अब फिर एक बार यह मांग उठने लगी है कि जिस जगह पर डायमंड क्रॉसिंग था ,उस जगह की घेराबंदी कर उसका नामकरण कर दिया जाये. जिससे वह यादगार बन जाए और देखने जाने वाले वहां जाकर देख सके कि हमारा डाइमंड क्रासिंग कैसा था. 

क्या कहते है धनबाद के लोग

समाजसेवी मोहित ने कहा कि एक समय का वह डायमंड क्रॉसिंग धनबाद का केंद्र बिंदु था. सर्किल के रूप में आकार था, हम लोग उस समय कॉलेज लाइफ में थे ,देखने जाते थे. उन्होंने रेलवे और प्रशासन से मांग की कि संयुक्त रुप से बैठक कर उस जगह को यादगार बना दिया जाए, वहीं अजय कुमार कहते हैं कि धनबाद में डायमंड क्रॉसिंग का होना बहुत बड़ी बात थी. लोग सोचते थे कि आखिर डायमंड क्रॉसिंग होता क्या है लेकिन जब जाकर देखते थे तो उन्हें पता चलता था कि कम जगह में अधिक से अधिक ट्रेनों की आवाजाही कैसे हो सकती थी. इसकी व्यवस्था की गई है, धनबाद में देश का पहला डायमंड क्रॉसिंग था जिसे धरोहर के रूप में इसे पहचान मिलनी चाहिए.

dhanbad

Jun 16 2023, 10:45

धनबाद: झरिया का यह इलाका कभी भी हो सकता जमींदोज, जमीन और घरों में आईं दरारें,मिट सकता है लोगों के आशियाना का अस्तित्व


धनबाद:: जिले में कोयला उत्पादन करने वाली बीसीसीएल

और उसके अधीन चलने वाली आउटसोर्सिंग कंपनियों के कारण हजारों लोगों की जिंदगी खतरे में है. अगर समय रहते बीसीसीएल गंभीर नहीं हुई तो किसी भी दिन एक बड़ा हादसा हो सकता है. तस्वीरें ऐसी हैं कि इसे देख कर किसी को भी विचलित कर दे. दीवारों में बड़ी बड़ी दरारें आ गईं हैं और जमीन फट गई है.

घरों में आने लगी दरार, घर छोड़ भागे लोग

झरिया बीसीसीएल पूर्वी झरिया क्षेत्र भौरा के 12 नंबर के लोगों को डर के साए में जीने को विवश हैं, क्योंकि भौरा देव प्रभा आउटसोर्सिंग खदान में लगातार हो रही हैवी ब्लास्टिंग के चलते आस पास रहने वाले लोगों घर और पास का ही एक स्कूल जमींदोज होने की कगार पर हैं.

घरों और स्कूल में बड़ी बड़ी दरारें पड़ गईं हैं, कहीं-कहीं तो फर्श भी फट गया है. इन सब के बीच स्कूल में बच्चे डर के साये में पढ़ाई करते हैं. स्कूल परिसर के बाहर आने जाने वाले रास्ते की जमीन भी फट गई है. यानी घर से लेकर स्कूल तक कही भी बच्चे सुरक्षित नहीं हैं.

यहां रहने वाले लोगों ने का आरोप है कि लगातार हैवी ब्लास्टिंग के कारण उनके घरों में दरार आ गई हैं, इसे लेकर उन्होंने कई बार प्रशासन से गुहार भी लगाई लेकिन नतीजा सिफर ही रहा है.

dhanbad

Jun 16 2023, 10:39

बोकारो का एक कुआं बना चर्चा का विषय, दूर-दूर से लोग आते हैं देखने, जानिए क्या है वजह...?

  


बोकारो : कसमार प्रखंड के मंजूरा में एक कुआं कौतूहल का विषय बना हुआ है. वजह यह है कि इसके पानी का रंग दूधिया है. स्थानीय ग्रामीणों ने तो इसे दूधिया कुआं का उपनाम तक दे दिया है.

इस कुएं के बारे में सुनकर प्रायः दिन लोग इसे देखने आते हैं. यह कुआं मंजूरा के सोखाडीह स्थित ऊपर टोला में प्रफुल्ल महतो की जमीन पर इनके घर से कुछ फीट की दूरी पर अवस्थित है. 2017 में मनरेगा के तहत इसका निर्माण हुआ है. 

प्रफुल्ल महतो ने बताया कि कुआं की खुदाई के दौरान दूधिया रंग का पानी देखकर हर किसी को अजीब लगा, क्योंकि सामान्य तौर पर किसी कुआं का पानी इस प्रकार नहीं देखा गया है. 

महतो के अनुसार, प्रारंभ में इसके पानी के उपयोग को लेकर थोड़ा संकोच था, लेकिन, जब इसका सेवन किया गया तो वह सामान्य कुओं के पानी जैसा ही लगा. बताया गया कि इस कुआं से करीब 50 फीट दूर भागीरथ महतो की जमीन पर निर्मित कुएं के पानी का रंग भी हल्का दूधिया है. इसका निर्माण भी मनरेगा के तहत 2020-21 में हुआ है. 

जबकि, इसके आसपास या गांव के अन्य सभी कुंओं के पानी का रंग बिल्कुल सामान्य है. प्रफुल्ल महतो ने बताया कि 2017 से पहले उनके परिवार के लोग घर से थोड़ी दूर खेत के किनारे स्वनिर्मित एक छोटे-से कुएं का पानी पीते थे. उस कुएं का पानी भी सामान्य है.

फ्लोराइड हो सकती है वजह

लुगुबुरू पर रिसर्च कर चुके पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर निवासी आइआइटी की वैज्ञानिक सुगाता सिन्हा के अनुसार, कुआं के पानी का दूधिया रंग की वास्तविक वजह उसके सैंपल की जांच से ही सामने आ सकती है. लेकिन तसवीर और वीडियो के आधार पर प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होटा है कि इस कुएं के पानी का रंग फ्लोराइड की वजह से दूधिया हो सकता है.

 फ्लोराइड एक मिनरल है. पानी और मिट्टी में विभिन्न स्तरों पर यह मौजूद होता है. संभव है कि उस कुएं के निचले हिस्से में उससे सटा या अगल-बगल में फ्लोराइड के मिनरल उपलब्ध होंगे, जिससे घुलकर दूधिया पानी कुआं में संग्रह हो रहा होगा.

चीनी मिट्टी भी हो सकती है वजह : ग्रामीण

इधर, स्थानीय ग्रामीणों व प्रफुल्ल महतो के परिजनों का मानना है कि पानी के दूधिया रंग की वजह चीनी मिट्टी भी हो सकती है. क्योंकि, इस क्षेत्र में कई जगहों पर चीनी मिट्टी प्रचुर मात्रा में है. संभव है कि इस कुएं के नीचे या अगल-बगल में चीनी मिट्टी की उपलब्धता है और उसी के चलते पानी का रंग दूधिया निकल रहा है.

2017 से निर्माण होने के बाद से ही परिवार के सारे सदस्य खाने-पीने और नहाने में इसी कुएं के पानी का उपयोग कर रहे हैं, लेकिन अभी-तक किसी के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ा है. हालांकि, शुरुआत में थोड़ी हिचक थी, पर अब इसका उपयोग सभी लोग बेहिचक करते हैं. शायद चीनी मिट्टी के चलते इस कुएं के पानी का रंग दूधिया है.

-प्रफुल्ल महतो, सोखाडीह (मंजूरा), कसमार

दिव्यांगता का हो सकता है खतरा : सिविल सर्जन

बोकारो के सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद के अनुसार, फ्लोराइडयुक्त पानी का अत्यधिक सेवन दिव्यांगता का कारण बन सकता है. अगर सचमुच में उस कुएं का पानी फ्लोराइड मिनरल की वजह से दूधिया निकल रहा है तो उसे फिल्टर करके ही सेवन करना चाहिए, अन्यथा दिव्यांगता का खतरा उत्पन्न हो सकता है.

dhanbad

Jun 15 2023, 17:47

कॉमरेड ए के राय को उनकी जयंती पर दी गयी श्रद्धाजली,बक्ताओं ने कहा- वे शोषित पीड़ित एवं मजदूरों के हितों के लिए समर्पित थे

धनबाद(सिन्दरी ): मार्क्सवादी समन्वय समिति सिंदरी की ओर गुरूवार को पीडीआईएल गेट के पास पूर्व सांसद ए के राय की जयंती को संघर्ष दिवस के रूप मे मनाया गया।

सर्वप्रथम कामरेड राय की चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

तदोपरांत जब तक सुरज चांद रहेगा राय आपका नाम रहेगा के नारे लगाए गए।

इस अवसर पर अम्बुज कुमार मंडल ने कहा ए के राय शोषितों पीडितों एवं मजदूरो के हक लिए संघर्षशील रहना ही उनका मकसद था।

सुरेश प्रसाद ने कहा कि ए के राय हक और अधिकार को प्राप्त करने के लिए संघर्ष को ही एक मात्र रास्ता चुने और वामपंथी ताकत ही दक्षिणपंथी ताकत को परास्त कर सकता है।

विकास कुमार ठाकुर, महालाल हासदा, सहदेव सिंह, बिरंची महतो, नयन दत्ता, गौतम प्रसाद ,नुनूलाल टुडू ,विमल रवानी, दिपक बनर्जी, रोहित महतो, दीपू होरो, अमर सिंह, दशरथ ठाकुर इत्यादि थे।